Noida: गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे मतदान जारी है। गौतम बुद्ध नगर की तीन विधानसभा और बुलंदशहर की दो विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2700 बूथों पर मतदाता वोटिंग कर रहे हैं। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कैंब्रिज स्कूल में बनाए गए केंद्र में मतदान किया। वहीं, दादरी में मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज के पोलिंग बूथ पर लगभग 100 साल की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया। नोएडा विधान सभा में 10.15%, 62- दादरी में 12.12%, जेवर में 12.96%, सिकंदराबाद में 13.54% और खुर्जा में 13.59% मतदान 9 बजे तक हुआ है। पूरे लोकसभा क्षेत्र में 9 बजे तक कुल मतदान 12.08 फीसद मतदान हुआ है। वहीं, भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने सेक्टर 15 ए में बने बूथ पर परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया।वहीं, 11 बजे तक नोएडा में 21.3%, दादरी -- 24.80, जेवर में 25.87%, सिकंदराबाद में 27.17% और खुर्जा में 26.22% मतदान हुआ। नोएडा में बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया।

किन्नरों ने किया मतदान


बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने मतदान के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बसपा पहले से बेहतर परफॉर्मेंस करेगी. पोल अलायंस के बाद किसी गठबंधन के साथ जाना है या नहीं, इसको लेकर विचार करेंगे। वहीं, दादरी के मिहिर भोज इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर किन्नरों ने अपने मत का प्रयोग किया ।


11 हजार पुलिस कर्मी तैनात


वोटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे जिले को 26 जोन व 120 सैक्टर में बाटा गया है। नोएडा, दादरी व जेवर विधानसभा के लिए एक-एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा जिले में मतदान केंद्रों पर लगभग 11 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।


15 उम्मीदवार हैं लड़ रहे चुनाव


बता दें कि गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस सीट पर से इंडिया गठबंधन से डॉक्टर महेंद्र नागर और बीजेपी से सांसद महेश शर्मा व बसपा से राजेंद्र सोलंकी उम्मीदवार हैं। लगभग 26 लाख 75 हजार मतदाता करेंगे अपने उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह व जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा खुद भी स्थिति का जायजा ले रहे हैं।