ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बड़ी पहल, साकीपुर और सैनी गांव के किसानों को जमीन की छह फीसदी पात्रता मुहैया कराने के लिए लगाए जाएंगे शिविर. लीज बैक सुविधा के आवेदन को भी मंजूर किया जाएगा.
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी निरंतर गौतमबुद्ध नगर के इस भू-भाग के विकास कार्यों के लिए स्थानीय किसानों से उनकी जमीन सरकारी मानकों के हिसाब से खरीद कर विकास के कामों में उपयोग करती है. इन कामों को शहर और प्रदेश की भविष्य की जरूरतों और उपयोगिता को ध्यान में रख कर किया जाता है. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने साकीपुर और सैनी गांव के किसानों को उचित मुआवजा देकर निर्धारित कार्यों को सुचारु रूप से कार्यान्वित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जमीन खरीदते वक्त किसानों को पूरी जमीन का छह फीसदी हिस्सा डेवलप करके किसानों के इस्तेमाल के लिए आरक्षित करती है.
साकीपुर और सैनी गांव में शिविर
डाढ़ा और सिरसा गांव में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शिविर लगाकर गांव के किसानों को उनके हक में आने वाले जमीन भूखंड की पात्रता सौंप दी है. अब आगे की इसी कड़ी में प्राधिकरण के अधिकारियों ने 8 और 9 फरवरी को साकीपुर और सैनी गांव में प्रशासनिक शिविर लगाकर किसानों को जमीन के कागज के साथ-साथ सही प्रकरणों में लीज बैंक की सुविधा देने के कार्य भी सुनिश्चित करेगी.
इस शिविर में प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, सीईओ एनजी रवि कुमार ने शिविर को सुबह 11 बजे से संचालित कर किसानों को पात्रता के कागजात के साथ उनकी आपत्तियों के निवारण के आदेश जारी किए है.
Comments 0