Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर के सभी प्राथमिक विद्यालयों की तस्वीर अब बदलने वाली है। बेसिक शिक्षा विभाग इन विद्यालयों को सीएसआर के माध्यम से हाईटेक बनाने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि करीबन 110 करोड़ की लागत से विद्यालयों को स्मार्ट बनाया जाएगा, जिसमें स्मार्ट क्लास और स्मार्ट टीवी समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
ये है मास्ट प्लान
दरअसल, हर साल उत्तर प्रदेश में सीएसआर के जरिए विद्यालयों का स्मार्ट बनाया जाता है। ऐसे में इस बार 110 करोड़ रुपये की लागत से सभी परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प किया जाएगा। बड़ी बात ये है कि इस पूरे कार्य में सबसे ज्यादा अहम भूमिका यमुना प्राधिकरण की होगी, क्योंकि करीब 7.80 करोड़ रुपये 12 स्कूलों के लिए यमुना प्राधिकरण ने ही दिए हैं। इसके मुताबिक, हर एक स्कूल को 65 लाख रुपये दिए जाएंगे, ताकि उनमें सुधार हो।
511 प्राथमिक विद्यालयों का होगा कायाकल्प
जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर में 511 परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प किया जाएगा, जिसकी तैयारी भी अब तेजी के साथ शुरू हो गई है। यहां पर स्मार्ट क्लास और स्मार्ट टीवी लगाए जाएंगे। ताकि छात्रों की पढ़ाई में और भी ज्यादा सुविधा मिल सके। इतना ही नहीं बल्कि छात्रों को प्रैक्टिकल के जरिए भी अब पढ़ाया जाएगा। साथ में कई स्कूलों की इमारतों को भी सही ठंग से तैयार किया जाएगा।
Comments 0