Gautam Buddh Nagar: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. लोकसभा चुनाव में सीटों के लिहाजे से उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा महत्पूर्ण है. ऐसे में यहां सात चरणों में मतदान होगा. अगले पांच साल तक देश की सत्ता किसके हाथों में होगी, इस बात का फैसला 4 जून को होगा. यानि की 4 जून को चुनाव नतीजों का ऐलान होगा. चलिए ऐसे में बताते है कि गौतमबुद्ध नगर में कब चुनाव होगा.
गौतमबुद्ध नगर में 16 अप्रैल को होगा चुनाव
भारत निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा के चुनावों की घोषणा की है. इसके मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर में दूसरे चरण में वोटिंग की जाएगी. दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगी. विशेष सुरक्षा-व्यवस्था के बीच 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में मतदान होगा.
बीजेपी ने महेश शर्मा पर जताया भरोसा
वहीं, अगर लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की बात करें तो अब तक गौतमबुद्ध नगर में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने ही अपने प्रत्याशी की घोषणा की है. बीजेपी ने एक बार फिर से महेश शर्मा पर ही भरोसा जताया है. जबकि अन्य पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा अब तक नहीं की हैं. लेकिन एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के लोगों ने भाजपा के महेश शर्मा को प्रत्याशी के तौर पर पसंद किया है. जी हां 38% लोगों ने महेश शर्मा को समर्थन दिया तो वहीं कुमार विश्वास को भी 38% लोगों ने दूसरे नंबर पर पसंद किया.
पूरे देश में ऐसा होगा चुनाव का शेड्यूल
पहला चरण-19 अप्रैलः (08 सीट) सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फनगर, बिजनौर,नगीना, मुराबादबाद, रामपुर, पीलीभीत.
दूसरा चरण-26 अप्रैल: (08 सीट) अमरोहा, मरेठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा
तीसरा चरण-7 मई: (10 सीट) संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, बरेली.
चौथा चरण-13 मई: (13 सीट)-शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई मिक्षिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर अकबरपुर, बहराइच.
पांचवां चरण-20 मई: (14 सीट) मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा.
छठवां चरण-25 मई: (14 सीट) सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही.
सातवां चरण-1 जून: (13 सीट)-महाराजगंज, गोखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बासगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबॅर्टसगंज.
Noida: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीटों पर कल यानी 26 अप्रैल को मतदान होगा। आज शाम पोलिंग पार्टियां बूथ पर ईवीएम के साथ पहुंच जाएंगी। ऐसे में अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं है तभी मतदान कर सकेंगे। गौतमबुद्ध नगर में 18 वर्ष की आयु पार कर चुके ऐसे लोग, जिन्होंने मतदाता पहचान के लिए आवेदन किया था, लेकिन मतदाता पहचान पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। वह भी मतदान कर सकेंगे। ऐसे लोग https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में नाम देख सकते हैं। मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद मतदाता को अपने बीएलओ के साथ मतदान केंद्र का पता चल जाएगा।
मतदाता सूची में नाम खोजने की प्रक्रिया
सबसे पहले गूगल पर जाकर https://voters.eci.gov.in/ टाइप करें। सर्च इन इलेक्टोरल रोल (Search in Electoral Roll) पर क्लिक कर और भाषा चुनें। इसके बाद ईपीआईसी द्वारा खोजें / Search by EPIC पर क्लिक करें। खाली बाक्स में ईपीआईसी संख्या/ EPIC Number दर्ज करें। इसके बाद खाली बाक्स में राज्य/State में अपने राज्य को दर्ज करें। खाली बाक्स में कैप्चा कोड (Captcha Code) दर्ज करने के बाद मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं पता चल जाएगा।
ये पहचान पत्र दिखाकर कर सकेंगे मतदान
पैन कार्ड
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
भारतीय पासपोर्ट
मनरेगा जॉब कार्ड
फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज
फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र
बैंक व डाकघर की फोटो युक्त पासबुक
स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय)
विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी)
सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्यों के सरकारी पहचान पत्र
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अंतर्गत भारत महा रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड
Noida: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान देेश केे 13 राज्यों की 88 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. अलीगढ़ से 14, अमरोहा से 12, बागपत से 7, बुलंदशहर (सु) से 6, गौतमबुद्ध नगर से 15, गाजियाबाद से 14, मथुरा से 15 और मेरठ से 8 उम्मीदवार मैदान मे हैं. इस तरह भाजपा, सपा-कांग्रेस, बसपा और निर्दलीय समेत निर्दलीय 91 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं. जिनमें 10 महिला उम्मीदवार भी हैं. सभी लोकसभा क्षेत्र में पोलिंग स्टेशन पर सुबह 7:00 बजे से मतदान हो रहा है। मतदान केंद्र के आसपास सुरक्षा की पुख्ता का इंतजाम किए गए हैं।
यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान हुआ। अलीगढ़ में 24.42%, अमरोहा में 28.45% , बागपत में 22.74 %, बुलंदशहर में 23.43 %, गौतम बुद्ध नगर में 24.26 %, गाजियाबाद में 23.19 %, मथुरा में 23.07 % और मेरठ में 25.67 फीसद मतदान हुआ।
सुबह 9 बजे तक 11.67 फीसद मतदान हुआ
यूपी की 8 सीटों पर सुबह सुबह 9 बजे तक आठ सीटों पर 11.67 फीसद मतदान हुआ था। जिसमें अमरोहा -14.32, मेरठ- 12.28, बागपत-11.00, गाजियाबाद- 10.67, गौतमबुद्धनगर- 11.57, बुलंदशहर- 11.99, अलीगढ- 12.20, मथुरा-10.09 फीसद मतदान हुआ।
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीटः इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार डॉ. महेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. महेश शर्मा 2014 और 2019 में यहां सांसद चुने गए थे. वहीं, समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर दो बार प्रत्याशी बदला. सपा ने पहले डॉक्टर महेंद्र नागर को टिकट दिया. फिर उनका टिकट काटकर राहुल अवाना को प्रत्याशी बनाया. इसके कुछ दिन बाद फिर महेंद्र नागर को टिकट दिया, जो वर्तमान में चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, बसपा ने पूर्व विधायक राजेंद्र सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा नेशनल पार्टी से किशोर सिंह, भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता से नरेश नौटियाल, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभांस पार्टी) से नारावेदश्वर, वीर के वीर इंजियन पार्टी से भीम प्रकाश जिज्ञासु, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से मनीष कुमार द्विवेदी, सुपर पॉवर इण्डिया पार्टी से रण सिंह डुडी, जय हिन्द नेशनल पार्टी से राजीव मिश्रा, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से कु. शालू, निर्दलीय प्रत्याशियों में पराग कौशिक, महकार सिंह, मौ0 मुमताज आलम, शिवम आशुतोष हैं. इस सीट में कुल 26,75,148 मतदाता है, जिसमें 14,50,795 पुरुष मतदाता, 12,24,234 महिला मतदाता व 119 थर्ड जेण्डर हैं.
गाजियाबाद लोकसभाः इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अतुल गर्ग को उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस ने डॉली शर्मा पर दांव खेला है. वहीं, बसपा ने नंद किशोर पुंडरी को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से जनरल वीके सिंह 2014 और 2019 में दो बार जीत हासिल की थी. लेकिन चुनाव से एन वक्त पहले उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. इस सीट से राष्ट्र निर्माण पार्टी से आनन्द कुमार, राष्ट्रीय जन कर्मठ पार्टी से अंशुल गुप्ता, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभांस पार्टी) से धीरेन्द्र सिंह भदौरिया, समाज विकास क्रांति पार्टी से नमह, राइट टू रिकॉल पार्टी से पूजा सक्सेना, निर्दलीय प्रत्याशियों में अभिषेक पुंडीर, अवधेश कुमार, औरंगजेब, कविता, नत्थूसिंह चौधरी, रवि कुमार पांचाल हैं. गाजियाबाद लोकसभा सीट में कुल 29,45,487 मतदाता है, जिसमें 16,23,506 पुरुष , 13,21,804 महिला व 177 थर्ड जेण्डर वोटर हैं।
अमरोहा लोकसभा सीटः इस सीट पर 2019 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीत नहीं सके थे. इस बार भाजपा ने यहां से कुवंर सिंह तेवर को मैदान में उतारा है, जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन से दानिस अली उम्मीदवार हैं. वहीं, बसपा ने मुजाहिद हुसैन पर दांव खेला है. इस सीट पर कुल 12 उम्मीदवारों में से चार निर्दलीय हैं.
मेरठ लोकसभा सीटः भाजपा ने राम मंदिर का मुद्दा भुनाने के लिए रावण की ससुराल यानि मेरठ से रामायण के राम अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है. समामज वादी पार्टी ने इस सीट पर दो बार उम्मीदवार बदला. सपा ने सबसे पहले भानु प्रताप को टिकट दिया. इसके बाद सरधना से विधायक अतुल प्रधान को टिकट दे दिया. जबकि नामांकन के आखिरी दिन अतुल प्रधान का टिकट काटकर सुनीता वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. बसपा ने देवव्रत त्यागी को उम्मीदवार बनाया है. मेरठ सीट पर 2009 से लगातार भाजपा का कब्जा है. राजेंद्र अग्रवाल तीन बार लगातार यहां सांसद बने हैं.
बागपत लोकसभा सीटः यह सीट जाटलैंड की बहुचर्चित सीट मानी जाती है. इस बार यहां से रालोद-भाजपा गठबंधन ने राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी बनाया है. पहली बार यहां से चौधरी परिवार का कोई सदस्य खुद चुनावी रण में नहीं है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने मनोज चौधरी तो बसपा ने प्रवीण बैंसला पर दांव लगाया है. इस सीट से 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सत्यपाल सिंह ने रालोद मुखिया जयंत चौधरी को 23 हजार से अधिक वोटों से हराया था.
बुलन्दशहर (अजा) लोकसभा सीटः इस सीट से भाजपा ने डॉ. भोला सिंह को उम्मीदवा बनाया है. जबकि कांग्रेस ने शिवराम वाल्मीकि और बसपा ने गिरीश चंद्र जाटव को रण में उतारा है. इस सीट पर भी लगातार दो बार कमल खिला है. भोला सिंह ने दोनों बार जीत दर्ज की थी. भोला सिंह इस जीत का हैट्रिक लगाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं.
अलीगढ़ लोकसभा सीटः इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने सतीश गौतम को जीत का हैट्रिक लगाने के लिए चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं समाजवादी पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह पर दांव खेला हैं. बहुजन समाज पार्टी ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए हितेंद्र उपाध्य उर्फ बंटी को उम्मीदवार बनाया है.
मथुरा लोकसभा सीटः इस सीट से भाजपा ने तीसरी बार हेमा मालिनी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने मुकेश धनगर को तो बसपा ने सुरेश सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. 2019 लोकसभा चुनाव में रालोद उम्मीदवार कुंवर नरेंद्र सिंह को हेमा मालिनी ने करीब तीन लाख वोटों से हराया था. वहीं, 2014 लोकसभा चुनाव में रालोद उम्मीदवार जयंत चौधरी को करीब चार लाख वोटों से हराया था.
10 महिला प्रत्याशी और 1 करोड़ 67 लाख हैं मतदाता
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 91 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जिसमें 10 महिला प्रत्याशी हैं. दूसरे चरण की 8 लोकसभा सीटों पर कुल 1,67,77,198 मतदाता है, जिसमें 90,26,051 पुरुष, 77,50,356 महिला और 791 थर्ड जेण्डर हैं। दूसरे चरण के चुनाव में 40 विधानसभा हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैय्या कराने के निर्देश दिये गये हैं। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले सभी मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक से बचने और स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल किट उपलब्ध करायी जायेगी.
Noida: गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे मतदान जारी है। गौतम बुद्ध नगर की तीन विधानसभा और बुलंदशहर की दो विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2700 बूथों पर मतदाता वोटिंग कर रहे हैं। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कैंब्रिज स्कूल में बनाए गए केंद्र में मतदान किया। वहीं, दादरी में मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज के पोलिंग बूथ पर लगभग 100 साल की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया। नोएडा विधान सभा में 10.15%, 62- दादरी में 12.12%, जेवर में 12.96%, सिकंदराबाद में 13.54% और खुर्जा में 13.59% मतदान 9 बजे तक हुआ है। पूरे लोकसभा क्षेत्र में 9 बजे तक कुल मतदान 12.08 फीसद मतदान हुआ है। वहीं, भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने सेक्टर 15 ए में बने बूथ पर परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया।वहीं, 11 बजे तक नोएडा में 21.3%, दादरी -- 24.80, जेवर में 25.87%, सिकंदराबाद में 27.17% और खुर्जा में 26.22% मतदान हुआ। नोएडा में बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया।
किन्नरों ने किया मतदान
बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने मतदान के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बसपा पहले से बेहतर परफॉर्मेंस करेगी. पोल अलायंस के बाद किसी गठबंधन के साथ जाना है या नहीं, इसको लेकर विचार करेंगे। वहीं, दादरी के मिहिर भोज इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर किन्नरों ने अपने मत का प्रयोग किया ।
11 हजार पुलिस कर्मी तैनात
वोटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे जिले को 26 जोन व 120 सैक्टर में बाटा गया है। नोएडा, दादरी व जेवर विधानसभा के लिए एक-एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा जिले में मतदान केंद्रों पर लगभग 11 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
15 उम्मीदवार हैं लड़ रहे चुनाव
बता दें कि गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस सीट पर से इंडिया गठबंधन से डॉक्टर महेंद्र नागर और बीजेपी से सांसद महेश शर्मा व बसपा से राजेंद्र सोलंकी उम्मीदवार हैं। लगभग 26 लाख 75 हजार मतदाता करेंगे अपने उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह व जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा खुद भी स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में मतदान जारी है। वहीं, कुछ मतदान केंद्र में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। मतदान से पहले निर्वाचन और जिले के आला अधिकारी हर बूथ चुस्त-दुरुस्त व्यवस्थाएं करने का दावा किया था। दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर और रैंप की व्यवस्था करने की बात कही गई थी। लेकिन जब मतदान शुरू हुआ तो एक मतदान केंद्र पर बुजुर्ग महिला बिना व्हील चेयर के मतदान करने आना पड़ा। वहीं, एक और मतदान केंद्र पर दिव्यांग को कंधे पर बैठाकर परिजन मतदान करवाने पहुंचे।
पोल खुलीतो बुजुर्ग के लिए लगाई व्हील चेयर
जानकारी के मुताबिक दादरी के मिहर भोज इंटर कॉलेज के मतदान केन्द्र पर सुबह 100 साल की वृद्ध महिला मतदान करने अपने परिजनों के साथ पहुंची थी। परिजनों ने उन्हें सहारा देकर मतदान केंद्र तक लाए थे। इस मुद्दे को जैसे मीडिया ने उठाया तो आनन-फानन में व्हील चेयर की व्यवस्था की गई। यहां तक नायाब तहसीलदार रामकृष्ण और लेखपाल नीरज भाटी खुद बुजुर्गों को वोट डलवाने में मदद करने लग गए।
दिव्यांग को मतदान केंद्र तक लाने की कोई व्यवस्था नहीं थी
इसी तरह ग्रेटर नोएडा बीटा 1 रयान इंटरनेशनल स्कूल पोलिंग बूथ दिव्यांग व्यक्ति को कंधे पर बिठाकर मतदान केंद्र तक मतदान डालने के लिए लाया गया। प्रशासन की ओर से दिव्यांग को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। फिलहाल इस मुद्दे पर किसी अधिकारी का कोई बयान नहीं आया है।
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान किया जा रहा है। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी दौरान अमरोहा से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है। यहां एक महिला अस्पताल से ऑपरेशन कराने के बाद एंबुलेंस से मतदान केंद्र पहुंची और वोट डाला। महिला का कहना है कि देश के लोकतंत्र को मजबूत करना है, इसलिए मैं अस्पताल से सीधे वोट डालने मतदान केंद्र आई हूं।
अस्पताल से मतदान केंद्र पहुंची महिला
दरअसल, ये महिला गजरौला के मौहल्ला कवि नगर की रहने वाली है, जिनका नाम पुष्पा देवी है। वह मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती थीं। जहां उनका यूट्रेस ( रसोली ) का ऑपरेशन तीन दिन पहले हुआ था, लेकिन आज उनका मतदान था तो उन्होंने चिकित्सकों से आज ही डिस्चार्ज करने की बात कही, जिस पर चिकित्सक भी मान गए और वो एंबुलेंस से सीधे अपने मतदान केंद्र पहुंची, जहां उन्होंने अपना वोट डाला और लोगों से भी वोट डालने की अपील की। पुष्पा देवी ने कहा कि वोट डालना हर नागरिक का अधिकार है। देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट जरूरी है। उधर बूथ पर पहुंचे डीएम एसपी ने भी पुष्पा देवी के हौसले की तारीफ की।
बता दें, यूपी में सुबह से ही वोटरों की भीड़ मतदान केंद्रों पर दिखी। बूथों पर अलग प्रकार का उत्साह दिखाई दिया। वोटिंग प्रतिशत के आंकड़ों में भी यह दिख रहा है। सुबह 11 बजे तक 24.31 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। अमरोहा में 28 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया। बागपत में सबसे धीमा मतदान होता दिख रहा है। गाजियाबाद और नोएडा में मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ दिख रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024