Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर की जेवर विधानसभा के क्षेत्रवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। नववर्ष के शुभ अवसर पर जेवर विधानसभा को तीसरे डिग्री कॉलेज की सौगात मिली है। गौतमबुद्ध नगर की जेवर विधानसभा में विधायक धीरेन्द्र सिंह के परिश्रम और निरंतर प्रयास के कारण ये संभव हो पाया है।

साल के पहले दिन मिली सौगात:

धीरेन्द्र सिंह ने इस दौरान कहा कि आजादी के बाद पहली बार दनकौर क्षेत्र राजकीय कन्या महाविद्यालय मिला है। आज यानि कि सोमवार को नए साल की भोर में राजकीय कन्या महाविद्यालय का भूमि पूजन संपन्न हुआ। ग्रेटर नोएडा के गांव मायचा के प्रधान राजेंद्र सिंह और ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल की कन्याओं के साथ बैठकर भूमि पूजन करवाया गया। यह राजकीय कन्या महाविद्यालय 11 करोड़ रुपए की धनराशि से 18 माह में बनकर तैयार होगा।

निरतंर प्रयास से हो पाया संभव:

बता दें कि दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को 19वीं इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में जेवर विधानसभा में राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज के निर्माण के संबंध में स्वीकृति दी गई थी। जिसका केन्द्रांश भी उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से प्रेषित भी किया जा चुका था, लेकिन विभागों के आपसी टकराव की वजह से राजकीय कन्या महाविद्यालय निरस्त होने की स्थिति तक पहुंच गया था, लेकिन जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह के परिश्रम और निरंतर प्रयास के कारण आज इस राजकीय कन्या महाविद्यालय का भूमि पूजन हुआ।

जेवर की बेटियों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करेगा:

जेवर से विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि "शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे हम आने वाली पीढि़यों के भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खुलना, आस-पास व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। साथ ही स्थानीय छात्राएं इसका पूरा लाभ उठाएंगी तथा पास में ही बेटियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा।"