Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लंबे समय से चल रहे रजिस्ट्री के मुद्दे पर आखिरकार बायर्स को बड़ी राहत मिली है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कैंप की शुरूआत करते हुए 1 मार्च शुक्रवार को सेक्टर-77 के एक्सप्रेस जेनिथ सोसाइटी में रहने वाले 50 बायर्स को रजिस्ट्री की फाइल सौंप दी गई है. जिसके बाद उनके चेहरे खुशी से खिल उठे यौर सभी ने सीएम योगी को धन्यवाद अदा किया.
जानें पूरा मामला
दरअसल, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पिछले काफी लंबे समय से बायर्स रजिस्ट्री का मुद्दा उठा रहे थे. उनका आरोप था कि काफी वक्त बीत गया है, लेकिन अब तक हमें हमारी रजिस्ट्री की फाइल नहीं मिली है. वहीं, इस मामले पर हाल ही में डीएम ने बैठक भी की थी. लेकिन जब इस समस्या का समाधान नोएडा अथॉरिटी नहीं निकाल पाई तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका रुख किया और कैंप लगाकर बायर्स को रजिस्ट्री फाइन देने के निर्देश जारी किए.
रजिस्ट्री कैंप की शुरूआत
इसी कड़ी में शुक्रवार को सेक्टर 77 के एक्सप्रेस जेनिथ सोसाइटी से रजिस्ट्री कैंप की शुरूआत की गई. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर आईआईडीसी मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे, जिन्होंने एक्सप्रेस जेनिथ सोसाइटी में रहने वाले 50 बायर्स को रजिस्ट्री की फाइल सौंपी. रजिस्ट्री की फाइल मिलते ही बायर्स में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और उन्होंने सीएम योगी को धन्यवाद अदा किया.
Comments 0