Noida: मोबाइल छिनौती की घटना गौतमबुद्ध नगर में थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन बदमाश सूनसान जगहों से लोगों का मोबाइल छीनकर फरार हो जा रहे हैं। ताजा मामला सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-100 का है। जहां एक युवक से बाइक सवार दो बदमाश दिनदहाड़े बाइक छीनकर फरार हो गये।
वारदात CCTV में कैद
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक और युवती सड़क किनारे खड़े वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पीछे की तरफ से दो बाइक सवार बदमाश पहुंचते हैं और युवक का फोन छीनकर भाग जाते हैं। इस दौरान पीड़ित युवक ने दौड़ लगाकर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश भी की। लेकिन वो नाकाम रहा। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-39 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
Greater Noida: ख़बर मानवता को शर्मशार कर देने वाली है, सुनेंगे तो आप भी सोचकर हैरान हो जाएंगे कि क्या कोई महज इतनी सी बात पर किसी की जान ले सकता है क्या। वारदात कासना थाना क्षेत्र की है। जहां रास्ते में खड़े वाहन को हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दो दबंगों ने मिलकर युवक की रॉड और डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी। युवक को तब तक पीटा गया, जबतक वो अधमरा नहीं हो गया। जब युवक जमीन पर गिर गया, तो दोनों दबंग उसे मरा समझ जमीन पर छोड़कर चले गये।
क्या है पूरा मामला
वारदात 8 अक्टूबर की बताई जा रही है। कासना थाना क्षेत्र एक साइट 5 में ट्रांसपोर्ट की गाड़ी चालक राजेश ने सोमवार की रात्रि में अपनी गाड़ी को रास्ते मे खड़ा कर दिया । इसी दौरान दो युवक वहां आ गए । इन लोगों के बीच विवाद बढ़ता चला गया और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान इन तीनों लोगों में जमकर लात और घुसे चले और फिर रॉड से एक दूसरे पर हमला कर दिया। दोनों के द्वारा की गई मारपीट और हमले में राजेश गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसको नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उसके ज्यादा चोट आई थी। इस वजह से उसको दिल्ली रेफर कर दिया गया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गई। फिलहाल मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। वहीं एक नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो एनजीओ और छोटी-छोटी कंपनियों को फंड करने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस ने डीके गैंग के तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से 8 करोड़ 30 लाख रुपये की नकली नोटों की गड्डी और उनके ऊपर लगाए गए 500-500 सौ के 2 लाख 34 हजार 500 रुपये के असली नोट, लैपटॉप और नोटों के बंडल और गिनने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद की है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि मुख्य सरगना अभी फरार है।
जानकारी के मुताबिक दनकौर थाना पुलिस ने ठग विशाल चौहान,मोबिन खान और उपेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. ये सभी लखनऊ के प्रवेश कुमार उर्फ डीके गैंग के सदस्य हैं. पकड़े गए आरोपी गैर सरकारी संस्थान यानीके एनजीओ और छोटी-छोटी कंपनियों को मोटी रकम फंड करने के बहाने उनसे 10% का कमीशन पहले लेकर ठगी किया करते थे। दनकौर थाना पुलिस में चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर इन्हें गिरफ्तार किया है।
8 बॉक्स में भरे मिले नकली नोट
आरोपियों की निशानदेही पर 8 लोहे के बॉक्स जिसमें रखी 1650 500-500 के नोटों की नकली गड्डियां और उनके ऊपर नीचे लगे 500-500 के 469 असली नोट, लैपटॉप नोट गिनने और बंडल बनाने की मशीन बरामद की है। पकड़े गए आरोपी सभी पैसे को लखनऊ ले जा रहे थे। जिनको पुलिस में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथी पुलिस पता लगाने में जुटी है कि इस गैंग में कौन-कौन लोग शामिल है और अब तक कितने लोगों को यह अपना शिकार बन चुके हैं। इस गैंग का मुख्य सरगना अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
Noida: घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, चार मोबाइल और 32 सौ रुपये नगद बरामद किये गये हैं।
रेकी कर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम
सेक्टर 20 थाना पुलिस ने निठारी गांव के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीन आरोपी पहले घरों की रेकी करते थे, फिर उस घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संजू, साहिल और अल्ताफ के रूप में हुई है। तीनों दोस्त बताए जा रहे हैं।
Noida: नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को थाना फेस-1 में गोपनीय सूचना के आधार पर विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में 5 युवकों सहित दो युवतियां भी शामिल हैं।
विदेशी नागरिक को ऐसे बनाते थे अपना शिकार
पुलिस ने बताया कि ये लोग स्काइप सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हुए इन्टरनेट से कॉलिंग के माध्यम से विदेशी नागरिकों को अपना शिकार बनाते हैं। बात करते आरोपी IPTV नामक कंपनी का हवाला देकर 150 से 200 डालर में सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने की बात कहते थे। इसके बाद फोन में एक ऐप डाउनलोड कराकर विदेश नागरिकों से पैसे ऐठ लेते थे।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी ठगी के पैसे से अपना जीवन यापन करते हैं तथा अपने शौक पूरा करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में आशीष शर्मा, प्रखर मिश्रा, सचिन गौरव, विनेश पाल, स्वाती और सुरमला शामिल हैं। आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज सभी को जेल भेज दिया गया है। अभियुक्तों के पास से 09 डेस्कटॉप, 09 की-बोर्ड, 09 माउस, 09 सीपीयू, 09 हैडफोन, एक लैपटॉप और एक वाई-फाई राउटर बरामद किया है।
गौतमबुद्धनगर: दादरी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वांछित आरोपी संतराम को दादरी बाईपास से गिरफ्तार किया है। मुकदमें के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
चाकू से किया था हमला:
जिले की दादरी थाना पुलिस ने रविवार को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया। बता दें कि आरोपी ने पीड़ित के ऊपर चाकू से वार किया था। जिसके बाद पीड़ित ने शनिवार को दादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148 व 307 में मुकादमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Noida: नोएडा सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के में एक युवक का नग्न अवस्था में शव मिला है। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पत्थर से कूंच कर की गई हत्या:
बता दें युवक की पहचान धनेश के रूप में हुई है। जो सेक्टर-142 के सैदरा का रहने वाला था। जिसकी अज्ञात बदमाशों ने पत्थर से कूंच कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस को शक है कि युवक की हत्या कर शव को बैग में पैक कर फेंका गया है।
जांच में जुटी पुलिस:
सेक्टर-142 थाने के प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई ने रविवार को सूचना दी थी कि उसका बड़ा भाई धनेश कल रात से लापता है। उन्होंने ने बताया कि आज मृतक का शव मिला है और पीड़ित के द्वारा शंका जाहिर की गई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसके भाई की हत्या की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि जैसे पुलिस को सूचना मिली पुलिस के द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गठित कर सर्विलांस के माध्यम से शीघ्र ही घटना का अनावरण कर विधित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
Noida: नोएडा के फेस-3 थाने में रविवार देर रात दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी। जिससे युवक चोटिल हो गया। मामला फेस-3 थाने के क्लियो काउंटी सोसाइटी का है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दंबगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद में आरोपी मौके से जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
रुपये नही देने पर जान से मारने की दी धमकी:
बता दें पीड़ित युवक राजीव कुमार सोसाइटी का ही ड्राइवर है। वो पीड़ित का कहना है कि उसके साथ मारपीट करने वाले सारे लोग उसी सोसाइटी के रहने वाले हैं। पीड़ित ने लिखित शिकायत में बताया कि वह रविवार रात्रि करीब साढ़े 12 अपनी ड्यूटी खत्म करने वापस जा रहा था। तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने मुझे पकड़ लिया।
आगे उसने बताया कि बदमाश जान से मारने की नीयत से उसका गला दबा दिया और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। साथ ही बदमाशों ने 2 लाख रुपये की मांग करने लगे नही देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
Noida: पुलिस ने पैसे ट्रांसफर कर गबन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला बादलपुर थाने का है। पुलिस ने आरोपी के पास से 20 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को मारीपत तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दीपक के रुप में हुई है जो वर्तमान में ग्राम छपरौला के गौतमबुद्धनगर में रहता है। आरोपी की उम्र 25 साल बताई जा रही है।
शातिर है अपराधी:
बता दें अपराधी पीड़ित व्यक्ति की दुकान पर काम करता था। जहां अपराधी ने पीड़ित व्यक्ति के खाते से 2 लाख 12 हजार रुपये गबन कर लिए थे। इतना ही पीड़ित व्यक्ति द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसके भाई के साथ धक्कामुक्की भी की थी जिससे वादी के भाई का पैर भी फ्रैक्चर हो गया था।
Greater Noida: दादरी थाना पुलिस टीम ने बुधवार को नकली नमक और चाय को टाटा ब्रांड कंपनी के रेपर में भरकर बेचने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में गैर ब्रांडेड चाय और नमक जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के ऊपर धोखाधड़ी एवं कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया है.
भारी मात्रा में नकली माल बरामद:
थाना दादरी पुलिस ने टाटा कंपनी की विजिलेंस टीम ने बुधवार को नकली नमक और चाय को टाटा कंपनी की पैकिंग में बेचने वाले एक आरोपी को कब्जे में लिया है। आरोपी की पहचान दादरी के तरूण जैन उर्फ तन्नु के रूप में हुई है। जो दाररी के मस्जिद वाली गली में रहता है। आरोपी के कब्जे से टाटा टी प्रीमियम के 12 कट्टे (खुले), टाटा नमक के 45 कट्टे (सील), टाटा नमक के 10 कट्टे (खुले) और टाटा टी प्रीमियम की खाली पैकिंग वाली 1,490 पन्नी, टाटा नमक की खाली पैकिंग वाली 250 पन्नी, 1 मशीन सिलाई वाली, पैकेट सील करने वाली 1 मशीन, वेट करने वाली 1 मशीन और 1 टाटा ऐस गाड़ी बरामद हुई है।
ऐसे पहचाने असली और नकली को:
टाटा कंपनी के विजिलेंस टीम के मैनेजर अजय देशवाल ने मार्केट में नकली और असली की पहचान के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि असली टाटा नमक का रेपर नकली नमक के रेपर से पतला रहता है। असली नमक का पैकेट बिल्कुल सफेद रंग का होगा, जबकि नकली नमक हल्का पीला रंग दिखेगा। इसके साथ ही असली नमक छूने में पतला और नकली नमक, असली नमक से मोटे में होगा। असली नमक की पहचान पैकेट पर दिए बार कोड से भी पता कर सकते है। वहीं असली टाटा चाय पत्ती के बारे में उन्होंने बताया कि असली टाटा चाय की पैकिंग के बाहर बीच की लाइन सिल्वर दिखेगी और नकली पैकिंग में हरे रंग की लाइन में दिखेगी। इसके अलावा असली पैकेट पर दिए टाटा कंपनी के बार कोड के जरिए भी ग्राहक पहचान कर सकते है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024