एल्विश यादव के मोबाइल से खुलेगा रेव पार्टी का राज, पुलिस नो डाटा रिकवर करने के लिए भेजा लैब

Noida: रेव पार्टी में सांपों की जहर सप्लाई मामले में एल्विश यादव और उसके सहयोगियों के मोबाइल से राज खुल सकता है। नोएडा पुलिस ने एल्विश, साथी विनय और ईश्वर के मोबाइल को गाजियाबाद के निवाड़ी स्थित फॉरेंसिक लैब में भेजा है। चैट और फोटो और वीडियो डिलीट करने का अंदेशा है। इसलिए डाटा रिकवरी के लिए दोनों के मोबाइल को लैब में भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद मोबाइल से रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के कई राज खुलने की संभावना है।

दो दिन पहले इस मामले में चार्ज शीट हुई दाखिल

बता दें कि रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा के कोतवाली सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था की तरफ से यू-ट्यूबर एल्विश यादव समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके अगले दिन पांच सपेंरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इन आरोपियों से पूछताछ के बाद 135 दिन बाद पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही उसके दो सहयोगियों विनय व ईश्वर को भी गिरफ्तार किया था। हालांकि इस मामले में एल्विश यादव को जमानत मिल गई है। वहीं, नोएडा पुलिस ने दो दिन पहले एल्विश व उसके सहयोगियों के खिलाफ कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।

फोटो और चैट डिलीट करने का अंदेशा


नोएडा पुलिस का कहना है कि आरोपियों के मोबाइल में सांपों की तस्करी और रेव पार्टी से जुड़े कई फोटो, वीडियो, चैट हैं, जो डिलीटकर दिए हैं। इसलिए मोबाइल के डाटा रिकवर होने के बाद फिर कार्रवाई की जाएगी।

By Super Admin | April 08, 2024 | 0 Comments

एल्विश यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी, ED ने दर्ज किया मनी लांड्रिंग का केस

Noida: यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के मामले में एल्विश यादव के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। ईडी मुख्यालय के निर्देश पर लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही एल्विश को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा जाएगा।

42 दिन पहले एल्विश को मिली थी जमानत

बता दें कि रेव पार्टी के रेव पार्टी में जहरीले सांपों मामले में एल्विश यादव समेत कई लोगों पर केस दर्ज हुआ था। जिसमें कई आरोपी अभी जेल में हैं। जबकि 22 मार्च को सूरजपुर कोर्ट से एल्विश को जमानत मिल गई थी। नोएडा पुलिस ने इस केस में पहले ही कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। दाखिल चार्जशीट में एल्विश पर लगे कई आरोपों को नोएडा पुलिस ने सही ठहराया था।

कारों के साथ पार्टनर के बारे में पूछताछ कर सकती है ईडी

एल्विश यादव पर आरोप है कि रेव पार्टी में जहरीले सांपों का जहर प्रयोग किया जाता है। जहरीले सांपों का तस्करी एल्विश यादव का गिरोह करता था। इस पार्टी में बड़े-बड़े घरों के लोग शामिल होते हैं। नोएडा में कितने लोग मिलकर इस पूरे गिरोह को चलते हैं, अब ईडी जांच करेगी। एलविश यादव के काफिले में कितनी कारे शामिल होती हैं, कारों के मालिक कौन है इस विषय पर भी जांच करेगी। बड़े होटल, रिजॉर्ट्स, फार्म हाउस के मालिकों से भी ईडी पूछताछ कर सकती है।

By Super Admin | May 04, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1