Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर में लगातार बदमाश लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. लेकिन पुलिस भी लगातार बदमाशों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त (लॉ एंड आर्डर) और पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया. जिसमें धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये हड़पने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.

करोड़ों की लूट का खुलासा

जानकारी के मुताबिक गोपाल गोयल दादरी मंडी में ही खल-चोकर का व्यापार का काम करते है. आरोप है कि 26 फरवरी यानी सोमवार को उनके नौकर केतन से होंडा चौक के पास थाना क्षेत्र बीटा-2 के अंतर्गत चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 01 करोड 15 लाख रूपये की लूट की गई. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। घटनास्थल का उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया. केतन जिसने अपने साथ लूट की घटना होना बताया था, पुलिस को तब शक हुआ, जब पीड़ित ही अपने बयान को लगातार बदलता दिखा। शक के आधार पर पुलिस ने जब गहनता के साथ पूछताछ की, तब केतन द्वारा लूट की झूठी सूचना देना बताया.

ऐसे रची थी साजिश

साथ ही कहा कि उसने अपने मामा गुड्डू के साथ मिलकर पैसे हड़पने की योजना बनाई थी. जिसके बाद तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना बीटा-2 ने अपनी टीम के साथ दबिश दी और धोखाधडी कर 01 करोड 15 लाख रूपये हड़पने वाले आरोपी केतन को ATS गोल चक्कर के पास गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके पास से हड़पे गए 99 हजार रूपये भी मौके से बरामद किये गये। आरोपी की निशादेही पर ग्राम समैता थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर से 01 करोड 6.5 लाख रूपये भी बरामद कर लिए हैं. आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।