Noida: दनकौर कस्बे में मिठाई की दुकान से नववर्ष पर डिग्री कॉलेज के शिक्षक समोसा पार्टी कर रहे थे। इस दौरान 20 शिक्षक फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। सभी शिक्षक इलाज के लिए दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से उन्हें जिम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। कॉलेज के प्राचार्य द्वारा आरोपित मिष्ठान भंडार संचालक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
जहरीले जीव निकलने का आरोप:
जानकारी के मुताबित, कस्बे में स्थित एक दुकान से 40 समोसे समेत अन्य सामान मंगाया गया था। आरोप है कि समोसा खाने के बाद कॉलेज के करीब 20 अध्यापक फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि समोसे में जहरीले जीव निकलने के कारण ही सभी लोग बीमार हुए हैं। प्राथमिक उपचार के लिए सभी अध्यापकों को कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन बाद में उन्हें जिम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
मामले की जांच शुरू:
थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। वहीं खाद्य विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर अर्चना सिंह का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। दुकान से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।
Comments 0