Greater Noida: यमुना गौर सिटी में बिल्डर के द्वारा जबरन ग्रामीणों का रास्ता रोकने पर यमुना गौर सिटी में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। शनिवार देर रात महिलाओं और ग्रामीणों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। मौके पर भारी पुलिस तैनात किया गया है।
रास्ता रोकने पर शुरू हुआ विवाद
मामला रबूपुरा थाना क्षेत्र का है। यहां यमुना एक्सप्रेस के बगल यमुना गौर सिटी बनाई गई है। आसपास के ग्रामीणों का आरोप है कि बिल्डर ने ग्रामीणों के आने-जाने का रास्ता रोक दिया है। इसी के चलते शनिवार रात महिलाओं और ग्रामीणों ने यमुना गौर सिटी में बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जमकर हंगामा किया।
भारी पुलिस बल तैनात
मामले की जानकारी होने पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है। वहीं, रविवार सुबह भी ग्रामीण यमुना गौर सिटी के पास एकजुट हुए। ग्रामीणों ने रास्ता छोड़ने की मांग की। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण रास्ता छोड़ने जाने की मांग पर अड़े रहे।
Noida: दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। तेजी से गिर रहे तापमान ने शनिवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा में ठिठुरन बढ़ा दी है। जिसके चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। ठंड का असर गौतमबुद्ध नगर जिले के सड़कों पर भी देखने को मिल रहा है। जरूरी होने पर ही लोग अपने घरों से निकल रहे हैं।
चारों तरफ पसरा सन्नाटा
पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं से नोएडा- ग्रेटर नोएडा समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में कड़कड़ाती ठंड़ पड़ रही है। जिसके चलते दिन में ठंड़क बनी हुई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कड़कड़ाती सर्दी में लोग अलाव तापते दिखे। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुबह से घना कोहरा छाया रहा। जिसके चलते सड़कों पर चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहा। शनिवार को अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इसकी वजह से पूरे दिन कंपकंपा देने वाली ठंडक बनी हुई है।
प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
गौतमबुद्धनगर जिलें में लोगों को पहाड़ों सी ठंड का अहसास हो रहा है। शनिवार को अधिकतम तापमान गिरा तो जिला प्रसासन ने अलर्ट जारी किया है. जिले शनिवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अभी यही हाल रहने वाला है। विभाग की ओर से कोल्ड अलर्ट जारी किया है। रविवार से दिन के समय तापमान बढ़ना शुरू होगा लेकिन रात के समय इसमें गिरावट बनी रहेगी।
Noida: एक्सप्रेस-वे पर बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए प्राधिकरण ने इसके विकल्प की तलाश कर ली है। अब जेवर में शुरू होने जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली और नोएडा से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए एक नया एक्सप्रेस वे बनाया जाना है। नया एक्सप्रेस-वे पुराने के समानांतर ही बनाया जाएगा। एक्सप्रेस-वे के डिजाइन लंबाई और चौड़ाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए लिया गया फैसला
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भारी ट्रैफिक का दबाव है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चलते यातायात का और दबाव बढ़ने की उम्मीद है। जिसकी तैयारी नोएडा प्राधिकरण ने पहले कर ली है। यातायात के भार को कम करने के लिए ही यहां एक नया एक्सप्रेस-वे बनाया जाना है। नया एक्सप्रेस-वे पुराने के समानांतर ही बनाया जाएगा। आने वाले समय में जेवर में शुरू होने जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए दिल्ली व नोएडा से सीधी कनेक्टिविटी दी जानी है।
इस इलाके से जुड़ेगा नया एक्सप्रेस-वे
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चलते प्राधिकरण जल्द ही इस पर काम शुरू कर सकता है। ये एक्सप्रेस-वे नोएडा के सेक्टर 128, 135, 150, 151, 168 से होते हुए ग्रेटर नोएडा के कुछ क्षेत्रों को कनेक्ट करेगा। ये एक्सप्रेस-वे फरीदाबाद को भी जोड़ेगा। इसके लिए यमुना में ऊपर पुल बनाकर जोड़ा जा सकेगा। इससे नया एक्सप्रेस-वे की उपयोगिता और बढ़ जाएगी। उधर नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे के दूसरी ओर एडवंट अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जो फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद (एफएनजी) को सेक्टर-135 के पास जुड़ने के लिए तैयार है। इसके लिए सोमवार को स्थलीय निरीक्षण के दौरान पुश्ता रोड पर प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के क्रॉस सेक्सनल डिटेल, लोंगिट्यूडनल डिटेल और ऑब्लिगेटरी प्वाइंट पर विचार किया गया। साथ ही इनकी मार्किंग भी की गई।
Gautam Buddha Nagar: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा 144 एक बार फिर लगा दी गई है। जिले में नए साल का जश्न 31 दिसंबर से 1 जनवरी 2024 तक मनाया जाएगा। ऐसे में शहर की शांति व्यवस्था भंग ना हो, इसके लिए पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर ने जनपद में दो दिनों के लिए धारा 144 लागू की है। इस दौरान एक स्थान पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे।
बता दें कि रविवार और सोमवार के लिए जुलूस, धार्मिक प्रार्थनाएं आयोजित करने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर भी प्रतिबंध है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इस दौरान सरकारी प्रतिष्ठानों के एक किलोमीटर के दायरे में निजी ड्रोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
इन तिविधियों पर भी रहेगा प्रतिबंध:
सार्वजनिक जगहों पर रैली निकालना और सार्वजनिक जगहों पर धार्मिक सभा आयोजन करना।
सार्वजनिक जगहों पर मदिरापान करना। इस दौरान सरकारी प्रतिष्ठानों के आस-पास प्राइवेट ड्रोन के इस्तेमाल पर भी रोक रहेगी।
अन्य इलाकों में भी ड्रोन उड़ाने के लिए पुलिस की परमिशन की जरूरत होगी।
उल्लंघन करना होगा दंडनीय अपराध:
जानकारी के मुताबिक, नोएडा व ग्रेटर नोएडा में पुलिस शरारती तत्वों पर सख्ती से नजर रखेगी. गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने धारा 144 लागू कर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं. इनमें कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्ती से एक्शन लिया जाएगा.
Noida: नए साल को लेकर नोएडा शहर में भीड़ का माहौल है। लोग अपने घरों से घूमने, शॉपिंग करने के लिए बाहर निकले हैं। रविवार को भी भारी संख्या में लोग नोएडा के सेक्टर-18 में इकट्ठा हुए। इस दौरान एक गाड़ी उठाते समय कार चालकर ने क्रेन में तोड़फोड़ कर दी। बीच सड़क पर जमकर हंगामा हुआ।
मामला सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-18 का है। यहां नए साल के उपलक्ष्य में भारी भीड़ है। रविवार की छुट्टी होने के चलते लोग घरों से खरीदारी करने के लिए निकले हुए हैं। सड़क पर ही लोग गाड़ी पार्क कर सामान खरीदने निकल जा रहे हैं। ऐसे में क्रेन द्वारा उन्हें हटाया जा रहा था, इसी दौरान एक कार चालक की क्रेन वालों के साथ बहस हो गई।
बीच सड़क पर जमकर हुआ हंगामा:
बात इतनी आगे बढ़ी की मामला मारपीट तक पहुंच गया। बीच सड़क पर जमकर हंगामा हुआ। क्रेन वालों और कार चालक के बीच जमकर मारपीट हुई। कार चालक ने क्रेन में भारी तोड़फोड़ की। गाड़ी के शीशे तोड़ दिए हैं। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत करवाया और सड़क पर जुटी भीड़ को तितर-बितर कर दिया। हालांकि, किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Noida: नोएडा पुलिस ने एक शातिर चोर का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार आरोपी नोएडा एवं एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल टॉवर से बैट्री चोरी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी के पास से 06 मोबाइल टॉवर बैट्री, 01 अवैध चाकू एवं 2930 रूपये भी बरामद किए गए हैं।
बता दें नोएडा थाना फेस 01 पुलिस द्वारा रविवार को शातिर चोर को वसुन्धरा बार्डर मोड सेक्टर 07 से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान सुशील कुमार निवासी मुजफ्फरपुर के रूप में हुई है। वर्तमान में आरोपी बैंक कालोनी, दिल्ली में किराए के मकान में रहता है। आरोपी सुशील कुमार रात के अंधेरे में चोरी की घटना को अंजाम देता था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने सेक्टर -7 में लगे मोबाइल टॉवर से कीमती उपकरण चोरी किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
Noida: नोएडा सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के में एक युवक का नग्न अवस्था में शव मिला है। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पत्थर से कूंच कर की गई हत्या:
बता दें युवक की पहचान धनेश के रूप में हुई है। जो सेक्टर-142 के सैदरा का रहने वाला था। जिसकी अज्ञात बदमाशों ने पत्थर से कूंच कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस को शक है कि युवक की हत्या कर शव को बैग में पैक कर फेंका गया है।
जांच में जुटी पुलिस:
सेक्टर-142 थाने के प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई ने रविवार को सूचना दी थी कि उसका बड़ा भाई धनेश कल रात से लापता है। उन्होंने ने बताया कि आज मृतक का शव मिला है और पीड़ित के द्वारा शंका जाहिर की गई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसके भाई की हत्या की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि जैसे पुलिस को सूचना मिली पुलिस के द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गठित कर सर्विलांस के माध्यम से शीघ्र ही घटना का अनावरण कर विधित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
Noida: नोएडा के फेस-3 थाने में रविवार देर रात दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी। जिससे युवक चोटिल हो गया। मामला फेस-3 थाने के क्लियो काउंटी सोसाइटी का है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दंबगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद में आरोपी मौके से जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
रुपये नही देने पर जान से मारने की दी धमकी:
बता दें पीड़ित युवक राजीव कुमार सोसाइटी का ही ड्राइवर है। वो पीड़ित का कहना है कि उसके साथ मारपीट करने वाले सारे लोग उसी सोसाइटी के रहने वाले हैं। पीड़ित ने लिखित शिकायत में बताया कि वह रविवार रात्रि करीब साढ़े 12 अपनी ड्यूटी खत्म करने वापस जा रहा था। तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने मुझे पकड़ लिया।
आगे उसने बताया कि बदमाश जान से मारने की नीयत से उसका गला दबा दिया और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। साथ ही बदमाशों ने 2 लाख रुपये की मांग करने लगे नही देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
Noida: दनकौर कस्बे में मिठाई की दुकान से नववर्ष पर डिग्री कॉलेज के शिक्षक समोसा पार्टी कर रहे थे। इस दौरान 20 शिक्षक फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। सभी शिक्षक इलाज के लिए दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से उन्हें जिम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। कॉलेज के प्राचार्य द्वारा आरोपित मिष्ठान भंडार संचालक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
जहरीले जीव निकलने का आरोप:
जानकारी के मुताबित, कस्बे में स्थित एक दुकान से 40 समोसे समेत अन्य सामान मंगाया गया था। आरोप है कि समोसा खाने के बाद कॉलेज के करीब 20 अध्यापक फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि समोसे में जहरीले जीव निकलने के कारण ही सभी लोग बीमार हुए हैं। प्राथमिक उपचार के लिए सभी अध्यापकों को कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन बाद में उन्हें जिम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
मामले की जांच शुरू:
थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। वहीं खाद्य विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर अर्चना सिंह का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। दुकान से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।
नोएडा: हिंडन नदी में अज्ञात महिला का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। नदी में लाश की सूचना के बाद मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दियाऔर मृतक महिला की पहचान में जुट गई।
नही हो सकी शिनाख्त:
बता दें मंगलवार दोपहर इकोटेक थर्ड थाना पुलिस को सूचना मिली कि हिंडन नदी में महिला का शव पड़ा है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक महिला का शव नहर में बह रहा है। पुलिस ने महिला के शव को बाहर निकाला और आसपास लोगों से मृतक महिला की पहचान करने की कोशिश की लेकिन मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
जांच में जुटी पुलिस:
पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की शुरुआती जांच में मृतक की उम्र करीब 30 साल लग रही है। यह शव कहां से आया, इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024