सेक्टर-126 कोतवाली पुलिस ने छह नामजद समेत दुबई की कंपनी के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Noida: सेक्टर-127 स्थित नीदरलैंड की कंपनी से सॉफ्टवेयर चोरी का मामला सामने आया है। नीदरलैंड की कंपनी से 20 करोड़ का सॉफ्टवेयर चोरी हुआ है। चोरी करवाने का आरोप कंपनी के ही कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों पर हैं। जानकारी के मुताबिक किसी कर्मचारी ने सॉफ्टवेयर का सोर्स कोड अपने पास ले लिया और दुबई की एक कंपनी को दे दिया। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-126 पुलिस ने 6 आरोपियों समेत दुबई की कंपनी के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला

नीदरलैंड की कंपनी सोलुलेवर बीवी की ईकाई नोएडा के सेक्टर-127 में है। कंपनी के ग्राहक देश के अलग-अलग हिस्सों हैं। ये कंपनी सॉफ्टवेयर बनाती है। सॉफ्टवेयर बनाने के लिए कंपनी के इंजीनियर सोर्स कोड बनाते हैं। यह सोर्स कोड सॉफ्टवेयर का हिस्सा होता है। इसके बिना कोई भी शख्स इस तरह का सोर्स कोड नहीं बना सकता है। ये सोर्स कोड कंपनी की संपत्ति है। इसको बनाने में करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।