Greater Noida West वैसे तो अपने आप में समस्याओं का अंबार है। यहां ज्यादातर सोसायटी में कुछ ना कुछ समस्याएं बनी रहती है। जिसे लेकर सोसायटी में रहने वाले लोग आए दिन प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। लेकिन इसमें से कुछ ऐसे बिल्डर हैं, जहां समस्याओं का अंबार है। इसी में से एक है ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-एक में स्थित देविका गोल्ड होम्स, यहां पर रहने वाले सोसायटी निवासी बिल्डर के मनमाने रवैये से परेशान हैं। बिल्डर के मनमाने रवैये से परेशान सोसायटी निवासी बुधवार को प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर बिल्डर के मनमाने रवैये के खिलाफ सोसायटी निवासियों ने नारेबाजी की। इसके बाद प्रदर्शन करने पहुंचे सोसायटी निवासी जीएम प्लानिंग नीलू सहगल के सामने भी अपनी समस्याओं को रखा।
प्राधिकरण के सामने प्रदर्शन
देविका गोल्ड होम्ज बिल्डर के मनमाने रवैये के खिलाफ और सोसायटी में फैली अनियमितताओं को लेकर यहां रहने वाले लोग प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन कर बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की। इसके अलावा प्राधिकरण के अधिकारियों से भी उनकी मांगों को सुनने की अपील की। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे देविका सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनुराग खरे ने बताया कि उन्होंने पिछले दो साल में तीन बार अलग-अलग पत्रों के माध्यम से अपनी समस्याओं को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के सामने रखा है। लेकिन अभी तक उनकी यहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि बिल्डर के मनमाने रवैये के खिलाफ अब सोसायटी निवासी आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं।
बिल्डर ने प्लॉट के किये दो टुकड़े
अनुराग खरे ने बताया कि देविका गोल्ड होम्स में जब लोगों ने फ्लैट खरीदा था, तब इसका डिजायन कुछ और था लेकिन जब लोग यहां आकर बस गये, ज्यादातर फ्लैट बिक गये तो बिल्डर ने अपनी जमीन एक बड़ा हिस्सा दूसरे बिल्डर को दे दिया। अनुराग खरे ने बताया कि बिल्डर के इस रवैये के खिलाफ आरटीआई लगाकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से सवाल भी किये गये थे, जिसके जवाब में प्राधिकरण की तरफ से बताया गया कि उनके रिकॉर्ड में सब ठीक है, भूमि देविका बिल्डर के ही नाम है।
दूसरे बिल्डर ने बीच में बनाई दीवार
अनुराग खरे ने बताया कि देविका बिल्डर ने अपनी लगभग आधी जमीन पर ट्राइडेंट को सोसायटी बनाने का अधिकार दिया है। जिसके बाद से ट्राइडेंट बिल्डर ने बीच में एक दीवार खड़ी कर दी है और जिस हिस्से पर ट्राइडेंट फ्लैट बना रहा है उसे वो अपना फ्लैट बताकर लोगों को बेच रहा है। अब देविका गोल्ड होम्स में रहने वाले लोगों के सामने समस्या ये है कि ये सोसायटी बेहद सकरी हो गई है। यहां पर अब कम जगह होने के चलते जो कुछ भी खरीददारों को फ्लैट बेचते वक्त बताया गया था, उसमें से कुछ भी नहीं बनाया जा सका है। अनुराग खरे ने बताया कि जो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के रिकॉर्ड में दोनों प्रोजेक्ट एक हैं, तो बीच में दीवार क्यों बनाया गया है। अनुराग खरे के मुताबिक देविका गोल्ड होम्स का मेन गेट उस तरफ है, जहां बिल्डर नई बिल्डिंग बना रहा है।
कई बार प्रदर्शन के बाद भी नहीं बनी बात
आशीष आनंद, हिमांशु सक्सेना, अनुराग राय, जनक राज कंबोज ने बताया कि हमने 14 फरवरी 2024 को भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को पत्र के माध्यम से सूचित किया था। लेकिन उस पर धरातल पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। अभिषेक जैन, राजेंद्र कुमार, दया मिश्रा, पीयूष, दीपक कुमार ने बताया कि इससे पहले भी वो 25 फरवरी 2024 को ट्राइडेंट बिल्डर के ऑफिस के बाहर धरना दे चुके हैं। इसके बाद भी दोनों बिल्डर अपने मनमाने रवैये पर अड़े हैं।
देविका गोल्ड होम्स में ये भी हैं समस्याएं
देविका गोल्ड होम्स में समस्याओं का अंबार है। नाउ नोएडा की टीम ने भी यहां जाकर ग्राउंड रिपोर्ट किया था और यहां की समस्याओं को जिम्मेदार अधिकारियों के सामने उठाया था। यहां कंस्ट्रक्शन क्वालिटी के अलावा, पार्किंग में पानी भरने की समस्या, मेंटीनेंस जैसी अहम दिक्कतें हैं। बारिश के मौसम में तो पार्किंग में वाहन तक पार्क नहीं किया जा सकता। इसके अलावा स्वीमिंग पूल, और पार्क भी जर्जर हालात में हैं। वहीं देविका गोल्ड होम्स की समस्याओं को सोसायटी निवासियों ने सीईओ रवि कुमार एनजी के सामने रखा तो उन्होंने पूरे मामले को सुनने के बाद अधिकारियों को तत्काल इस पर एक्शन लेने की बात कही।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ले रहे हैं फ्लैट तो इसे भी देखें
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-थ्री स्थित सीनियर सिटीजन सोसाइटी और ओमीक्रॉन थ्री स्थित मिग्सन अल्टिमो के निवासियों के लिए बृहस्पतिवार को खुशी का वह पल आ ही गया, जिसका लोगों को लंबे समय से इंतजार था। दोनों सोसाइटियों में रजिस्ट्री की प्रक्रिया बृहस्पतिवार को प्रारंभ हो गई है।
कैंप लगाकर अधिकारियों ने की रजिस्ट्री
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की प्रयास से बृहस्पतिवार को सेक्टर पी-थ्री स्थित सीनियर सिटीजन सोसाइटी और ओमीक्रॉन थ्री स्थित मिग्सन अल्टिमो में फ्लैट खरीदारों के नाम रजिस्ट्री करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्राधिकरण और रजिस्ट्री विभाग के अधिकारीगण मौके पर जाकर कैंप लगाकर रजिस्ट्री कर रहे हैं। पहले दिन दोनों जगहों पर लगभग 20-20 रजिस्ट्री हो भी गई हैं।
दोनों सोसाइटीवासियों को अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा
ओएसडी व एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव का कहना है 'कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इन दोनों फ्लैट खरीदारों को अतिशीघ्र मालिकाना हक दिलाने के लिए दोनों सोसाइटियों में शिविर लगा दिए हैं। रजिस्ट्री करने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी। दोनों सोसाइटीवासियों को अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा।'
नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। यहां इको विलेज-2 सोसाइटी में एक बंद पड़े फ्लैट की बालकनी में रखे जूतों की रैक और दरवाजे में आग लग गई। वहीं आग की सूचना से पूरी सोसाइटी में हड़कंप मच गया। फिलहाल हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
क्या था पूरा मामला
दरअसल इको विलेज-2 सोसाइटी में एक बंद पड़े फ्लैट की बालकनी में रखे जूतों की रैक और दरवाजे में आग लग गई। घटना से पूरी सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सोसाइटी के लोगों और स्टाफ ने सोसाइटी के फायर हाइड्रेंट सिस्टम की मदद से आग को बुझा दिया था। घटना से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आपको बता दें कि जिस बंद फ्लैट की बालकनी में आग लगी थी उसके मालिक का नाम हर्ष ठाकुर पुत्र संदीप कुमार है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर की अनदेखी से लोग काफी परेशान हैं। जिसको लेकर मेफेयर रेजीडेंसी हाउसिंग सोसायटी के निवासियों ने एक अनोखा तरीका खोज निकाला है। लोगों ने बिल्डर की नींद उड़ाने के लिए शनिवार को काफी हंगामा काटा और बर्तन बजाकर बिल्डर को नींद से जगाने का भी प्रयास किया। लोगों का कहना है कि सोसाइटी के भीतर पिछले काफी दिनों से पानी और बिजली की समस्या है। लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है। बिल्डर के द्वारा जो प्रबंध किए गए थे, वह खराब हो चुके हैं। इसके अलावा सोसाइटी में बिजली की समस्या है। ओवरलोड होने की वजह से हाउसिंग सोसाइटी में पिछले काफी समय से बिजली की किल्लत हो रही है लेकिन बिल्डर आंख मूंदकर बैठा है।
गर्मी में पानी की किल्लत से ज्यादा परेशानी
मेफेयर रेजीडेंसी सोसाइटी के एक निवासी का कहना है कि सोसाइटी में पानी की समस्या काफी समय से बनी हुई है। दरअसल बिल्डर ने जो बोरवेल लगाया था, वह ख़राब हो चुका है। साथ ही बोरवेल को अवैध तरीके से लगाया गया था। जब तक बोरबेल की समस्या ठीक नहीं होगी, तब तक पानी की समस्या बनी रहेगी। सोसाइटी में इस समय पानी की भयंकर किल्लत है।
गर्मी में लोड बढ़ने से बिजली संकट भी बढ़ा
उन्होंने बताया कि सोसाइटी में इस समय करीब 140 परिवार रहते हैं। बिल्डर ने निर्माणकार्य के दौरान जो बिजली का कनेक्शन लिया था। उसी के माध्यम से सप्लाई की जा रही है। अब गर्मी आने पर लोड बढ़ गया है। बिल्डर ने अभी तक कनेक्शन नहीं लिया है। सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर की नीतियों के खिलाफ बर्तन बजाकर हंगामा किया है।
नोएडा के सेक्टर-118 में एक बस लोगों के लिए जानलेवा काल बन गई। दरअसल नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर- 118 में एक भयानक हादसा हो गया है। जहां श्रीराम अपार्टमेंट हाउसिंग सोसाइटी की बाउंड्री वॉल को तोड़कर एक बस अंदर घुस गई। इस दुर्घटना में कई लोग बस के नीचे दब गए। जबकि कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में दो लोगों की मौत की आशंका भी जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच-पड़ताल कर रही है।
हादसे से सोसाइटी वासियों में दहशत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस के ब्रेक फेल होने की वजह से यह दुर्घटना हुई। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज गति से आ रही थी और अचानक बाउंड्री वॉल को तोड़कर सोसाइटी में घुस गई। वहां कुछ लोग खड़े थे, जिन्हें बस ने बुरी तरह कुचल दिया। सोसाइटी में रहने वाले लोग इस हादसे से काफी डरे और परेशान हैं।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सोसायटीज़ में बिल्डरों की दादागिरी थमने का नाम नहीं ले रही। अब धार्मिक गतिविधियों के लिए भी बिल्डर से अनुमति लेनी होगी, ऐसा नियम एरोस संपूर्णम सोसायटी के बिल्डर ने लगाया है। धार्मिक पोस्टर को लेकर मेंटिनेंस विभाग के मैनेजर बबिश कुमार की तरफ से सोसायटी निवासियों के साथ बदतमीजी की गई। मैनेजर ने धार्मिक पोस्टर को फाडने की भी धकमी दी।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बीते 11 अगस्त को रात 9 बजे सोसायटी निवासी टावर में निर्धारित स्थान पर श्री लड्डू गोपाल पूजा का पोस्टर चिपका रहे थे। पूजा के कुछ दिन बचे होने के चलते पोस्टर को चिपकाने का काम चल रहा था। इसके लिए मेंटिनेंस कार्यालय से पहले से ही अनुमति ली गई थी। इसी बीच मेंटिनेंस मैनेजर ने सुरक्षा पर्यवेक्षक से पोस्टर चिपकाने से मना करने को कहा। जब सोसायटी वासियों ने मेंटिनेंस मैनेजर बबीश कुमार को फोन किया और पोस्टर नहीं चिपकाने का कारण पूछा तो बबीश नाराज होकर पोस्टर को फाड़ने तक की धमकी दे डाली।
सोसायटी वासियों को मेंटिनेंस मैनेजर ने धमकाया
सोसायटी वासियों का आरोप है कि उन्होंने मेंटिनेंस मैनेजर से फोन कर पोस्टर नहीं चिपकाने का कारण पूछा तो नाराज मेंटिनेंस मैनेजर ने ना सिर्फ सोसायटी वासियों को खरी-खोटी सुनाई, बल्कि पोस्टर को फाड़ने तक की धमकी दे डाली। बबीश कुमार की तरफ से यहां तक बोला गया कि कल अगर पोस्टर फाड़ने से रोक सकते हो तो रोक लो। जबकि सोसायटी वासियों का कहना है कि हर साल की तरफ वो निर्धारित स्थान पर ही धार्मिक कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए पोस्टर लगा रहे थे।
"मेंटिनेंस मैनेजर ने खुद को बताया मालिक"
सोसायटी वासियों का कहना है कि मेंटिनेंस मैनेजर खुद को सोसायटी का मालिक बताता है। एरोस सम्पूर्णम सोसायटी में रहने वाले सुरजीत सिंह ने बताया कि मेंटिनेंस मैनेजर पहले भी सोसायटी वासियों के साथ बदतमीजी कर चुका है। सुरजीत का कहना है कि मेंटिनेंस विभाग का मैनेजर कहता है कि किसी भी काम के लिए पहले मुझसे अनुमति लेनी होगी।
"पहले भी सोसायटी वासियों से विवाद कर चुका है मैनेजर"
अब सोसायटी वासियों का कहना है कि मेंटिनेंस मैनेजर पहले भी सोसायटी वासियों से झगड़ा कर चुका है। सुरजीत के मुताबिक मेंटिनेंस मैनेजर पहले भी सोसायटी निवासियों को डराने धमकाने के लिए सुरक्षा कर्मियों और सुरक्षा पर्यवेक्षकों का इस्तेमाल कर चुका है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने अभी तक कुछ नहीं बोला है। फिलहाल पुलिस की तरफ से धार्मिक पोस्टर फाड़ने की धमकी पर मैनेजर को ऐसा कुछ भी नहीं करने की हिदायद दी है।
Greater Noida West: हाईटेक शहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। यहां सड़कों और गलियों में ही नहीं हाईफाई सोसाइटियों में आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं। बिसरख थाना क्षेत्र के अजनारा होम्स हाउसिंग सोसायटी में जहां एक दिन पहले कुत्तों के हमले से किशोर घायल हो गया था। वहीं, इसी सोसाइटी के एम टावर में रहने वाले एक आकर्ष भी कुत्तों के हमले से बचने के चक्कर में गिर गए और हाथ फ्रैक्चर हो गया गया। जिसकी वजह से आकर्ष के हाथ में प्लास्टर लगा है।
कार पार्किंग एरिया में तीन कुत्तों ने किया हमला
आकर्ष ने बताया कि सोमवार को सोसाइटी में कार के पास पार्किंग में 3 कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। जब मैं कुत्तों से बचने के लिए रिसेप्शन क्षेत्र में वापस जाने के लिए पीछे की ओर चल रहा था तो गिर गया और दाहिने हाथ की कलाई टूट गई।
इस समाज में हम ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं या कुत्ते
घायल होने के बाद आकर्ष ने सोसाइटी के एओए को लेटर लिखा है कि ‘इस समाज में हम ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं या कुत्ते? हम किसका इंतज़ार कर रहे हैं कि कुत्ते हमारे बच्चों, माता-पिता और हमें भी घायल कर दें। आज यह मैं था, अगली बार यह कोई भी हो सकता है। और वैसे, इससे मुझे एक सप्ताह के अस्थायी प्लास्टर और उसके बाद एक महीने के स्थायी प्लास्टर के साथ असहनीय दर्द और कार्यालय से अवैतनिक छुट्टियों, बिलों का भुगतान करना पड़ा। अगर हम सड़क के कुत्तों से अपनी सुरक्षा नहीं कर सकते तो गेटेड सोसायटी और सुरक्षा का क्या मतलब है?
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर -2 स्थित इरोज सम्पूर्णम सोसायटी में रविवार को दूसरे सप्ताह भी निवासियों ने बिल्डर मेसर्स अजय इंटरप्राइजेज के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। मूलभूत सुविधाओं की मांगों को लेकर बिल्डर के खिलाफ हाथों में बैनर लेकर निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान बिल्डर चोर है के लगाए नारे।
इलेक्ट्रिक पैनल चोरी होने पर भड़के
सुबह करीब 11 बजे सम्पूर्णम निवासी योगेंद्र तोमर एवं एसपी भट ने अध्यक्ष दीपांकर कुमार को सूचना दी कि स्टैंडबाय फीडर के इलेक्ट्रिकल पैनल की चोरी होने की सूचना मिली है। पूरा का पूरा पैनल खाली पड़ा हुआ था। तत्काल एक निवासी पंकज चौधरी ने 112 पर कॉल करके इसकी सूचना दी और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने आकर देखा और एस्टेट मैनेजर बबिश कुमार एवं जीएम कमर्शियल दीपक गुप्ता को फ़ोन किया। बबिश कुमार एवम दीपक गुप्ता दोनों ने कोई भी बात नहीं बताई।
बिल्डर के सेल्स ऑफिस के पास किया प्रदर्शन
सभी सोसायटी निवासी बिसरख थाने में शिकायत दर्ज करवाने गए। थाने में शिकायत नहीं लिखी गयी और जाँच पड़ताल का आश्वासन दिया गया। फिर निवासियों ने बिल्डर के सेल्स ऑफिस के पास शांति रूप से धरना प्रदर्शन किया। इस चोरी को पकड़ने के साथ-साथ, बिल्डिंग कि मरम्मत करवाने, लिफ्ट की हालत को सुधारने, बेसमेंट की लीकेज को ठीक करवाने एवम तमाम रख रखाव को ठीक करवाने के साथ -साथ जीएम कमर्शियल दीपक गुप्ता एवम एस्टेट मैनेजर बबिश कुमार को हटाने की मांग की। निवासियों का कहना है कि पता नहीं और भी कितनी चीजें चोरी हुई होंगी और उसका पता नहीं है।
प्रदर्शन में ये रहे शामिल
धरने में उपाध्यक्ष नवनीत जुनेजा, सचिव सरिता तिवारी, प्रदर्शन में दुर्गेश खंडेलवाल,जगजीवन राम, सुनीत मल्होत्रा, कृष्ण कांत, प्रमोद, पंकज झा , प्रेम पटेल, अमित यादव, सुरेश मौर्य, सुधीर सिन्हा, राजर्षि, विशाल मेहता, राजीव रंजन, अशोक यादव, अभिषेक कुमार, राजीव कुमार, चन्दन कुमार, अनिल मेहरा, सुरजीत एवं कई और निवासी शामिल रहे।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022