Noida: होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में अगर आप मेट्रो से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी हो सकती है. जी हां होली के दिन अगर आप मेट्रो से कहीं जाने की सोच रहे हैं तो जरा मेट्रो की ओर से जारी नोटिफिेशन को ध्यान में रख लीजिए ताकि आपको आने जाने में कोई दिक्कत ना हो.

मेट्रो की गाइडलाइन

दरअसल, नोएडा मेट्रो की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि होली पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं दोपहर दो बजे शुरू होगा. एक्वा लाइन मेट्रो दो बजे के बाद हर 15-15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेंगी. दो बजे एक साथ दोनों टर्मिनल से मेट्रो चलेगी.

दिल्ली मेट्रो का संचालन

इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, होली वाले त्योहार के दिन सुबह के समय मेट्रो का संचालन नहीं किया जाएगा. इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर मेट्रो इस दिन सुबह के समय से ही बंद रहेंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में बताया है कि 25 मार्च को होली वाले दिन मेट्रो सेवा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी.