Greater Noida: प्रदेश की योगी सरकार लगातार गोवंशों के संरक्षण को लेकर प्रयास कर रही है। गोवंशों को संरक्षित करने के लिए सरकार कई योजनाएं भी चला रही हैं। इसके साथ ही हर जिलें गोवंशों की सही देखभाल हो, इसके लिए गौशालाओं का निर्माण कराया है। जिसके लिए बजट भी अलाट हो रहा है। लेकिन गोशालाओं में भी गोवंश सुरक्षित नहीं है। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा में सामने आया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र स्थित गौशाला में गोवंशों की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने गोवंशों की देख रेख में लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो गांव फलैदा स्थित गौशाला का बताया जा रहा है। जबकि कुछ दिनों पहले ग्रेटर नोएडा में ही एक गोवंश की मौत पर पूरे रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया था।
गांव फलैदा के गोशाला में गोवंशों की हालत दयनीय
ग्रामीणों के मुताबिक गांव फलैदा में डेहरी मंदिर के समीप गौशाला स्थित है। जिसमें सैकड़ो गौवंश है और उनकी रखवाली के लिए कई कर्मचारी तैनात किए गए हैं। बताया जाता है गौशाला की दर्जनों बीघा जमीन है तथा काफी अनुदान भी आता है। लेकिन देखरेख के आभाव में गौवंशों की स्थिति दयनीय है। जिसके कारण यहां गौवंशों की मौत होते रहना आम बात हो गई है।
6 गोवंशों की हाल ही में भी हुई थी मौत
हाल ही में कर्मचारियों की लापरवाही के चलते करीब आधा दर्जन गौवंशों की मौत हो चुकी है। शिकायत के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर गौवंशों के खान-पान व चिकित्सा मुहैया कराने की मांग की है।
गौरतलब है कि जुलाई महीने में ग्रेटर नोएडा के गांव रौनीजा में एक गाय के निधन पर ट्रैक्टर ट्राली पर डीजे बजाकर अंतिम यात्रा निकालकर अंतिम संस्कार किया गया था। अंतिम यात्रा और संस्कार में गांव के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। इसके साथ ही गायत्री मंत्र के साथ चंदन की लकड़ी और आम की लकड़ी और देसी घी और सामग्री के साथ गौ माता का दाह संस्कार किया गया था. दाह संस्कार गांव रौनीजा के पप्पू प्रधान के परिवार के लोगों ने किया था। बता दें की भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता के आवास पर गौ माता थीं। काफी बूढ़ी होने के कारण उनका निधन हो गया था। सूचना मिलने पर गांव वालों ने ट्रैक्टर ट्रॉली अंतिम यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली थी
Comments 0