ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर की अनदेखी से लोग काफी परेशान हैं। जिसको लेकर मेफेयर रेजीडेंसी हाउसिंग सोसायटी के निवासियों ने एक अनोखा तरीका खोज निकाला है। लोगों ने बिल्डर की नींद उड़ाने के लिए शनिवार को काफी हंगामा काटा और बर्तन बजाकर बिल्डर को नींद से जगाने का भी प्रयास किया। लोगों का कहना है कि सोसाइटी के भीतर पिछले काफी दिनों से पानी और बिजली की समस्या है। लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है। बिल्डर के द्वारा जो प्रबंध किए गए थे, वह खराब हो चुके हैं। इसके अलावा सोसाइटी में बिजली की समस्या है। ओवरलोड होने की वजह से हाउसिंग सोसाइटी में पिछले काफी समय से बिजली की किल्लत हो रही है लेकिन बिल्डर आंख मूंदकर बैठा है।

गर्मी में पानी की किल्लत से ज्यादा परेशानी
मेफेयर रेजीडेंसी सोसाइटी के एक निवासी का कहना है कि सोसाइटी में पानी की समस्या काफी समय से बनी हुई है। दरअसल बिल्डर ने जो बोरवेल लगाया था, वह ख़राब हो चुका है। साथ ही बोरवेल को अवैध तरीके से लगाया गया था। जब तक बोरबेल की समस्या ठीक नहीं होगी, तब तक पानी की समस्या बनी रहेगी। सोसाइटी में इस समय पानी की भयंकर किल्लत है।

गर्मी में लोड बढ़ने से बिजली संकट भी बढ़ा
उन्होंने बताया कि सोसाइटी में इस समय करीब 140 परिवार रहते हैं। बिल्डर ने निर्माणकार्य के दौरान जो बिजली का कनेक्शन लिया था। उसी के माध्यम से सप्लाई की जा रही है। अब गर्मी आने पर लोड बढ़ गया है। बिल्डर ने अभी तक कनेक्शन नहीं लिया है। सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर की नीतियों के खिलाफ बर्तन बजाकर हंगामा किया है।