Noida: नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जोकि मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी किया करते थे और फिर उन उपकरणों को बेचकर मोटी रकम कमाया करते थे। फिलहाल पुलिस ने इस गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपए के 40 आरआरयू उपकरण, बाइक, दो कार, चोरी करने के उपकरण और अन्य सामान बरामद हुए है।
थाना फेस-3 पुलिस के मुताबिक, टीम ने मोबाइल टावरों में चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जोकि सुनसान इलाके में काम कर रहे मोबाइल टावरों को अपना निशाना बनाते थे। इनके निशाने पर बड़ी-बड़ी कंपनियों के मोबाइल टावर होते थे। जहां से यह रेडियो रिसीवर, मोबाइल टावर बैटरी और अन्य कीमती सामान को चुरा लिया करते थे। फिर उन्हें मार्केट में अच्छे दामों पर बेचा करते थे।
पुलिस टीम ने इस गैंग के एक-दो नहीं बल्कि पूरे 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो मोबाइल टावर में चोरी की वारदात में शामिल रहते थे। वहीं, पुलिस ने बदमाशों के पास से वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली दो कार, बाइक, चोरी के अन्य उपकरण के साथ ही 1 करोड़ 40 लाख रुपए के 40 आरआरयू उपकरण बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Comments 0