Noida: रेव पार्टी में सांपों की जहर सप्लाई मामले में एल्विश यादव और उसके सहयोगियों के मोबाइल से राज खुल सकता है। नोएडा पुलिस ने एल्विश, साथी विनय और ईश्वर के मोबाइल को गाजियाबाद के निवाड़ी स्थित फॉरेंसिक लैब में भेजा है। चैट और फोटो और वीडियो डिलीट करने का अंदेशा है। इसलिए डाटा रिकवरी के लिए दोनों के मोबाइल को लैब में भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद मोबाइल से रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के कई राज खुलने की संभावना है।
दो दिन पहले इस मामले में चार्ज शीट हुई दाखिल
बता दें कि रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा के कोतवाली सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था की तरफ से यू-ट्यूबर एल्विश यादव समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके अगले दिन पांच सपेंरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इन आरोपियों से पूछताछ के बाद 135 दिन बाद पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही उसके दो सहयोगियों विनय व ईश्वर को भी गिरफ्तार किया था। हालांकि इस मामले में एल्विश यादव को जमानत मिल गई है। वहीं, नोएडा पुलिस ने दो दिन पहले एल्विश व उसके सहयोगियों के खिलाफ कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।
फोटो और चैट डिलीट करने का अंदेशा
नोएडा पुलिस का कहना है कि आरोपियों के मोबाइल में सांपों की तस्करी और रेव पार्टी से जुड़े कई फोटो, वीडियो, चैट हैं, जो डिलीटकर दिए हैं। इसलिए मोबाइल के डाटा रिकवर होने के बाद फिर कार्रवाई की जाएगी।
Comments 0