Greater Noida: उत्तर प्रदेश के समेकित विकास का खाका खींच रही योगी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की गति तेज कर दी है। प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के लिए एक ओर तेजी से प्रयास जारी हैं। इसी बीच प्रदेश के नागरिकों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं तक पहुंच बनाने के लिए भी सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में योगी सरकार ग्रेटर नोएडा में अब रेजिडेंशियल ग्रुप हाउसिंग व इंस्टीट्यूशनल प्लॉट्स के आवंटन के लिए नई स्कीम लेकर आई है।

इन सेक्टर में मिलेंगे प्लाट
इसके तहत 19 रिहाइशी ग्रुप हाउसिंग व 9  इंस्टीट्यूशनल प्लॉट्स के आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रेजिडेंशियल स्कीम के तहत सेक्टर 18, सेक्टर 17 और सेक्टर 22डी में प्लॉट प्राप्त कर बिल्डर्स रेजिडेंशियल टाउनशिप डेवलप कर सकेंगे। वहीं, इंस्टीट्यूशनल प्लॉट्स के तहत सेक्टर 17, सेक्टर 18, सेक्टर 20, सेक्टर 22ई व सेक्टर डी में हॉस्पिटल, नर्सिंग होम व नर्सरी स्कूलों की स्थापना होगी।

सितंबर में आवंटन प्रक्रिया होगी पूरी
यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा लायी गई इन स्कीमों के अंतर्गत सितंबर में सभी आवंटन प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया जाएगा। इतना ही नहीं सितंबर में ही यीडा द्वारा 361 रेजिडेंशियल प्लॉट्स के आवंटन का ड्रॉ भी निकाला जाएगा। दूसरी ओर, बैंक्वेट व मैरिज हॉल के लिए 3 प्लॉट्स के आवंटन के लिए ई-ऑक्शन की प्रक्रिया को भी पूरा किया जाएगा।