T20 World Cup 2024: जानिए साल 2007 से लेकर अब तक IND VS PAK के बीच टी-20 विश्वकप के प्रत्येक मुकाबले की हार-जीत

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच 9 जून यानी कि कल न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम कुल 7 बार टी-20 विश्वकप में टकराई है। तो चलिए इस स्टोरी में हम आपको साल 2007 से लेकर अब तक के प्रत्येक टी-20 मैच के रिजल्ट के बारे में बताते हैं....

साल 2007 में दो बार हुआ आमना-सामना

टी-20 विश्वकर के पहले संस्करण में भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम दो बार आमने- सामने आई। पहले मैच में मुकाबला टाई हुआ, जिसके बाद बॉल-आउट से मैच का डिसीजन लिया गया था। जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद इसी विश्व कप के फाइनल में दोनों टीमें फिर टकराईं थी और भारत ने एक रोमांचक मैच में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

साल 2009 और 2010 में नहीं हुआ मुकाबल

साल 2009 और 2010 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें अलग-अलग ग्रुप में थीं, इसलिए इन दोनों टीमों के बीच टक्कर नहीं हुई।

साल 2012 से 2016 तक

साल 2012 में टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था। फिर टी-20 विश्व कप 2014 में भारतीय टीम की पाकिस्तान से भिड़ंत सुपर-10 के मुकाबले में हुई। इस मैच को भारतीय टीम ने आसानी से 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद टी-20 विश्व कप 2016 में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को पटकनी दी थी। भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

पाकिस्तान को मिली थी भारत पर पहली जीत

साल 2021 के टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम को पहली बार पाकिस्तान से शिकस्त खानी पड़ी थी। इस मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार मिली। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को पहली बार पाकिस्तान ने हराया था। सुपर-12 के मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत लिया था।

साल 2022 में ‘विराट’ जीत

साल 2022 के विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मैच खेलने को मिला था, जोकि मेलबर्न में हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी थी। मेलबर्न में खेले गए इस मैच को भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर जीता था। इस मैच में विराट कोहली ने 82 रन की शानदार पारी खेली थी।

By Super Admin | June 08, 2024 | 0 Comments

T20 World Cup 2024 Prize Money: सिर्फ विनर को ही नहीं, 20वें नंबर पर रहने वाली टीम को भी ICC करेगा मालामाल

टी-20 विश्वकप 2024 का विनर कौन होगा? इसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जीतने वाली टीम को टी-20 विश्व-विजेता का खिताब तो मिलेगा ही, साथ ही एक बड़ी प्राइज मनी भी दी जाएगी। वैसे, खास बात ये भी है कि इस साल की प्राइज मनी बीते टी-20 विश्वकप की प्राइज मनी की दोगुनी है। आईसीसी ने विश्वकप की शुरूआत से पहले ही टोटल 11.25 मिलियन यूएस डॉलर यानी कि करीब 93.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था। जबकि साल 2022 में ईनामी राशि करीब 46.6 करोड़ रुपयों के बराबर थी। जिसमें विनर टीम इंग्लैंड को 13.3 करोड़ ईनाम के तौर पर दिए गए थे। तो चलिए इस बार विश्वकप 2024 के विनर को, रनरअप को और किसे कितनी प्राइज मनी दी जाएगी, वो जानते हैं....

विनर टीम को मिलेंगे 20 करोड़

आज भारत बनाम साउथ अफ्रीका में जो भी विनर टीम होगी, उसे प्राइज मनी के तौर पर भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 20.4 करोड़ की रकम की जाएगी। साथ ही रनरअप यानी कि उपविजेता टीम को इससे आधी प्राइज मनी यानी 10.6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। साथ ही सेमीफाइनल से जो दो टीमें ( इंग्लैंड और अफगानिस्तान) बाहर हुई, उन्हें प्राइज मनी के तौर पर साढ़े 6 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।

हर टीम के लिए है प्रोत्साहन मनी

सेमीफाइनल की तक पहुंचने वाली 4 टीमों के साथ ही बाकी टीमों को भी स्टेज के हिसाब से प्राइज मनी दी जाएगी। जो 4 टीम सुपर-8 स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाईं, उन्हें करीब 3.19 करोड़ रुपये मिलेंगे। ग्रुप स्टेज में अपने-अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर रहने वाली प्रत्येक टीम को ढ़ाई करोड़ रुपये और जो टीम पॉइंट्स के आधार 13वें से 20वें स्थान पर रहीं हैं, उन्हें करीब 1.87 करोड़ रुपये की रकम दी जाएगी।

मैच जीतने पर 26 लाख रुपए

इसी के साथ ही ICC ने ईनामी राशि के साथ ही ये भी तय कर रखा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक मैच जीतने पर 26 लाख रुपये अलग से मिलेंगे।

By Super Admin | June 29, 2024 | 0 Comments

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला और अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा हिसाब बराबर

भारतीय क्रिकेट टीम वनडे विश्वकप में मिली हार का बदला लेते हुए, ऑस्ट्रेलिया को रौंदते हुए सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। एक बदला भले ही पूरा हो गया हो, लेकिन अभी साल 2022 की हार का हिसाब भी बराबर करना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान रोहित की अग्रेसिव पारी देखने को मिली, तो अंग्रेजी टीम और भी सहम गई है।

साल 2022 का हिसाब होगा बराबर

टीम इंडिया 27 जून को इंग्लैंड के साथ गुयाना स्टेडियम में सेमीफाइनल की जंग लड़ेगी। रोहित एंड टीम को इंग्लैंड से पुराना हिसाब चुकता करना है। वो हिसाब साल 2022 का है। जब टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में भारत के लिए काल बनी थी। क्या अजीब इक्तेफाक है कि सेमीफाइनल का बदला सेमीफाइनल में ही पूरा होगा। पिछले वर्ल्ड कप की बात करें, तो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर खेले गए टी20 विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया था। इस बार टीम इंडिया पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।

जब सेमीफाइनल में मिली थी हार

एडिलेड ओवल के साल 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए थे। फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 170 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 80 और उनके साथ ओपनिंग पर उतरे एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की पारी खेली थी। एक बार फिर से टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से साथ आमना-सामना करेगी।

By Super Admin | June 25, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1