ग्रेटर नोएडा: Greater noida करोड़ों के चिटहेड़ा भूमि घोटाले Land mafia में दादरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे लेखपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लेखपाल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था, जिसे पुलिस ने जेवर से गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, साल 1997 में भूमाफिया यशपाल तोमर और उसके गैंग ने चिटहेड़ा गांव में एससी और पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखने वाले किसानों से जमीन के पट्टे हड़प लिये थे। आरोप है कि भूमाफिया ने ना सिर्फ किसानों के जमीन हड़पे बल्कि उनसे मारपीट और गाली गलौच भी की। साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई।
लेखपाल भी भूमाफिया के साथ था शामिल
साल 2023 के मार्च महीने में एक बड़ा भूमि घोटाला पुलिस के संज्ञान में आया था। आरोप है कि लेखपाल शीतला प्रसाद ने भूमाफिया यशपाल तोमर के साथ मिलकर करोड़ों रुपये का भूमि घोटाला किया था। आरोपी शीतला प्रसाद मूल रूप से भदोही जिले के शीतामढ़ी का रहने वाला है। चिटहेड़ा भूमि घोटाले में पुलिस ने कुल 8 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। तब से आरोपी शीतला प्रसाद फरार चल रहा था।
जांच में आरोप सही मिलने के बाद कार्रवाई
आरोप है कि भूमाफिया ने जमीन को हड़पकर उसे ऊंची कीमत पर बेंच दी थी। इस मामले में पीड़ित किसानों की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने पूरे मामले की जांच की थी। रिपोर्ट के आधार पर यशपाल तोमर और उसके गर्गों के खिलाफ दादरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में तत्कालीन पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने भूमि घोटाले में दर्ज मुकदमों की जांच के लिए एसआईटी SIT बनाई थी।
Noida: ब्रांडेंड कंपनी के नकली कपड़े बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने पीटर इंग्लैंड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के नकली कपड़े बेचते हुए दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को सेक्टर-15, पार्ट-1, गुडगांव स्थित जाँच अधिकारी एम/एस ब्राण्ड प्रोटेक्टर्स इण्डिया प्रा.लि. के जांच अधिकारी ने थाना सेक्टर-24 नोएडा में आकर सूचना दी कि नोएडा हॉट में एक व्यक्ति व उसकी पत्नी पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड की नकली कपड़ों की सेल कर रहे हैं.
240 पेंट और 4 नकली शर्ट बरामद
सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-24 पुलिस ने शिकायतकर्ता के साथ नोएडा हॉट जाकर सिद्धार्थ गाखर व उसकी पत्नी एकता को गिरफ्तार कर लिया. यह दोनों नोएडा हॉट में दुकान लगाकर पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड की नकली कपड़ों की सेल कर रहे थे. आरोपियों के कब्जे से पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड की 240 पेंट व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के 4 नकली शार्टस बरामद हुए हैं.
नकली कपड़ों को असली बताकर बेच रहे थे
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पीटर इग्लैंण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के नकली कपड़ों की सेल लगाकर असली कपड़ों के रूप मे बेच रहे थे. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत गौतमबुद्धनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की.
Noida: चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग को लेकर जहां पूरे देश में दुआओं और प्रार्थना का दौर जारी था। वहीं पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने भी चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए व्रत रखा और अपने घर में बने मंदिर में पूजा अर्चना की। बुधवार शाम 6:04 पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद सीमा हैदर ने परिवार के साथ मिलकर जश्न मनाया।
इसके बाद एक वीडियो जारी किया। वीडियो में सीमा हैदर कह रही है कि जय श्री राम आज उनका हिंदू देवी देवताओं पर और विश्वास बढ़ गया है । उन्होंने कहा, पीएम मोदी का सपना पूरा हुआ और देशवासियों को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई । सीमा ने कहा कि वह अपना व्रत खोलेंगी और भगवान को धन्यवाद कहूंगी।
बता दे की सीमा हैदर पाकिस्तान के कराची से अपने प्रेमी सचिन के पास चार बच्चों के साथ पहुंची हैं। नोएडा में सीमा अपने चार बच्चों के साथ सचिन मीणा के घर में रह रही हैं। इसके साथ ही भारत सरकार से पाकिस्तान ना भेजने की लगातार मांग कर रही हैं । फिलहाल सीमा को लेकर देश के एजेंसियां जांच पड़ताल कर रही है।
Greater Noida: पाकिस्तान से 4 बच्चों के साथ आई सीमा हैदर ने चंद्रयान 3 सफल लैंडिंग के लिए व्रत रखा था. अब सीमा हैदर ने एक और वीडियो जारी कर नया ऐलान किया है. वीडियो में सीमा कह रही हैं कि अब वह हर साल 23 अगस्त को चंद्रायन 3 की सफल लैंडिंग के उपलक्ष्य में व्रत रखेंगी. सीमा हैदर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पीएम मोदी का भाषण सुनकर प्रभावित हुई
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में सीमा हैदर ने कहा कि उनके वकील ने उससे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसरो के वैज्ञानिकों से मिलने पहुंचे हैं. इसके बाद उसने पीएम मोदी का भाषण टीवी पर देखा, जिससे सुनकर वह प्रभावित हुई. सीमा ने कहा कि सभी देवी-देवताओं ने मेरी प्रार्थना सुनी, इसलिए अब मैं हर साल 23 अगस्त को व्रत रहूंगी. वीडियो में सीमा हैदर कह रही है कि पीएम मोदी ने महिलाओं के बारे में जो कहा, वह बहुत अच्छा लगा. वीडियो के अंत में सीमा हैदर ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए.इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए सीमा ने रखा था व्रत
गौरतलब है कि सीमा हैदर ने चंद्रयान 3 सफल की लैंडिग के लिए व्रत रखने के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. वहीं शाम को चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
Yamuna city: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में भू-माफिया बेलगाम हैं। यहां पर मिट्टी के माफिया सेक्टरों से गड्ढों की खुदाई कर रहे हैं। आलम ये है कि भू माफिया सेक्टरों की जमीन को भी अपना निशाना बना रहे हैं। यहां बिना रोक टको गड्ढों की खुदाई जारी है। अब मामला सामने आने के बाद प्राधिकरण एक्शन में नजर आ रहा है।
भू-माफिया पर FIR के आदेश
भू-माफिया प्राधिकरण को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद यमुना प्राधिकरण के CEO डॉ. अरुण वीर सिंह ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। यमुना प्राधिकरण की जमीन पर हो रहे मिट्टी खनन में संबंधित विभाग के अधिकारियों को FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
कर्मचारियों पर मिली भगत के आरोप
भू खनन के चलते सेक्टरों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं। इस मामले में प्राधिकरण के कुछ कर्मचारियों पर मिली भगत के आरोप लगे हैं। फिलहाल FIR के आदेश के बाद भू-माफिया में हड़कंप मच गया है।
New Dellhi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव को लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में बड़ी राहत मिली है। तेजस्वी यादव, लालू यादव और राबड़ी देवी बुधववारर को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होकर जमानत लेने पहुंचे । लालू का परिवार विशेष सीबीआई जज गीतांजलि गोयल की कोर्ट में पेश हुए। राउज एवेन्यू कोर्ट ने 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर तीनों को जमानत दे दी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी।
गौरतलब है कि सीबीआई द्वारा 3 जुलाई को दाखिल की गई दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर 23 सितंबर को संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन जारी कर 4 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। कोर्ट ने तेजस्वी के अलावा लालू यादव और राबड़ी देवी सहितसभी 17 आरोपियों को भी समन जारी किया था।
उल्लेखनीय है कि 22 सितंबर को सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि केंद्र सरकार से मामले में आरोपपी रेलवे के तीन पूर्व अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मिल गई है। इससे पहले 12 सितंबर को जांच एजेंसी ने कोर्ट को पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की केंद्र सरकार से अनुमति मिलने की जानकारी दी थी। सीबीआइ ने तीन जुलाई को दायर दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के तत्कालीन जीएम, डब्ल्यूसीआर के दो सीपीओ सहित 17 लोगों को आरोपित बनाया है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर किसानों का धरना जारी है। आज किसानों के बीच किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत खुद ट्रैक्टर चलाकर किसानों के धरने के बीच पहुंचे।
प्राधिकरण और प्रशासन पर साधा निशाना
पिछले 13 दिनों से किसान ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर अपनी कई मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। किसानों का जोश और बढ़ गया, जब उनके बीच उनके नेता राकेश टिकैत पहुंचे। किसानों ने जोरशोर से राकेश टिकैत का स्वागत किया। जिसके बाद राकेश टिकैत ने प्राधिकरण और प्रशासन पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने प्राधिकरण पर कई आरोप लगाए। राकेश टिकैत ने कहा कि प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की बात नहीं सुन रहे हैं। लेकिन उनको किसानों की बात सुननी पड़ेगी।
जमीन पर पहले किसानों का हक- टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि प्राधिकरण के अफसर अपनी मनमानी कर रहे हैं। जबकि यहां की जमीन पर पहले किसानों का हक है, ना कि प्राधिकरण का। इसलिए प्रशासन और प्राधिकरण को किसानों की बात सुननी पड़ेगी।
'अफसर बैठकर सुने किसानों की मांग'
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की जमीन एयरपोर्ट में जा रही है। कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके पास अब जमीन नहीं बची। राकेश टिकैत बोले अधिकारियों के पास तो कई मकान हैं लेकिन जिनकी जमीन जा रही है, वो अब बेघर हो रहे हैं। ऐसे में कलेक्टर, कमिश्नर और प्राधिकरण के अफसरों को बैठकर किसानों की बात सुननी चाहिए। जिससे किसान परेशान ना हो।
Noida: बिग बॉस विजेता और यूट्यूबर एल्विश की रेव पार्टी में सांप और उसके जहर की सप्लाई का मामले में प्रतिदिन नया मोड़ आ रहा है। पुलिस रिमांड के दौरान राहुल की निशादेही पर बरामद दो कोबरा को वन विभाग ने मेडिकल परीक्षण के बाद जंगल में छोड़ दिया है। मेडिकल परीक्षण में खुलासा हुआ है कि अन्य सापों की तरह राहुल की निशानदेही पर फरीदाबाद के गांव से बरामद दोनों कोबरा की विष ग्रंथि भी निकाली गयी थी।
PFA ने गुरुग्राम कोर्ट में दाखिल की अर्जी
वहीं, नोएडा में FIR दर्ज कराने वाली संस्था PFA ने गुरुग्राम कोर्ट में भी अर्जी दाखिल की है। कोर्ट ने गुरुग्राम पुलिस से 2 सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। गौरलब है इससे पहले NGO ने वायरल वीडियो का संज्ञान देते हुए गुरुग्राम पुलिस से शिकायत की थी। जिसमें वायरल वीडियो की पहचान कर कार्रवाई की मांग गई थी। इस शिकायत की स्टेटस रिपोर्ट को लेकर NGO पीएफए ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है।
सेक्टर-126 कोतवाली पुलिस ने छह नामजद समेत दुबई की कंपनी के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
Noida: सेक्टर-127 स्थित नीदरलैंड की कंपनी से सॉफ्टवेयर चोरी का मामला सामने आया है। नीदरलैंड की कंपनी से 20 करोड़ का सॉफ्टवेयर चोरी हुआ है। चोरी करवाने का आरोप कंपनी के ही कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों पर हैं। जानकारी के मुताबिक किसी कर्मचारी ने सॉफ्टवेयर का सोर्स कोड अपने पास ले लिया और दुबई की एक कंपनी को दे दिया। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-126 पुलिस ने 6 आरोपियों समेत दुबई की कंपनी के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला
नीदरलैंड की कंपनी सोलुलेवर बीवी की ईकाई नोएडा के सेक्टर-127 में है। कंपनी के ग्राहक देश के अलग-अलग हिस्सों हैं। ये कंपनी सॉफ्टवेयर बनाती है। सॉफ्टवेयर बनाने के लिए कंपनी के इंजीनियर सोर्स कोड बनाते हैं। यह सोर्स कोड सॉफ्टवेयर का हिस्सा होता है। इसके बिना कोई भी शख्स इस तरह का सोर्स कोड नहीं बना सकता है। ये सोर्स कोड कंपनी की संपत्ति है। इसको बनाने में करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
Bulandshahr: झांरखंड एक्सप्रेस की यात्रियों की सांसे उस वक्त थम गई, जब ट्रेन पटरी के टूटे हिस्से से टकरा गई। गनीमत रही कि झांरखंड एक्सप्रेस डिरेल नहीं हुई और बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया। बुलंदशहर में पिछले 72 घंटों में दूसरी बार ट्रेन पटरी के टूटे हिस्से से टकरा गई।
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर 12818 झारखंड एक्सप्रेस दिल्ली से बिहार से जा रही थी। इसी दौरान सिकंदरपुर रेलवे स्टेशन के पास झारखंड एक्सप्रेस ट्रैक के पास रखे पटरी के टुकड़े से टकरा गई। जिससे स्लीपर के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के तुरंत बाद ट्रेन के ड्राइवर ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची आरपीएफ और पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें बीते 6 दिसंबर की रात खुर्जा जंक्शन के पास इस तरह का पहला हादसा सामने आया था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024