UP International Trade Show: आम लोगों की एंट्री इतने बजे से रहेगी फ्री, मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई


Greater Noida: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज आज ग्रेटर नोएडा में हो गया है। 5 दिन तक चलने वाले ट्रेड शो में नया इतिहास रचेगा। एक्सपो मार्ट में ट्रेड शो का उद्घाटन सीएम योगी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। ट्रेड शो को लेकर सीएम योगी के निर्देशानुसार पहले से ही सभी व्यवस्थाएं कर चौ बंद कर ली गई हैं। इस ट्रेड शो में 400 से अधिक स्टार्टअप और 300 महिला उद्यमियों को नहीं पहचान मिलेगी। स्टेज शो में आम जनता की एंट्री फ्री होगी।

3:00 से रात 8:00 बजे तक आम जनता का प्रवेश निशुल्क


गौरतलब है कि 21 से 25 सितंबर तक सुबह 11:00 बजे से लेकर 3:00 तक थोक विक्रेताओं खरीददारों उद्यमियों और व्यापारियों के लिए समय निर्धारित किया गया है। जबकि दोपहर 3:00 बजे से रात 8:00 बजे तक आम पब्लिक के लिए ट्रेड शो खुला रहेगा। आम जनता को इस शो में आने के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। यहां तक की पार्किंग के लिए भी पैसा नहीं चुकाना होगा।

मेट्रो ने बदला 5 दिन का शेड्यूल

अप इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा मेट्रो के समय में भी बदलाव किया गया है। 25 सितंबर तक मेट्रो सुबह 8:00 से रात 10:00 बजे तक हर 7:30 मिनट में चलेगी। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेड्स में दिल्ली एनसीआर के जरिए मेट्रो से भी लोग आएंगे। इसको देखते हुए मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई है। कारपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 51, एनएसईजेड, सेक्टर 142, 137, परी चौक, अल्फा वन और डेल्टा वन मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

By Super Admin | September 21, 2023 | 0 Comments

कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी और लाल बाहदुर शास्त्री को जयंती पर किया नमन

Noida: नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई। इसके साथ ही पूर्व सांसद स्वतंत्रता सेनानी मसूरिया दिन पाल्सी की जयंती मनाई गई।

भारतीयता का सिद्धांत ही राष्ट्र को मजबूती प्रदान करता है


सर्वप्रथम महानगर अध्यक्ष अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा कि देश ही नहीं विश्व को आदर्श, सिद्धांत, कर्मठता, अहिंसा, संकल्प का बोध करा कर मानवता, सोहार्द, एकता के विचारों को जन-जन के मन में स्थापित करने वाले महानायकों को शत्-शत् नमन। महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री के विचार, आदर्श, सिद्धान्त हमेशा ही प्रेरणा प्रदान करते हैं। वर्तमान परिदृश्य में भी उनके विचारों को आत्मसात कर एक-दूसरे के प्रति सौहार्द की भावना को मजबूती देने के साथ देश की एकता, अखंडता ही हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। भारतीयता का सिद्धांत ही राष्ट्र को मजबूती प्रदान करता है। इसके बाद अन्य पदाधिकारी, महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने देश के महानायक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर फिरे सिंह नागर ने महानायकों के जीवन पर और उनके द्वारा देश की आजादी के लिए चलाए गए आंदोलन के बारे में अवगत कराया। उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा ने पूर्व सांसद मसूरिया दिन पासी के जीवन संघर्ष के विषय में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी।


इन लोगों ने भी दी श्रद्धांजलि


कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव ओबीसी उर्मिला चौधरी,रोहित सप्रा, योगेन जेठी, कोषाध्यक्ष रामकुमार शर्मा, महासचिव राजकुमार प्रथम, महासचिव जितेन्द्र चौधरी, सचिव रीमा नायर, सचिव शाहिद सिद्दीक़ी, सचिन तंवर, सचिन कराहना, सन्नी तंवर, सुमित भाटी, पवन तंवर, आकाश बंसल, दीपांशु बंसल, सागर बंसल, अंकित बंसल, अजय नागर, अनुज डागर, कपिल तंवर, मोनू चपराना, आकाश तंवर, अभिषेक भाटी, मोहित भाटी, निशांत चौहान, विक्की चौहान, विकास तंवर आदि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांलि अर्पित की।

By Super Admin | October 03, 2023 | 0 Comments

Good News: अब नोएडा से दिल्ली जाना होगा और भी आसान, एक्वा लाइन का होगा विस्तार, बनेंगे आठ स्टेशन

Noida: नोएडा में रहने वाले लोगों को अब दिल्ली जाना और आसान होगा। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन ने एक्वा लाइन मेट्रो की विस्तार परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार ली है। एक्वा लाइन का विस्तार बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ सेक्टर-142 तक किया जाएगा। इसके साथ ही बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन एक्वा लाइन के साथ ही ब्लू लाइन को मजेंटा लाइन का इंटरचेंज बनाया जाएगा।


11.56 किलोमीटर लंबा होगा ट्रैक


डीपीआर के मुताबिक 11.56 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर 8 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। सभी मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड होंगे। बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन एक्वा लाइन के साथ ही ब्लू लाइन को मजेंटा लाइन का इंटरचेंज बनेगा। वहीं, आठ स्टेशन के बाद एक्वा लाइन मेट्रो के वर्तमान ट्रैक पर सेक्टर-142 के पास जुड़ेगा। परियोजना की लागत 2254 करोड़ 35 लाख रुपये है।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा की बेहतर होगी कनेक्टविटी


एनएमआरसी प्रबंधक निदेशक डॉ. लोकेश एम ने बताया कि एक्वा लाइन के विस्तार से न नोएडा और ग्रेटर नोएडा बेहतर तरीके से आपस में जुड़ेंगे। इसके साथ ही दोनों शहरों और दिल्ली व हरियाणा के बीच भी आवागमन और बेहतर होगा।

ये होंगे स्टेशन


बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर-44, नोएडा कार्यालय, सेक्टर-97, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-93, पंचशील बालक इंटर कालेज, अंतिम स्टेशन - सेक्टर-142 होगा। हालांकि यहां पहले से एक्वा लाइन का संचालन किया जा रहा है।

By Super Admin | December 01, 2023 | 0 Comments

जरूरी खबर: होली पर Noida और Delhi मेट्रो की टाइमिंग में हुआ बदलाव

Noida: होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में अगर आप मेट्रो से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी हो सकती है. जी हां होली के दिन अगर आप मेट्रो से कहीं जाने की सोच रहे हैं तो जरा मेट्रो की ओर से जारी नोटिफिेशन को ध्यान में रख लीजिए ताकि आपको आने जाने में कोई दिक्कत ना हो.

मेट्रो की गाइडलाइन

दरअसल, नोएडा मेट्रो की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि होली पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं दोपहर दो बजे शुरू होगा. एक्वा लाइन मेट्रो दो बजे के बाद हर 15-15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेंगी. दो बजे एक साथ दोनों टर्मिनल से मेट्रो चलेगी.

दिल्ली मेट्रो का संचालन

इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, होली वाले त्योहार के दिन सुबह के समय मेट्रो का संचालन नहीं किया जाएगा. इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर मेट्रो इस दिन सुबह के समय से ही बंद रहेंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में बताया है कि 25 मार्च को होली वाले दिन मेट्रो सेवा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी.

By Super Admin | March 23, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1