Greater  Noida: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से दो गोकशी करने वाले बदमाश घायल हो गए। वहीं, दो बदमाशों को पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाने के साथ ही विधिक कार्रवाई की।

खटाना नहर के पास हुई मुठभेड़
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले जारचा थाना क्षेत्र में गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया था। इसको लेकर पुलिस की टीमें गठित की गई थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की मुखबिर गोकश आने वाले हैं। इसके बाद कोतवाली जारचा पुलिस, स्वाट टीम थाना दादरी पुलिस टीम द्वारा दादूपुर पुलिया से खटाना नहर के पास की चेकिंग कर रही थी।

भाग रहे दो बदमाशों को पीछा कर दबोचा
इसी बीच ईको कार में सवार संदिग्धों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो अरमान और ओवेश के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। वहीं,  पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था गिफ्तार करके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं,  सगीर और शहजाद को पुलिस ने कांबिग के दौरान गिरफ्तार किया।

चार तमंचा और नशीला इंजेक्शन बरामद
पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए चारों गोकशी करने वाले बदमाशो के कब्जे से चार तमंचे, घटना में प्रयुक्त इको कार और नशीले पदार्थ के इंजेक्शन बरामद हुए हैं। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि चारों शातिर किस्म के गौ तस्कर हैं. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है।