Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में देर रात आई आंधी ने जमकर कहर बरपाया। आंधी के कारण कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए, जिससे कई सेक्टरों में घंटों तक बिजली गुल रही है। इसके साथ ही दो बिल्डिंगों पर काम कर रहे मजदूर तेज आंधी के कारण नीचे गिर गए। 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए हैं।


काम करते समय बिल्डिंग की दसवीं मंजिल से गिरे दो मजदूर
बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित वरुण हाइट्स के एफ टावर में काम करते समय आंधी की चपेट में आने से दो मजदूर 10 मंजिल से नीचे गिर गए। आनन-फानन में दोनों मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा है। मरने वाले दोनों मजदूर बिहार के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत वरुण हाइट्स के एफ टावर के 10वीं मंजिल पर बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले नाजिम (35) व रजाबुल (35) टावर में दसवीं मंजिल पर काम कर रहे थे। लेकिन दुर्घटनावश दोनों दसवीं मंजिल से नीचे गिर गए और दोनों की मृत्यु हो गई । पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।


बिल्डिंग की सेंट्रिंग गिरने से चार लोग घायल
वहीं, सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में LIC बिल्डिंग के पास आंधी-तूफान के चलते बिल्डिंग की गिरी सेट्रिंग गिरने से हादसा हो गया। बिल्डिंग की सेट्रिंग गिरने से चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


कई जगह टूट कर गिरे पेड़
बता दें कि इसके अलावा आंधी-तूफान के कारण कई जगह पेड़ टूटकर गिर पड़े। जिसमें सड़क किनारे खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावाकई सेक्टरों से बिजली गुल हो गई। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।