Noida: थाना इकोटेक-3 पुलिस ने पत्नी और बच्चों की हत्या करने वाले 15 हजार इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो करीब 5 सालों से फरार चल रहा था। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को थाना इकोटेक-3 को सूचना मिली की राजस्थान के थाना फलौदी में वांछित आरोपी मनोज पाल का लोकेशन डीएबी स्कूल के आस-पास कहीं है। जिसपर तुरंत इकोटेक-3 पुलिस लोकल इन्टेलीजेन्स और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से दिनांक मनोज पाल को कुलेसरा पुस्ता के पास राधा कुंज कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास 1 तमंचा व 1कारतूस बरामद हुआ है।
राजस्थान पुलिस ने घोषित किया था 15 हजार रुपये का इनाम
बता दें कि मनोज कुमार अपनी पत्नी व अपने बच्चों के साथ राजस्थान में रहकर फलौदी के पास एक पाईप फैक्ट्री में नौकरी करता था। मनोज ने शक के आधार पर नवम्बर 2019 में अपनी पत्नी व करीब 2 माह की बेटी की गला दबाकर हत्या कर शव को फैक्ट्री के पीछे दबा दिया था। इस घटना के सम्बन्ध मे थाना फलौदी पर केस दर्ज किया गया था, तब से आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी मनोज लगातार स्थान बदल-बदल कर रहता था, जिस कारण राजस्थान पुलिस द्वारा अभियुक्त पर 15000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। मनोज ने पिछले कुछ दिनों से डीएबी स्कूल के पास राधा कुंज कॉलोनी कुलेसरा में अपनी मौसेरी बहन के मकान मे रह रहा था।
25 हजार इनामी आरोपी गिरफ्तार
वहीं, थाना सेक्टर-20 पुलिस ने नाबालिग से द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाले 25,000 रुपये का इनामी वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक रविवार को थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से 25,000 रूपये का इनामी वांछित आरोपी सिकन्दर को सेक्टर-31 से गिरफ्तार किया गया है। सिकन्दर
Comments 0