Noida: उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ की निवेश परियोजनाओं का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह 4.0 19 से 21 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित होने जा रहा है। इसी कड़ी में 19 फरवरी को जिला स्तर पर भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार कलेक्ट्रेट के सभागार में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
अधिकारी कर लें पूरी तैयारी
बैठक में डीएम ने कहा कि 19 से 21 फरवरी 2024 तक लखनऊ में आयोजित होने वाला ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 उत्तर प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसलिए अधिकारी 19 फरवरी को जनपद स्तर पर होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर अपनी सभी तैयारियां को युद्ध स्तर पर मानकों के अनुरूप पूर्ण कर लें। ताकि शासन की मंशा के अनुरूप ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित किया जा सके।
उद्योगपतियों के साथ जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाय
डीएम ने उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि 19 फरवरी को जनपद में आयोजित होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जनपद की तीनों विधानसभा में आयोजित की जाएगी। इसलिए वह संबंधित उप जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए कार्यक्रम के आयोजन हेतु स्थल का चिन्हांकन करते हुए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर लें। साथ ही प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रतिष्ठित उद्यमियों, संगठनों के प्रतिनिधियों तथा निवेश से संबंधित विभागों के अधिकारियों व जनता को भी आमंत्रित किया जाए।
लखनऊ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाय
डीएम ने कहा कि कार्यक्रम को इस तरह से आयोजित किया जाए कि लखनऊ में हो रहे आयोजन का सीधा प्रसारण भी देखा जा सके। इसके लिए लिंक आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। साथ ही जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जाए। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, उपयुक्त उद्योग अनिल कुमार तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments 0