यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आज 81वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में 45 प्रस्ताव रखे गए। जिनमें से कई अहम मुद्दों पर बोर्ड ने अपनी मुहर लगा दी है। बैठक में यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह के अलावा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम शामिल हुए।
सनबर्ड और सुपरटेक के प्लॉट बोर्ड ने किए कैंसिल
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आज 81वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई। बैठक में 55 प्रस्ताव रखे गए थे जिनमें से 10 प्रस्ताव ऐसे थे जो कि दोबारा बनाए गए। क्योंकि उनमें क्लियरटी नहीं थी। जो कि कल दोबारा बनवाए गए। तो वास्तविक रूप से 45 प्रस्ताव गए थे। इस बैठक में सबसे पहला निर्णय लीगेसी स्टार्ट प्रोजेक्ट में जो बिल्डर्स के प्रोजेक्ट थे उसके बारे में हुआ। हमारे यमुना प्राधिकरण में 9 बिल्डर्स प्लॉट हैं और 6 सबलिसी हैं। उन 9 बिल्डर्स प्लॉट में से 4 ने पैसा पूरा जमा कर दिया था। 1 केस में ये पाया गया कि इसके अकाउंट में कुछ पैसा था एटीएस का जो कि गणना में नहीं आया था। उसको गणना में सम्मिलित करते हुए 31 अगस्त तक का उनको समय दिया गया। इसके अलावा 2 केस में एनसीएलटी में हैं जिसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई या स्टे है। 2 केस ऐसे हैं सनबर्ड और सुपरटेक जिसमें ना तो कोई स्टे है और ना ही पैसा जमा किया गया है। एसडीएस में स्टे है कि क्वेरसिव एक्शन ना लिया जाए और ओमनी में भी स्टे है कि क्वेरसिव एक्शन ना लिया जाए। उन दोनों को छोड़ते हुए सनबर्ड और सुपरटेक के प्लॉट बायर्स के हित को सुरक्षित रखते हुए कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है। जो 6 सबलिसी है उन 6 सबलिसी में 100 फीसदी पैसा जमा करा दिया है। इसलिए उनको लाभ दे दिया गया है। इसके अलावा सुपरटेक का एक और प्रोजेक्ट है टीएस वन सेक्टर 17 ए उसमें उनके 6-8 अलॉटी हैं जिनके पास एनओसी है और एनसीएलटी में चले जाने के बाद उनकी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही थी। तो उनके आवंटी के साथ बैठक करके हमने ये निर्णय किया है कि 6-8 लोगों की और अन्य लोग जिनके पास एनओसी देते रहेंगे आवंटी उनकी रजिस्ट्री सीधे हम यमुना अथॉरिटी में लीजरेंट लेकर और 64.7 फीसदी कंपन्सेशन लेकर करते रहेंगे।
3 अक्टूबर से माता के नवरात्र शुरू हो रहे हैं. इसी के साथ जगह-जगह रामलीला की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. इसी कड़ी में नोएडा स्टेडियम में भी रामलीला का मंचन किया जाएगा. जिसकी तैयारियों को लेकर सनातन धर्म रामलीला समिति के महासचिव संजय बाली ने प्रेस कॉन्फेंस कर जानकारी साझा की.
100 फीट ऊंचा बनेगा रावण का पुतला
इस बार की नोएडा स्टेडियम में होने वाली रामलीला के मंच तैयार किया जा रहा है. वहीं रामलीला का पंडाल को झूलों से सजाया जाएगा. 3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन किया जाएगा. पुतला दहन के लिए रावण 100 फीट ऊंचा बनाया जा रहा है. रामलीला में एक्टर राम, लक्ष्मण व सीता का रोल निभाएंगे. हर साल नोएडा स्टेडियम में लाखों की संख्या में भक्त रामलीला देखने के लिए पहुंचते हैं. जिसको लेकर सुरक्षा के लिहाज से भी चाकचौबंद व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी. वहीं 12 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतले का दहन होगा. जिसके साथ ही बुराई पर अच्छाई की जीत होगी.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024