Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट हुए है. कहा जा रहा है कि किसी भी वक्त चुनाव का बिगुल बज सकता है. बीजेपी की तैयारी है कि एक बार फिर से सत्ता की कुर्सी हासिल करें तो दूसरे दल भी सत्ता की कुर्सी जीतना चाहते है. लेकिन इसका फैसला तो आने वाले वक्त में ही होगा. पर हां इनका फैसला करने वाले मतदाताओं की संख्या के बारे में आज हम आपको जरूर कुछ बड़े आंकड़े बताते है.
अगर इस बार मतदाताओं की संख्या पर गौर करे तो यह संख्या पिछले बार के मुकाबले बढ़ी है. सिर्फ उत्तर प्रदेश में करीब 26 लाख नए वोटर जुड़े हैं. प्रदेश में 20 लाख से अधिक युवा पहली बार अपने मतधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. ऐसे भी हो सकता है नए युवा इस बार कुछ बदलाव भी कर सकते है तो ऐसे में राजनीतिक पार्टियों की पहली कोशिश यही होगी कि नए युवाओं को अपने पाले में लाए. यहां तक कि राजनीतिक दल चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं का विशेष रूप से ध्यान रखते हैं.
यूपी में वोटरों की संख्या
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 15,03,39,879 पहले थी. जो कि 23 जनवरी 2024 को 15,29,24,062 हो गई है. इसमें कुल 8,14,33,752 पुरुष और 7,14,82,605 महिला, 7705 थर्ड जेंडर इसके अलावा 1153 विदेशों में रहने वाले ओवरसीज मतदाता हैं.
इस बार 57,03,304 मतदाता सम्मिलित हुए और जबकि 31,19,121 मतदाता हटे. इस प्रकार 25,84,183 वोटर इस बार बढ़े हैं. जिसमें 25,77,967 पुरुष, 31,24,901 महिला और 436 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इतना ही नहीं इस बार 18-19 आयु वर्ग के 15.57 लाख नए वोटर जुड़े हैं.
युवाओं को साधने का प्रयास
वहीं, अगर पीएम मोदी की बात करे तो वो युवा वोटरों की अहमियत को समझते है, इसलिए हमेशा ही युवाओं को साधने की कोशिश करते है. इसके लिए प्रधानमंत्री समय-समय पर अभियान भी चलाते रहते है. केंद्र सरकार की ओर से 'मेरा पहला वोट देश के लिए' अभियान को आकर्षित करने में लगी है. पीएम मोदी का मानना है कि युवा डिजिटल क्रांति लाने में अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए इनके वोट की शक्ति से लक्ष्य हासिल करना आसान है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान युवाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
Gautam Buddh Nagar: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. लोकसभा चुनाव में सीटों के लिहाजे से उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा महत्पूर्ण है. ऐसे में यहां सात चरणों में मतदान होगा. अगले पांच साल तक देश की सत्ता किसके हाथों में होगी, इस बात का फैसला 4 जून को होगा. यानि की 4 जून को चुनाव नतीजों का ऐलान होगा. चलिए ऐसे में बताते है कि गौतमबुद्ध नगर में कब चुनाव होगा.
गौतमबुद्ध नगर में 16 अप्रैल को होगा चुनाव
भारत निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा के चुनावों की घोषणा की है. इसके मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर में दूसरे चरण में वोटिंग की जाएगी. दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगी. विशेष सुरक्षा-व्यवस्था के बीच 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में मतदान होगा.
बीजेपी ने महेश शर्मा पर जताया भरोसा
वहीं, अगर लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की बात करें तो अब तक गौतमबुद्ध नगर में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने ही अपने प्रत्याशी की घोषणा की है. बीजेपी ने एक बार फिर से महेश शर्मा पर ही भरोसा जताया है. जबकि अन्य पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा अब तक नहीं की हैं. लेकिन एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के लोगों ने भाजपा के महेश शर्मा को प्रत्याशी के तौर पर पसंद किया है. जी हां 38% लोगों ने महेश शर्मा को समर्थन दिया तो वहीं कुमार विश्वास को भी 38% लोगों ने दूसरे नंबर पर पसंद किया.
पूरे देश में ऐसा होगा चुनाव का शेड्यूल
पहला चरण-19 अप्रैलः (08 सीट) सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फनगर, बिजनौर,नगीना, मुराबादबाद, रामपुर, पीलीभीत.
दूसरा चरण-26 अप्रैल: (08 सीट) अमरोहा, मरेठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा
तीसरा चरण-7 मई: (10 सीट) संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, बरेली.
चौथा चरण-13 मई: (13 सीट)-शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई मिक्षिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर अकबरपुर, बहराइच.
पांचवां चरण-20 मई: (14 सीट) मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा.
छठवां चरण-25 मई: (14 सीट) सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही.
सातवां चरण-1 जून: (13 सीट)-महाराजगंज, गोखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बासगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबॅर्टसगंज.
लोकसभा चुनावों को लेकर जहां पहले से ही राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ था तो वहीं शुक्रवार को चुनाव आयोग ने चुनावों की तारीखों का ऐलान करके इसमें और इजाफा कर दिया है। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जहां पिछला लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुआ था, उसी तरह से इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरणों में ही होगा। 19 अप्रैल को मतदान का पहला चरण होगा और 4 जून को रिजल्ट की घोषणा होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान में शिरकत करने की अपील की।
सातों चरणों में किस-किस दिन होंगे मतदान?
पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 7 मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और सातवें और अंतिम चरण का मतदान एक जून को होगा। जिसके बाद 4 जून को एक साथ पूरे देश में वोटों की गिनती होगी।
कहां पर कब होगा मतदान?
पहला चरण में 19 अप्रैल को 8 लोकसभा सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में मतदान होगा।
दूसरा चरण में 26 अप्रैल को 8 लोकसभा सीटों अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा में मतदान होगा।
तीसरा चरण में 7 मई को 10 लोकसभा सीटों संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली में मतदान होगा।
चौथा चरण में 13 मई को 13 लोकसभा सीटों शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच में मतदान होगा।
पांचवां चरण में 20 मई को 14 लोकसभा सीटों मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा में मतदान होगा।
छठा चरण में 25 मई को 14 लोकसभा सीटों सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही में मतदान होगा।
सातवें चरण में 1 जून को 13 लोकसभा सीटों महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज में मतदान होगा।
4 जून को सभी लोकसभा सीटों पर हुए मतदानों का रिजल्ट होगा घोषित।
Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। जिले में मतदाताओं को जागरूकर करने के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में कई अभियान भी चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब शहर में 12 से ज्यादा जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में दूसरे चरण में मतदान किया जाएगा।
इन जगहों पर बने सेल्फी प्वाइंट
जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह सेल्फी प्वाइंट सेक्टर-38ए जीआईपी मॉल, सेक्टर-6 नोएडा प्राधिकरण दफ्तर, सेक्टर-19 सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस, सेक्टर-27 डीएम आवास सहित अन्य जगहों बनाए गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि सेल्फी प्वाइंट के बोर्ड पर स्लोगन भी लिखा है। सबसे ऊपर-छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान। इसके अलावा "भारत के भाग्य विधाता हम हैं जागरुक मतदान भी लिखा गया है।
डीएम ने की मतदान की अपील
बता दें कि डीएम मनीष कुमार वर्मा ने गौतमबुद्ध नगर के लोगों से इस बार ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की भी अपील की है। ताकि मतदान के मामले में एक नया रिकॉर्ड बन सके। वहीं, गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी, सपा और बसपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अब देखना यह होगा कि इस बार जनता किस पर अपना भरोसा जताती है।
Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत हो चुकी है। जी हां नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार यानी की आज और मंगलवार यानी की कल पोस्टल बैलेट के जरिए बुजुर्ग अपना मतदान करेंगे। तीनों विधानसभा में 706 बुजुर्ग और 442 दिव्यांगों को वोटिंग की परमिशन मिल गई है। आज सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जोकि शाम 6 बजे तक चलेगी।
बुजुर्ग व दिव्यांग डालेंगे वोट
दरअसल, गौतमबुद्ध नगर सीट पर पांच विधानसभा है। इनमें से 13 और 14 अप्रैल को खुर्जा, सिंकदराबाद बुलंदशह में वोटिंग करा दी गई है। ऐसे में 15 और 16 अप्रैल को नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा में बुजुर्ग वोट डालेंगे, जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और पूरी टीम ने तैयारी कर ली है। साथ ही मतदान के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए। इसको लेकर भी टीम अलर्ट है।
20 टीमों का गठन
जानकारी के मुताबिक, पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के लिए जिले में 20 टीमों का गठन किया गया है। जब बुजुर्ग और दिव्यांग मतदान करेंगे तब इसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी। वहीं, जब सभी लोग वोटिंग कर देंगे, उसके बाद पोस्टल बैलेट को लिफाफे में बंद किया जाएगा और साथ ही मतदानकर्मी को सौंपा जाएगा। मतदानकर्मी पोस्टल बैलेट को ट्रेजरी के स्ट्रॉन्ग रूम में रख देंगे।
वहीं, अगर पोस्टल बैलेट मतदान के दिन बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता नहीं मिलते है तो फिर वे मतदान नहीं कर सकेंगे। इसके बाद वह 26 अप्रैल को बूथ पर पहुंचकर वोट डाल सकेंगे। बता दें कि, नोएजा में 4272 बुजुर्ग और 3799 दिव्यांग है। जेवर में 3185 बुजुर्ग और 2265 दिव्यांग है। जबकि दादरी में 4031 बुजुर्ग और 3498 दिव्यांग है।
लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज हैं। जहां सभी पार्टियां इन चुनावों में जीत के जी-जान से मेहनत कर रही हैं। तो वहीं इन चुनावों की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग ने भी अपनी पैनी नजर बनाई हुई है। साथ ही अब तो आयोग ने इस धनबल और अन्य अवैध चीजों के इस्तेमाल को रोकने के लिए सख्ती से निपट रहा है। इस दौरान चुनाव आयोग ने 2024 के आम चुनाव के दौरान अवैध धन, फ्री बीज, नशीले पदार्थ और बहुमूल्य धातुओं को जब्त करने का रिकॉर्ड बनाया है। आयोग ने बताया कि उन्होंने 75 साल के इतिहास में पहली बार काले धन और धनबल के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए एक मार्च से हर दिन औसतन 100 करोड़ रुपये या 100 रुपये मूल्य के सामान की अवैध वस्तुओं को जब्त किया है.
पहले चरण का मतदान शुरू होने से पहले 4650 करोड़ रुपये जब्त
आयोग ने बताया कि चुनावों की घोषणा के बाद से यानी पहले चरण का मतदान शुरू होने से पहले ही 4650 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं.ये रकम 2019 आम चुनावों के दौरान हुई कुल जब्ती से काफी ज्यादा है. आम जनता, आयकर, आयकर खुफिया निगरानी विभाग, कस्टम, आबकारी, स्थानीय पुलिस, अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों के सतर्क और तालमेल भरे सहयोग से आयोग आगे भी ऐसी ही कार्रवाई सख्ती के साथ करता रहेगा.
सबसे ज्यादा नकदी तमिलनाडु से की गई जब्त
चुनाव आयोग की मानें तो सबसे ज्यादा नकदी तमिलनाडु से 53 करोड़, तेलंगाना से 49 करोड़, महाराष्ट्र से 40 करोड़,कर्नाटक और राजस्थान से 35-35 करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद हुए हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में 844 करोड़ नकदी जब्त की गई थी, लेकिन इस बार अब तक 395 करोड़ की जब्त की गई है। इसी तरह पिछले चुनाव में 304 करोड़ रुपए मूल्य की शराब पकड़ी थी, लेकिन इस बार अब तक 490 करोड़ की शराब जब्त हो चुकी है। ड्रग्स यानी नशीले पदार्थों का आंकड़ा पिछले चुनाव में 1280 करोड़ था जो कि इस बार 2068 करोड़ की नशीले पदार्थ पकड़ गए हैं। फ्री बीज 60.15 करोड़ के मुकाबले 1142 करोड़ रुपए मूल्य का सामान जब्त किया गया है।
Noida: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गौतमबुद्ध नगर के पांचों विधानसभा में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों को घर पर मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई है। पहले दिन दिव्यांग, बुजुर्ग और गंभीर बीमारी से ग्रसित 384 मतदाताओं ने मतदान किया। पोस्टल बैलेट एवं ईटीबीपीएस अधिकारी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में वरिष्ठ नागरिक (आयु-85 वर्ष से अधिक) दिव्यांग , कोविड पॉजिटिव को डाक मतपत्र द्वारा मतदान की सुविधा घर पर ही उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इन सभी मतदाओं को घर पर ही सोमवार को सुविधा उपलब्ध कराई गई।
नोएडा विधानसभा सबसे अधिक मतदान
विधानसभा नोएडा में 8 टीमों द्वारा कुल 224 मतदाताओं में से 195 मतदाताओं द्वारा मतदान कराया गया। 62 विधानसभा दादरी में कुल 110 मतदाताओं में से 79 ने मतदान किया। जबकि विधानसभा जेवर में 9 टीमों द्वारा 90 मतदाताओं में से 81 मतदाताओं द्वारा मतदान कराया गया गया। उन्होंने बताया कि मतदान टीम द्वारा प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान कराया गया। बचे हुए मतदाताओं के मतदान लिए सभी टीमें मंगलवार को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान का कार्य करा रही हैं।
राजकीय बालिका इण्टर कालेज में फैसिलिटेशन सेन्टर स्थापित
सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर के अनुसार, राजकीय बालिका इण्टर कालेज होशियारपुर सेक्टर-51 में आयोजित मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान 15, 16, 18 एवं 19 अप्रैल को प्रत्येक विधानसभा वार फैसिलिटेशन सेन्टर स्थापित किये गये है। जिनपर गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र में सम्मिलित समस्त मतदान कार्मिक अपना मत पोस्टल बैलेट या निर्वाचन डयूटी प्रमाण पत्र के द्वारा अपने मत का उपयोग कर सकते हैं। निर्वाचन डयूटी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले समस्त मतदान कार्मिक जिस बूथ पर उनकी डयूटी लगायी गई है, उसी बूथ पर ईवीएम के माध्यम से अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं।
Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर में बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों के लिए पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कराया जा रहा है। ऐसे में आज वोटिंग का दूसरा दिन है। इस दौरान 85 वर्ष से अधिक के लोग मतदान कर रहे हैं। बता दें कि, सोमवार को 355 लोगों ने घर में बैठकर मतदान किया।
दरअसल, गौतमबुद्ध नगर सीट पर पांच विधानसभा है। इनमें से 13 और 14 अप्रैल को खुर्जा, सिंकदराबाद बुलंदशह में वोटिंग करा दी गई है। ऐसे में 15 और 16 अप्रैल को नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा में बुजुर्ग वोट डालेंगे, जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और पूरी टीम ने तैयारी कर ली है। साथ ही मतदान के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए, जिसको लेकर भी टीम अलर्ट है।
जानकारी के मुताबिक, पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के लिए जिले में 20 टीम का गठन किया गया है। जब बुजुर्ग और दिव्यांग मतदान करेंगे, तब इसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी। वहीं, जब सभी लोग वोटिंग कर देंगे, उसके बाद पोस्टल बैलेट को लिफाफे में बंद किया जाएगा और साथ ही मतदानकर्मी को सौंपा जाएगा। मतदानकर्मी पोस्टल बैलेट को ट्रेजरी के स्ट्रॉन्ग रूम में रख देंगे।
वहीं, अगर पोस्टल बैलेट मतदान के दिन बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता नहीं मिलते है तो फिर वे मतदान नहीं कर सकेंगे। इसके बाद वह 26 अप्रैल को बूथ पर पहुंचकर वोट डाल सकेंगे। बता दें कि, नोएजा में 4272 बुजुर्ग और 3799 दिव्यांग है। जेवर में 3185 बुजुर्ग और 2265 दिव्यांग है। जबकि दादरी में 4031 बुजुर्ग और 3498 दिव्यांग है।
Lok Sabha Election 2024: गौतमबुद्धनगर के जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य प्रतिष्ठान में कार्य करने वाले कार्मिकों को मतदान के दिन सवेतनिक अवकाश दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का 26 अप्रैल, तीसरे चरण का 7 मई, चौथे चरण का 13 मई, पांचवें चरण का 20 मई, छठे चरण का 25 मई और सातवें चरण का मतदान एक जून को होगा। मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135ख में प्रावधान किया गया है कि किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य प्रतिष्ठान में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को मतदान के दिन सवेतनिक अवकाश मंजूर किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर स्थित विभिन्न कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक या अन्य प्रतिष्ठानों में कार्यरत ऐसे कर्मचारी, जिन्हें किसी अन्य जिले या प्रांत में अपने मताधिकार का प्रयोग करना है, उन्हें उनके नियोजकों द्वारा सम्बन्धित प्रान्त या जिले में होने वाले मतदान दिवस पर मतदान करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से उक्त दिवस का सवेतनिक अवकाश स्वीकृत किया जायेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले नियोजकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135ख के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं। एक के बाद एक चुनावी सभा को संबोधित कर जनता को लुभाने का प्रयास भी कर रहे हैं। ऐसे में 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान किया जाएगा, लेकिन उससे पहले आज शाम को चुनाव प्रचार थाम जाएगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, जिन सीटों पर मतदान होने हैं, वहां आज शाम से कोई भी चुनाव प्रचार नहीं किया जाएगा।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां लगी हुई हैं। अबकी बार 400 पार का नारा देते हुए भारतीय जनता पार्टी लगातार चुनावी प्रचार कर रही है। जबकि विपक्षी दल भी पीछे नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव भी अब चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। लेकिन अब ये सभी दिग्गज चुनावी प्रचार नहीं कर पाएंगे।
चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, पहले चरण में जिन 102 सीटों पर मतदान किया जाएगा, वहां पर आज चुनावी प्रचार पर रोक लगा दी जाएगी, जिसके बाद कोई भी प्रत्याशी जनसभा या फिर रैलियां नहीं कर पाएगा।
इन सीटों पर होगी वोटिंग
वहीं, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इनमें उत्तर प्रदेश की 8, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश की 6, उत्तराखंड की 5, असम की 4, मेघालय की 2, मणिपुर की 2, छत्तीसगढ़ की 1, अरुणाचल की 2, महाराष्ट्र की 5, तमिलनाडु की 39, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, सिक्किम की एक, त्रिपुरा की एक, अंडमान एंड निकोबार की 1, जम्मू-कश्मीर की 1, लक्षद्वीप की 1, पुडुचेरी की 1 सीट पर वोट डाले जाएंगे।
यूपी की इन सीटों पर होगा मतदान
बता दें कि, यूपी की जिन 8 सीटों पर मतदान होगा, उनमें मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और नगीना शामिल हैं। इन सभी जगह आज शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024