Greater Noida: भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन के विस्तार को लेकर दादरी तहसील के रेलवे रोड जगेश कुमार के निवास पर मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल नागर की और संचालन दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास ने किया।

कपिल खारी जिलाध्यक्ष नियुक्त

जिला अध्यक्ष अनिल नागर ने संगठन का विस्तार करते हुए कपिल खारी खैरपुर को जिला उपाध्यक्ष, गीता नागर को ग्रेटर नोएडा महानगर महिला अध्यक्ष, जयंती प्रसाद को दादरी तहसील वरिष्ठ संरक्षक मनोगत किया गया। इसी तरह सुंदरलाल शर्मा को दादरी मीडिया प्रभारी, जगेश कुमार और शादाब को सदस्य बनाया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को फूलमाला टोपी पहनकर मनोनीत पत्र देकर नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

27 फरवरी को जेवर टोल प्लाजा पर होगी महापंचायत

किसान नेता राजकुमार रूपवास ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रिशिपाल अंबावता के आदेश अनुसार संगठन का विस्तार करते हुए लोगों को सदस्यता ग्रहण करवा रहे हैं। आगामी 27 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन की एक महापंचायत जेवर टोल प्लाजा पर 11:00 बजे होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष महापंचायत को संबोधित करेंगे।

महापंचायत में इन मांगों को उठाया जाएगा

रूपावास ने बताया कि टोल रोड के दोनों तरफ सर्विस रोड, स्थानीय किसानों आईडी के आधार पर टोल फ्री, जिन किसानों की जमीन अधिकरण की है उनके बच्चों को रोजगार, जो 64 परसेंट मुवजा बाकी है वह तुरंत वितरित किया जाए, पत्रकार बंधुओ, दो पहिया वाहनों, भूतपूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता सेनानी परिवार और दिव्यांगों का टोल फ्री और टोल रोड पर स्ट्रीट लाइट एवं शौचालय आदि की सुविधा की मांग को लेकर महापंचायत होगी। संगठन विस्तार के दौरान जगेश कुमार किसान नेता राजकुमार रूपबास अनिल नागर गीता नागर जयंती प्रसाद कपिल खारी अमित मुखिया युवराज सिंह सुंदरलाल शर्मा योगेश कुमार छोटू कुमार शादाब शाहनवाज जितेंद्र अनिल कुमार आदि लोग मौजूद थे।