प्रेम जाल में फंसाकर नर्स का अश्लील वीडियो बनाया, पत्नी के साथ मिलकर किया ब्लैकमेल

Noida: शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल की नर्स का अश्लील वीडियो वायरल करने और ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पति-पत्नी के खिलाफ थाना सेक्टर 24 में केस दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

थाना सेक्टर 24 पुलिस को दी गई शिकायत में नर्स ने बताया कि रिश्ते में उसकी बहन का देवर लगने वाला सौरभ गुप्ता ने अपनी पत्नी शेफाली के साथ मिलकर योजना के तहत उसकी अश्लील तस्वीरें खींचकर ब्लैकमेल कर रहे हैं।

अस्पताल में भर्ती रहते हुए आरोपियों ने बढाई नजदीकी


पीड़िता ने पुलिस के बताया कि सौरभ सीआईएफ में है और उसका एक लीवर खराब हो गया था। शैफाली ने सौरव को अपना लवर डाउनलोड किया था। इस दौरान दोनों पति-पत्नी उसके अस्पताल में भर्ती थे।
पीड़िता नर्स के मुताबिक इस दौरान सौरभ और शेफाली ने नजदीकी बढ़ाते हुए अपने जाल में फंसा लिया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सौरभ अपने घर बुलाता और प्रेम जाल में फंसा लिया। इसमें शैफाली ने भी सौरभ का साथ दिया।

आरोपी ने बनाया शादी का दबाव, जान देने की धमकी दी
इसके बाद सौरभ ने नर्स से शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा धाम के लिए अगर शादी नहीं की तो जान दे देगा। इस पर पीड़िता ने दोनों से संबंध खत्म कर लिए। इसके बावजूद सौरभ ने एक दिन वीडियो कॉल करके चौथी मंजिल से कूदने की धमकी दी। जिस पर पीड़िता नर्स सौरभ और शेफाली से मिलने उनके घर गई जहां दोनों ने माफी मांगी।

नहाते समय बनाया वीडियो


पीड़िता नर्स के मुताबिक सौरभ ने उसके नहाते हुए वीडियो और फोटो बना लिया इसके जरिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही बात न करने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी। कुछ दिन बाद सौरभ ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो वायरल भी कर दिए।

By Super Admin | September 10, 2023 | 0 Comments

ये कैसी ममता? जन्म के बाद बच्चे को नाले में फेंका, चूहों ने कुतर डाला

Greater Noida: नोएडा में मानवता को झकझोर कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक निर्दयी मां ने नवजात बच्चे को नाले में फेंक दिया दिया। बच्चे को रोता देेेख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

6 दिन पहले हुआ था बच्चे का जन्म


जानकारी के अनुसार थाना फेज 3 क्षेत्र के सेक्टर 66 के पास एक नाले में शनिवार को बच्चे को रोता देख भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस बच्चे को नाले से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कई घंटे इलाज के बाद डॉक्टर ने स्थिति खतरे से बाहर बताई है। पुलिस के अनुसार बच्चे का जन्म 5 से 6 दिन पहले हुआ था।

चूहों ने पैर की एक अंगुली किया अलग

थाना फेज 3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि बच्चे को नाले में चूूहे ने कुुुुतर दिया था, जिससे वह रो रहा था। चूहे ने बच्चे के होंठ कुतर दिए थे। इसके साथ ही चूहों ने बच्चे के एक पैर की एक उंगली कुतरकर अलग कर दिया था।

डॉक्टर ने 8 घंटे तक बच्चों को आईसीयू में रखा

पुलिस ने बच्चे को नाले से निकाल कर कैलाश सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल सेक्टर 71 में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने करीब 8 घंटे तक बच्चे को आईसीयू में रखा। थाना प्रभारी निरीक्षक में बताया कि फिलहाल जहां बच्चा मिला है, वह झुग्गी बस्ती के पास है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। बच्चे की देखरेख की जिम्मेदारी के लिए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सूचना दे दी गई है।

By Super Admin | September 17, 2023 | 0 Comments

महज तीन हजार के लिए पार कर दी सारी हदें, लहसुन व्यापारी को बाजार में नंगा घुमाया

Noida: फेस-2 थाना क्षेत्र स्थित फल मंडी में मानवता को शर्मसार कर देने घटना सामने आई है। यहां पर एक व्यापारी को सिर्फ इसलिए बाजार में नंगा घुमाया गया, क्योंकि उसने साथी व्यापारी से लिए उधार को चुकता करने में असमर्थ था। जिसका वीडियो भी अब वायरल हो चुका है।

नंगा घुमाकर की पिटाई

जानकारी के मुताबिक मंडी में ही दुकान लगाने वाले एक लहसुन व्यापारी ने अपने साथी सब्जी व्यवसाई से तीन हजार रुपये उधार लिए थे। जिसे वो समय पर नहीं चुका पाया तो आरोपी ने ना सिर्फ उसके साथ मारपीट की, बल्कि उसे बाजार में नंगाकर के भी घुमाया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना के सामने आने के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई है। फेस- टू थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Super Admin | September 19, 2023 | 0 Comments

13 वर्षीय किशोरी के साथ पड़ोसी ने होटल में ले जाकर किया रेप


Greater Noida: बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, जिस होटल में किशोरी से रेप किया गया, उसके संचालक पर पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


जानकारी के मुताबिक बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवक ने 13 वर्षीय नाबालिग को ओयो होटल में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया है।

ओयो होटल में ले जाकर किया रेप


बता दें कि मूल रूप से अलीगढ़ निवासी एक परिवार दादरी क्षेत्र के एक गांव में किराए पर रह रहा है। यहां पड़ोस में रहने वाला ऋतिक परिवार की 13 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर कर पास ही स्थित ओयो होटल में ले गया। यहां किशोरी से दुष्कर्म किया। घर पहुंचकर किशोरी ने परिजनों को जानकारी दी।

होटल संचालक पर भी होगी कार्रवाई


इसके बाद परिजन किशोरी को लेकर कोतवाली बादलपुर पहुंचे और शिकायत की। इस पर पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस होटल संचालक पर कार्रवाई के होटल रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।

By Super Admin | October 12, 2023 | 0 Comments

नोएडा और ग्रेनो में कंपनियां देंगी युवाओं को डेढ़ लाख नौकरियां, 60 हजार करोड़ हुआ निवेश


Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जल्द ही नौकरियों की बहार आएगी। इन दोनों शहरों का उत्तर प्रदेश के विकास में अहम योगदान है। इन दोनों शहर में कंपनियां बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा कर रही हैं। ये कंपनियां अगले पांच साल में 60 हजार करोड़ निवेश कर 1.5 लाख नई नौकरियों के अवसर पैदा करेंगी। गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में फरवरी में ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी के लिए नोएडा को 90 हजार करोड़ का टारगेट मिला था। इसमें नोएडा ने 60 हजार करोड़ का लक्ष्य हासिल कर लिया। नोएडा से 93 कंपनियां ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी में भाग लेंगी। इन कंपनियों का दायित्व है कि पांच साल में निर्माण करेंगी और करीब 1।5 लाख का रोजगार देंगी।

90 हजार करोड़ के प्रस्ताव


बता दें कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नोएडा नए सेक्टर विकसित हो रहे हैं। इसके तहत न्यू नोएडा का मास्टर प्लान बन गया है लेकिन अभी आपत्ति और सुझाव के लिए लटका है। आपत्तियों के निपटारा के बाद मास्टर प्लान के अनुसार काम शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि फरवरी में इन्वेस्टर समिट के दौरान प्राधिकरण के साथ करीब 97 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव के एमओयू हुए थे। इसमें से 90 हजार करोड़ के प्रस्ताव को जीबीसी में लाया जा रहा है। जिन 93 कंपनियों की बात हो रही है उनका प्लाट का आवंटन, नक्शा पास और अन्य कागजी कार्य लगभग पूरे किए जा चुके हैं। इसमें प्राधिकरण के संस्थागत यानी आईटी/आईटीईएस 32 इकाई, इंडस्ट्री की 38 यूनिट, ग्रुप हाउसिंग की 11 और कॉमर्शियल की 12 इकाई शामिल हैं।

दो कंपनियां कर रही सबसे अधिक इन्वेस्ट


प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री ने बताया कि जीबीसी में इतना बड़ा ग्राउंड तैयार करने वाला नोएडा पहला शहर है। ग्रांउड ब्रेकिंग में सबसे बड़ा निवेश दो कंपनियां कर रही है। इसमें एक एम3एम है। ये कंपनी नोएडा में 7500 करोड़ का निवेश कर रही है। कंपनी नोएडा में रेजिडेंशियल ऑफिस, रेटिल सर्विस देगी। इस निवेश से करीब 14 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा इंजका कंपनी 4300 करोड़ का निवेश कर रही है। जिससे 400 लोगों को रोजगार मिलेगा।

By Super Admin | October 14, 2023 | 0 Comments

अपराध पर लगेगा अंकुश, एक्सप्रेस वे पर नई चौकी का सीपी ने किया उद्घाटन


Noida: अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नोएडा एक और पुलिस चौकी की स्थापना की गई है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को एक्सप्रेस वे पर चौकी का उद्घाटन किया। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत नई चौकी NPX का नाम दिया गया है।

बच्चों को वितरित किया बैग

इस दौरान गरीब बच्च कमिश्नर ने गरीब बच्चों को स्कूल बैग का भी वितरण किया। इस मौके पर कमिश्नर के अलावा नोएडा पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

By Super Admin | October 27, 2023 | 0 Comments

नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में बोले विधायक धीरेंद्र सिंह, अब बहन-बेटियों पर किसी में हाथ उठाने की हिम्मत नहीं


Greater Noida: कस्बा जेवर में स्थित संस्कार बैंक्वेट हॉल में रविवार को आयोजित नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता शाक्य मुख्य अतिथि, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नगर और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह मौजूद रहे। तीनों लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।


महिला आरक्षण विधेयक सबसे बड़ा सम्मान


सम्मेलन में गीता शाक्य ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि "नारी शक्ति वंदन अधिनियम महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास की दिशा तय करेगा। यह अधिनियम महिलाओं के लिए सबसे बड़ा सम्मान है। आज जीवन के हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ न केवल कंधे से कंधे मिलाकर काम कर रही हैं, बल्कि सेना और अंतरिक्ष विज्ञान जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय सफलताएं प्राप्त करते हुए, आसमान की बुलंदियां छू रही है।"

2017 से पहले जेवर में कोई शिक्षण संस्थान नहीं था


जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि "सन 2017 से लेकर आज तक हमारी बहन बेटियों की तरफ अब हाथ उठाने की हिम्मत किसी में नहीं है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि हमारे देश की महिलाएं बढ़ते हुए, राष्ट्र की तरक्की में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। इस जेवर में 2017 से पहले बहन-बेटियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए कोई शिक्षण संस्थान नहीं था। लेकिन आज जेवर में तीन-तीन डिग्री कॉलेजों की स्थापना होने जा रहा है, जिसमें से एक में पढ़ाई शुरू हो गई है। इन तीन डिग्री कॉलेजों में दो डिग्री कॉलेज महिला डिग्री कॉलेज है।"

पूरी दुनिया के लोग जेवर में आएंगे


विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि "अब वह दिन दूर नहीं है, जब पूरी दुनिया जेवर में आएगी और जेवर के हर घर को रोजगार मिलेगा। जेवर में बनने वाला अपरैल पार्क में महिलाओं को 70 प्रतिशत रोजगार मिलेगा। अब यह क्षेत्र खुशहाली की तरफ अग्रसर है, जहां हर घर में रोशनी होगी और हर हाथ को रोजगार मिलेगा। पीएम मोदी द्वारा लाया गया महिला आरक्षण विधेयक देश में महिलाओं को अधिकाधिक नेतृत्व करने के अवसर को बढ़ावा देगा।"


लगातार महिलाओं के हित में निर्णय लिए जा रहे


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तथा राज्यसभा सांसद श्री सुरेंद्र सिंह नगर ने कहा कि "तत्कालीन केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण बिल को लोकसभा और राज्यसभा में पारित नहीं होने दिया। सन 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद लगातार महिलाओं के हित में अनेकों निर्णय लिए गए। नई संसद और नए सत्र में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण विधायक पारित हुआ।"


स्वयं सहायता की महिलाओं को किया सम्मानित


भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मावी और गीता शाक्य ने जेवर ब्लॉक की स्वयं सहायता समूह के चार कलस्टरों की तीन-तीन महिलाओं को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के साथ मुख्य अतिथि श्रीमती गीता शाक्य जी, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और सुरेंद्र सिंह नागर, जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी व महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रजनी तोमर ने भोजन किया। नारी शक्ति वंदन सम्मेलन का संचालन श्रीमती सोनिया कोचर, प्रियंका शर्मा एवं श्री सुशील शर्मा जी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती रजनी तोमर, ब्लॉक प्रमुख दादरी श्री विजेंद्र भाटी, ब्लॉक प्रमुख जेवर श्रीमती मुन्नी देवी पहाड़िया, महामंत्री मल्लिका रॉय, मंजू शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, वर्षा चौहान, पूजा शर्मा आदि मौजूद रही।

By Super Admin | October 30, 2023 | 0 Comments

छोटा भाई ही निकला बड़े भाई का हत्यारा, महज इतनी सी बात पर उतार दिया मौत के घाट

Greater Noida: बादलपुर थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक भाई ने अपने सगे भाई की महज इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वो रोज घर में शराब पीकर आता था। इस बात से नाराज आरोपी भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले उसे शराब पिलाई, फिर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और शव को ठिकाने लगाने के लिए बाइक सहित उसे नहर में फेंक दिया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। इस घटना में जारचा थाना पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

हत्या का ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस ने हत्या का खुलासा सीसीटीवी के मदद से की है। पुलिस अधिकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही दोनों भाइयों के बीच मारपीट हुई थी। जब सीसीटीवी की गंभीरता से छानबीन की तो पता चला कि आए दिन दोनों भाइयों के बीच मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार हत्या के बाद आरोपी इसे घटना साबित करने के फिराक में थे। लेकिन जब गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला कि हत्या उसी के भाई ने की थी। हत्या करने से पहले मृतक को उसके छोटे भाई ने शराब भी पिलाई भी बाइक सहित उसे नहर में फेंक दिया।

क्या है पूरा मामला

एक तरफ जहां भाई अपने भाई के लिए जान दे देता है लेकिन बादलपुर थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव में रहने बंटी ने अपने भाई की हत्या कर दी। हत्या की वजह सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। वजह महज इतनी सी थी कि उसका भाई आए दिन शराब पीकर घर में लड़ाई झगड़ा और गाली गलौज करता था। रोज-रोज के झगड़ा से तंग आकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को घर से अपने मोटरसाइकिल पर बैठ कर ले गया और अपने दोस्तों के साथ बैठकर उसको दारू पिलाई। फिर गमछे से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। रविवार को जारचा थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव नहर में पड़ा है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक का शव नहर में पड़ा है और बाइक भी पास में पड़ी है। पुलिस ने देखा की बाइक जिस पर नंबर नहीं था, पुलिस में चेचिस नंबर के आधार पर मृतक युवक की पहचान की। मृतक की पहचान आशुतोष चौहान के रूप में हुई। जिसके बाद सर्विलांस की मदद से मृतक के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जब पुलिस ने कड़ाई से आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया। जारचा थाना पुलिस ने महज 8 घंटे में हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

By Super Admin | November 08, 2023 | 0 Comments

दीपावली पर घर से निकलने पहले से जान लें ट्रैफिक रूट, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Noida: धनतेरस, दीपावली एवं भैयादूज पर्व पर शहर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन रणनीति बना रहा है। इसके तहत ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। अट्टा, मार्किट सेक्टर27, इन्दिरा मार्केट सेक्टर 27, सेक्टर18, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रहमपुत्र मार्किट सेक्टर28, लॉजिक्स मॉल सिटी सैन्टर, होशियारपुर, शॉपरिक्स मॉल, सेक्टर37, बाटिनकल गार्डन, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परीचौक, कस्बा कासना एवं दादरी आदि में वाहनों की अधिकता के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन किया जायेगा।


1-अट्टा मार्किट, इन्दिरा मार्किट, सेक्टर18 मार्किट, डीएलएफ मॉल, सैन्टर स्टेज मॉल, गरूद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल एवं आस-पास के सभी मार्गों को नो-पार्किंग जोन बनाया गया है। नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर वाहनों को क्रेन द्वारा टो कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।


2-अट्टापीर चौक से कार मार्केट सेक्टर 28 एवं अट्टा चौक से अट्टापीर तक ई-रिक्शा/ऑटो/टैम्पों का आवागमन पूर्णता प्रतिबन्धित रहेगा जो पूर्व से ही लागू है।


3-आमजन व वाहन चालक अटटा मार्किट, इन्दिरा मार्किट, ब्रहमपुत्र मार्किट, डीएलएफ मॉल, सैन्टर स्टेज मॉल, गरूद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल आदि में आने वाले व्यक्ति/चालक अपने वाहनों को डीएलएफ मॉल, सैन्टर स्टेज मॉल, गरूद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल के अन्दर स्थित पार्किंग में तथा इसके अतिरिक्त सेक्टर18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर शॉपिंग इत्यादि कार्य कर सकेंगे।


4-लॉजिक्स मॉल सिटी सेन्टर के आस-पास मुख्य मार्गों को नो पार्किंग जोन बनाया गया है। नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा पाये जाने पर ई-चालान की कार्यवाही की जायेगी तथा वाहन को मार्ग से नहीं हटाये जाने पर क्रेन द्वारा टो कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।


5-अट्टा मार्किट सेक्टर27, इन्दिरा मार्केट सेक्टर27, सेक्टर18, जी0आई0पी0 मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रहमपुत्र मार्किट सेक्टर28, लॉजिक्स मॉल सिटी सेन्टर, शॉपरिक्स मॉल, होशियारपुर, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परीचौक, कस्बा कासना एवं दादरी पर आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जायेगा।


6-यातायात सम्बन्धी असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है।


7

By Super Admin | November 09, 2023 | 0 Comments

नोएडा में नीदरलैंड की कंपनी का 20 करोड़ का सॉफ्टवेयर चोरी, कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका

सेक्टर-126 कोतवाली पुलिस ने छह नामजद समेत दुबई की कंपनी के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Noida: सेक्टर-127 स्थित नीदरलैंड की कंपनी से सॉफ्टवेयर चोरी का मामला सामने आया है। नीदरलैंड की कंपनी से 20 करोड़ का सॉफ्टवेयर चोरी हुआ है। चोरी करवाने का आरोप कंपनी के ही कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों पर हैं। जानकारी के मुताबिक किसी कर्मचारी ने सॉफ्टवेयर का सोर्स कोड अपने पास ले लिया और दुबई की एक कंपनी को दे दिया। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-126 पुलिस ने 6 आरोपियों समेत दुबई की कंपनी के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला

नीदरलैंड की कंपनी सोलुलेवर बीवी की ईकाई नोएडा के सेक्टर-127 में है। कंपनी के ग्राहक देश के अलग-अलग हिस्सों हैं। ये कंपनी सॉफ्टवेयर बनाती है। सॉफ्टवेयर बनाने के लिए कंपनी के इंजीनियर सोर्स कोड बनाते हैं। यह सोर्स कोड सॉफ्टवेयर का हिस्सा होता है। इसके बिना कोई भी शख्स इस तरह का सोर्स कोड नहीं बना सकता है। ये सोर्स कोड कंपनी की संपत्ति है। इसको बनाने में करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।

By Super Admin | November 22, 2023 | 0 Comments