Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं। एक के बाद एक चुनावी सभा को संबोधित कर जनता को लुभाने का प्रयास भी कर रहे हैं। ऐसे में 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान किया जाएगा, लेकिन उससे पहले आज शाम को चुनाव प्रचार थाम जाएगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, जिन सीटों पर मतदान होने हैं, वहां आज शाम से कोई भी चुनाव प्रचार नहीं किया जाएगा।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां लगी हुई हैं। अबकी बार 400 पार का नारा देते हुए भारतीय जनता पार्टी लगातार चुनावी प्रचार कर रही है। जबकि विपक्षी दल भी पीछे नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव भी अब चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। लेकिन अब ये सभी दिग्गज चुनावी प्रचार नहीं कर पाएंगे।
चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, पहले चरण में जिन 102 सीटों पर मतदान किया जाएगा, वहां पर आज चुनावी प्रचार पर रोक लगा दी जाएगी, जिसके बाद कोई भी प्रत्याशी जनसभा या फिर रैलियां नहीं कर पाएगा।
इन सीटों पर होगी वोटिंग
वहीं, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इनमें उत्तर प्रदेश की 8, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश की 6, उत्तराखंड की 5, असम की 4, मेघालय की 2, मणिपुर की 2, छत्तीसगढ़ की 1, अरुणाचल की 2, महाराष्ट्र की 5, तमिलनाडु की 39, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, सिक्किम की एक, त्रिपुरा की एक, अंडमान एंड निकोबार की 1, जम्मू-कश्मीर की 1, लक्षद्वीप की 1, पुडुचेरी की 1 सीट पर वोट डाले जाएंगे।
यूपी की इन सीटों पर होगा मतदान
बता दें कि, यूपी की जिन 8 सीटों पर मतदान होगा, उनमें मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और नगीना शामिल हैं। इन सभी जगह आज शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा।
Comments 0