बहराइच के 30 गांवों के लोग आतंक के साए में जीने को मजबूर हो गए हैं. दरअसल ये आतंक किसी इंसान का नहीं बल्कि भेड़ियों के झुंड ने मचा रखा है. भेड़ियों का झुंड आए दिन ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहा है. पिछले करीब एक महीने में भेड़ियों के झुंड ने छह बच्चों और एक महिला की जान ले ली है. जबकि 35 लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया है. जिनमें गांव के बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं.
मार्च से शुरू हुआ भेड़ियों के आतंक
बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र में मार्च से भेड़ियों का आतंक शुरू हुआ था. 10 मार्च को मिश्रनपुरवा की 3 साल की बच्ची को भेड़िया उठा ले गया था. 13 दिन बाद 23 मार्च को नयापुरवा में डेढ़ साल के बच्चे को भेड़िए ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद ये सिलसिला लगातार चलता है. अप्रैल महीने से लेकर जून के अंत तक भेड़ियों के हमले में 10 बच्चे और बुजुर्ग घायल हो गए. इसके बाद 17 जुलाई से अब तक एक महिला और छह बच्चों को भेड़ियों ने अपना शिकार बनाया. वन विभाग के पिंजरे में 3 अगस्त को एक भेड़िया कैद हुआ लेकिन उसकी मौत हो गई. इसके बाद 8 और 18 अगस्त को दो भेड़िये वन विभाग के पिंजरे में कैद हुए. जिन्हें लखनऊ के चिड़ियाघर में रखा गया हैं.
ऑपरेशन भेड़िया में लगाई गई कई टीमें
प्रभागीय वनधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि भेड़ियों को ट्रैंकुलाइज करने की अनुमति मिल गई है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव संजय श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि कई जगहों पर ऑपरेशन भेड़िया के तहत टीमें लगाई गई हैं. डीएम मोनिका रानी ने बताया कि मृतकों के स्वजन को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता के साथ प्रभावित गांवों में क्रिटिकल गैप फंड से 20 लाख रुपये से सोलर और हाईमास्ट लाइट लगवाने, घरों में दरवाजे लगवाने के लिए पांच लाख रुपये दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री ने भी मामले की रिपोर्ट की तलब
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की रिपोर्ट तलब की है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि वन विभाग ने मुख्यमंत्री को भी बहराइच में लगाई गईं टीमों और अब तक के प्रयासों की जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने खूंखार भेड़ियों को पकड़ने और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने का आदेश जारी कर दिया है. वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि बहराइच में भेड़ियों के आए दिन हो रहे हमलों की घटनाओं से हम सभी लोग परेशान हैं. मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह को मौके पर भेजा गया है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर संभव प्रयास कर भेड़ियों को जल्द पकड़ने की कोशिश करें.
Comments 0