पीएम मोदी उतारेंगे रामलला की पहली आरती, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आएंगे सचिन, विराट और अमिताभ बच्चन

Lucknow: अयध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में नवनिर्मित राममंदिर में रामलला की नई मूर्ति की पहली आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही उतारेंगे। वहीं, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और अमिताभ बच्चन के साथ ट्रस्ट 7000 अतिथियों को निमंत्रण भेजा।


22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में 150 वैदिक आचार्यों को लगाया जा रहा है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने बताया कि काशी के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती के मार्गदर्शन में आचार्यों की टोली का चयन हुआ है। काशी के वैदिक विद्वान लक्ष्मीकांत दीक्षित प्रमुख आचार्य रहेंगे। उनके साथ डेढ़ सौ पंडितों की टोली रहेगी, जो विभिन्न पारायण, पाठ, यज्ञ आदि करेगी। काशी के ही प्रसिद्ध वैदिक विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ की निगरानी में सारे अनुष्ठान होंगे। 17 जनवरी को रामलला की अचल मूर्ति की भव्य शोभायात्रा निकालकर राम जन्मभूमि परिसर में स्थापित की जाएगी। उसके बाद 18 जनवरी से पूजन, अर्चन अनुष्ठान की प्रक्रिया शुरू होगी। गोविंद देवगिरी ने बताया कि पीएम मोदी राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचने के बाद सबसे पहले जटायु मंदिर जाएंगे। जटायु उन कारसेवकों, बलिदानियों के प्रतीक हैं, जिन्होंने भगवान के कार्य के लिए जीवन को न्योछावर किया।


केंद्र सरकार श्रीराम से जुड़े पर्वों को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की बना रही रणनीति


राममंदिर निर्माण और उसमें रामलला का विग्रह स्थापित करने की तैयारियों के बीच केंद्र सरकार श्रीराम से जुड़े पर्वों पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि धर्माचार्यों से संपर्क कर रहे हैं। रामलला के विग्रह की स्थापना (22 जनवरी 2024) एवं राममंदिर के भूमि पूजन (पांच अगस्त 2020) की भी तारीख श्रीराम की विरासत से जुड़े संभावित अवकाशों की सूची में शामिल किए जाने की संभावना है।


रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का 25 लाख रुपए बजट के इंटरनेट से किया जाएगा प्रचार


अयोध्या में जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर के निर्माण कार्यों की नियमित जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए संस्कृति विभाग की तरफ से कवायद तेज कर दी गई है। विभाग ने इसके लिए 25 लाख रुपये बजट स्वीकृत करवाया है। यह धनराशि इंटरनेट मीडिया के प्रचार कार्यक्रम पर खर्च की जाएगी। इसके लिए इंटरनेट मीडिया के बड़े इन्फ्लूएंसर्स से संपर्क किया है। विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों पर राम मंदिर, इसके निर्माण कार्य, अयोध्या के विकास और भगवान राम से संबंधित गाथाओं को प्रसारित किया जाएगा।

By Super Admin | December 07, 2023 | 0 Comments

रामलला के सुमेरू पर्वत सिंहासन का निर्माण हीरा, पन्ना व माणिक्य जैसे बहुमूल्य रत्नों से होगा तैयार


Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की अयोध्या में जोर शोर से तैयारी चल रही है। इसी बीच काशी विद्वत परिषद ने रामलला के सिंहासन के रूप में नवरत्नों का प्रस्ताव राममंदिर ट्रस्ट को दिया है। राममंदिर के गर्भगृह में नवरत्नों से निर्मित सुमेरू पर्वत पर रामलला को विराजमान कराया जाएगा। सुमेरू पर्वत का निर्माण हीरा, पन्ना और माणिक्य जैसे बहुमूल्य रत्नों से होगा। भगवान राम के मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह को भव्य बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। कर्मकांड से लेकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भी वैदिक तरीके से मृगशिरां नक्षत्र में कराया जाएगा। रामलला की पहली आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उतारेंगे। समारोह में बाबा विश्वनाथ समेत काशी के समस्त देवी-देवता शामिल होंगे।

पुणे में तैयार हो रहे सोने के धागों से बने वस्त्र

रामलला की पोशाक स्वर्ण यानी सोने के धागों से पुणे में तैयार हो रही है। यह पोशाक 22 दिसंबर तक तैयार कर अयोध्या भेजी जाएगी। राममंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि बताते हैं कि पूरे देश में भगवान रामलला के लिए अनेक लोग सुंदर वस्त्र तैयार कर रहे हैं। सोने का मुकुट व सोने के वस्त्र धारण कर रामलला सोने के सिंहासन पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। भगवान रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सोने, चांदी व नवरत्नों से सज्जित वस्त्र धारण करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कन्नौज के इत्र से राम जन्मभूमि परिसर महकेगा। आगरा में युमना किनारे स्थित प्राचीन मथुराधीश मंदिर की ओर से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को कन्नौज का इत्र व वृंदावन से विशेष नक्काशी युक्त पोशाक भेंट की जाएगी।

22 जनवरी को होगा प्राण प्रतिष्ठा समारो, ढाई लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

बता दें कि अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इससे पहले 20 और 21 जनवरी को भक्त अपने आराध्य के दर्शन नहीं कर सकेंगे। केवल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित लोगों को रामलला के दर्शन करने का मौका मिलेगा। 23 जनवरी से आम श्रद्धालु भव्य राम मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दोगुनी संख्या में श्रद्धालु पहंचने वाले हैं। माना जा रहा है कि एक दिन में डेढ़ से ढाई लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने पहुंचेंगे।

By Super Admin | December 11, 2023 | 0 Comments

भव्य राम मंदिर परिसर में कहाँ क्या हो रहा, पढ़िए कैसे चल रही तैयारी

Ayodhya: भव्य निर्माणाधीन राम मंदिर इन दिनों चर्चा में है। यहां भगवान राम मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में है। 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। राम मंदिर का परिसर 70 एकड़ का है, जिसमें 20 एकड़ में मंदिर का निर्माण हो रहा है। बाकी बचे हिस्से में हरियाली है। राम मंदिर का पहला तल बनकर तैयार हो चुका है, दूसरे तल पर अभी काम जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप रामनगरी सुसज्जित होने लगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीएम के अभूतपूर्व स्वागत की तैयारी की जा रही है। देशी-विदेशी फूलों और तोरणद्वार के जरिए अयोध्या को सजाया जा रहा है। राम मंदिर के निर्माण में 700 से 800 कारीगर दिन रात काम में जुटे हैं।

राम भक्तों के लिए बेहतरीन सुविधाएं

राम मंदिर परिसर में हजारों तीर्थयात्रियों के लिए व्यवस्था की जा रही है। आने वाले राम भक्तों के लिए यहां हर वो व्यवस्था की जा रही है, जिससे उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। जिसमें अस्पताल, शौचालय, लॉकर जैसी व्यवस्थाएं शामिल हैं। एयरपोर्ट बाईपास से फोरलेन धर्मपथ, साकेत पेट्रोल पंप हनुमानगढ़ी के रास्ते लगभग 9 किमी. से अधिक दूरी तय करने में दो दर्जन से अधिक तोरणद्वार बनाए जाएंगे। यहां रेलिंग डिवाइडर-मूर्तियों आदि को फूलों व बुके से सजाया जाएगा। पीएम के स्वागत के मद्देनजर अभूतपूर्व तैयारी की जा रही है। राममय अयोध्या के भव्य तोरणद्वार काफी शानदार होंगे।

फूलों से महक उठेगी अयोध्या

पीएम के स्वागत में देशी-विदेशी फूलों से अयोध्या महक उठेगी। लगभग 20 डीसीएम से अधिक फूल लगाए जाएंगे। इनमें कोलकाता से गेंदा की लड़ी, कानपुर और दिल्ली से अशोक की पत्ती और बेंगलुरु से विदेशी फूल आएंगे। इनमें आर्केड, इनथेरियम, कोनिया, कार्नेसन, टाटा रोज, स्टार, डेली, जरबेरा के साथ ही विक्टोरिया, सन ऑफ इंडिया, पैराग्रास, मनोकोमली, चाइना पत्ती, घोड़ापाम, एरिका पान आदि से सजावट की जाएगी। वहीं गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा, कनेर, डहलिया आदि फूल से भी रास्तों को सजाया जाएगा।

By Super Admin | December 27, 2023 | 0 Comments

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और सोनिया गांधी को निमंत्रण देने पर मुख्य अर्चक ने जताई नाराजगी

Ayodhya: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व सोनिया गांधी को निमंत्रण दिए जाने पर मुख्य अर्चक ने नाराजगी जताई है। रामजन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि उन्होंने तो राम के अस्तित्व को ही नकार दिया था। ऐसे लोगों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाना चाहिए।

ऐसे लोगों को आने की जरूरत नहीं

आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा है कि जो राम को नहीं मानते हैं और जो सनातन विरोधी हैं। उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये वहीं लोग हैं जिन्होंने कभी राम के अस्तित्व को ही नकार दिया था। ऐसे सनातन विरोधियों को आमंत्रण देने की जरूरत नहीं है, ऐसे लोगों को आने की जरूरत नहीं है।

14 से 20 जनवरी तक सभी मंदिरों में होगा रामचरित मानस पाठ

अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर 14 से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित किये जाने के संबंध में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि 2 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश-प्रदेश के जनप्रतिनिधियों, साधु-संतो एवं लब्ध प्रतिष्ठित संभ्रांत नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण होगा

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों में 14 जनवरी को बालकांड, 15 जनवरी को अयोध्याकांड, 16 जनवरी को अरण्यकांड, 17 जनवरी को किष्किन्धाकांड, 18 जनवरी को सुन्दरकांड, 19 जनवरी को लंकाकांड एवं 20 जनवरी को उत्तरकांड के पाठ के साथ ही भजन-कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी की प्रातः सभी मंदिरों में अखण्ड रामायण पाठ कराई जाए जोकि 22 जनवरी की प्रातः पूर्ण हो जाएगी। इसके बाद अयोध्या में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण किया जाएगा।

By Super Admin | January 09, 2024 | 0 Comments

एमपी से पांच लाख लड्डू तो यूपी से अष्टधातु का घंटा, देश का कोना-कोना प्राण प्रतिष्ठा के लिए दे रहा योगदान


Ayodhya:
अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में 2100 किलो अष्टधातु का घंटा स्थापित किया जाएगा। पूरे परिसर में लगने वाला यह सबसे बड़ा घंटा होगा। 2100 किलो वजन का यह घंटा अष्टधातु से बनाया गया है। इससे निकलने वाले आवाज अद्भुत होगी। जो दूर-दूर तक लोगों को सुनाई देगी। घंटा निर्माण में करीब 25 लाख रुपये की लागत आई है। आकार में यह छह फीट ऊंचा और पांच फीट चौड़ा है।

वहीं, मध्य प्रदेश के उज्जैन से पांच लाख लड्डू श्री राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भेजे जाएंगे। इसको लेकर पिछले दिनों ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश दिए थे। महाकालेश्वर मंदिर परिसर में लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई में शुद्ध देशी घी और सूखे मेवे के पांच लाख लड्डू तैयार किए जा रहे हैं।

हैदराबाद से सोने की परत चढ़ी चरण पादुका पहुंची

इसी तर भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं। 30 दिसंबर 2023 को 11 ट्रकों से तीन हजार क्विंटल चावल भेजा गया था। राजस्थान में जयपुर से सरसो के तेल के 2100 पीपे अयोध्या भेजे गए हैं। गुजरात के बड़ोदरा से 108 फीट लंबी धूपबत्ती अयोध्या भेजी गई है। नागपुर में रहने वाले शेफ विष्णु मनोहर ने घोषणा की है कि वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले भक्तों के लिए 7,000 किलोग्राम 'राम हलवा' तैयार करेंगे। हैदराबाद के 64 वर्षीय चल्ला श्रीनिवास शास्त्री सोने की परत चढ़ी चरण पादुका भेंट करने के लिए लगभग 8,000 किमी की दूरी तय करके पैदल ही अयोध्या पहुंचे हैं।

By Super Admin | January 15, 2024 | 0 Comments

तीन दशक में सैकड़ों कारीगर की मेहनत अब लाने जा रही रंग, 10 फीसदी पत्थरों को अब भी तराशने का काम जारी

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए रामजन्म भूमि न्यास कार्यशाला में बचे पत्थरों को तलाशने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। बचे हुए पिलर को तलाशने का काम दिन-रात जारी है। यहां पर 90 फीसदी पिलर का काम अब तक पूरा हो चुका है। करीब 10 फीसदी खंभों को सजाने और संवारने के काम में देश भर के अलग-अलग कोनों से पहुंचे कारीगर दिन-रात लगे हुए हैं। ये पत्थर 90 के दशक से राम जन्म भूमि की कार्यशाला में रखे गये। जब से मंदिर का काम शुरू हुआ, तब से यहां पर दिन रात पत्थरों को तरासने का काम चल रहा है।

90 फीसदी काम अब तक पूरा

NOW NOIDA से बात करते हुए राजेंद्र मोहन वशिष्ठ ने बताया कि करीब 3 दशक से पत्थरों का तराशने का काम जारी है। राजस्थान के वंशी पहाड़पुर से आए लाल पत्थर को तराशने का काम यहां युद्ध स्तर पर चल रहा है। रामजन्म भूमि न्यास कार्यशाला के मुख्य कार्यकर्ता राजेंद्र मोहन वशिष्ठ ने बताया राम मंदिर में 90 फीसदी पत्थरों का काम पूरा हो चुका है। अभी 10 फीसदी खंभों में नक्काशी का काम जारी है।

हजार साल तक बनी रहेगी सुंदरता

राजेंद्र मोहन वशिष्ठ ने बताया कि राजस्थान की इस पत्थर की खासियत ये है कि इस पत्थर की सुंदरता हजार साल तक बनी रहेगी। जिसको तराशने के लिए देश के अलग-अलग कोने से कारीगरों को काम पर लगाया गया है।

By Super Admin | January 16, 2024 | 0 Comments

अयोध्या में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ से होने लगी समस्या, सीएम योगी ने लिया संज्ञान, दिए ये निर्देश


Ayodhya: राम मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रामलला का दर्शन पाने के लिए रामनगरी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। दर्शन के लिए सुबह से जमा होने वाले तमाम श्रद्धालु सांस फूलने से परेशान हो रहे हैं, जो श्रीराम अस्पताल पहुंच रहे हैं। ओपीडी में ही श्रद्धालुओं को प्राथमिक इलाज उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं मंगलवार को अनियंत्रित भीड़ की वजह से बीमार और घायल हुए श्रद्धालुओं बिहार से आई महिला की मौत हो गई। एक श्रद्धालु को राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज दर्शननगर से बनारस हिंदू विश्व विद्यालय के लिए रेफर किया गया है। वहीं दो मरीजों के आग्रह पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और दो अभी भर्ती हैं।

वीआईपी मेहमानों को एक सप्ताह पूर्व सूचित करना होगा


वहीं, सीएम योगी ने बढ़ती भीड़ को लेकर कहा है कि रामलला के दर्शन के लिए पूरे देश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन से अभूतपूर्व स्थिति उत्पन्न हुई है। इसके दृष्टिगत वीआईपी मेहमानों को अयोध्या आगमन का कार्यक्रम बनाने से एक सप्ताह पूर्व स्थानीय प्रशासन या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास या राज्य सरकार को सूचित करना हितकर होगा।

दर्शनार्थी कतारबद्ध खड़े हों

सीएम ने हिदायत दी कि अयोध्या में राम पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ और जन्मभूमि पथ पर दर्शनार्थी कतारबद्ध खड़े हों। कहीं भीड़ न लगे और कतार चलायमान रहे। बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं का विशेष ध्यान दिया जाए।दर्शनार्थियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रमुख पथों पर धीमी आवाज में राम भजन बजने चाहिए। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का व्यवहार मर्यादित होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कतारबद्ध श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पर पेयजल की व्यवस्था कराने तथा दिव्यांग या अत्यंत वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए आवश्यकतानुसार व्हीलचेयर के प्रबंध भी करने का निर्देश दिया। कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था कराने के लिए कहा.

By Super Admin | January 25, 2024 | 0 Comments

राम मंदिर में पैसा लेकर दर्शन कराने की जांच करेगी पुलिस, चंपत राय बोले- ऐसे लोगों से लेना-देना नहीं


अयोध्या में पैसे लेकर रामलला के दर्शन कराने के मामले की जांच की जाएगी। श्रीराम मंदिर ट्रस्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे लोगों का ट्रस्ट से कोई लेना-देना नहीं है।अयोध्या में पैसा लेकर रामलला के दर्शन कराने की शिकायतों की जांच की जाएगी।


अफवाहों पर न ध्यान दें

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि श्री रामजन्मभूमि मंदिर में पैसा लेकर या टाइम स्लॉट देकर दर्शन की व्यवस्था नहीं है लेकिन कुछ दुर्घटनाएं सामने आयी हैं, जिसकी जांच पुलिस करेगी। ट्रस्ट का इससे कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भक्त लाइन में लगकर सहजता से श्री रामलला के दर्शन करते हैं, उन्हें अच्छे दर्शन होते हैं।

टाइम स्लाट में दर्शन कराने की बात झूठी

बीते कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं, जिसमें कहा जा रहा था कि कुछ लोग पैसे लेकर और टाइम स्लॉट देकर अयोध्या में रामलला के दर्शन करवा रहे हैं। जबकि यहां पर इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है। चंपत राय ने अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान दें

By Super Admin | March 27, 2024 | 0 Comments

राम मंदिर पर 'नेता जी' के भाई का बड़ा बयान, मचा चारों ओर सियासी तूफान, CM योगी ने गुस्से में कही ये बात !

चुनावों के दौरान मंत्रियों और सभी पार्टी के प्रत्याशियों को काफी सोच-समझकर बयान देने चाहिए। मंत्रियों का एक बयान ही सियासी खेमें में उठा-पटक ले आता है। ऐसा ही कुछ किया है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का नक्शा ठीक नहीं है। वह मंदिर बेकार का है। मंदिर ऐसे नहीं बनता है। तीसरे चरण के चुनाव के तहत मैनपुरी लोकसभा सीट पर वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच सैफई में पूरा यादव परिवार जुटा हुआ है। इसी बीच रामगोपाल यादव के बयान ने चुनावी मैदान में माहौल गरमा दिया है। एक बार फिर भाजपा को बैठे-बिठाए समाजवादी पार्टी ने मुद्दा दे दिया है। भाजपा की ओर से समाजवादी पार्टी नेता के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई गई है।

सपा और कांग्रेस रामविरोधी-CM


बता दें प्रो. रामगोपाल यादव के बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने करारा पलटवार किया है। उन्हरोंने कहा कि ये लोग रामभक्त कारसेवकों पर गोली चलवाने वाले लोग हैं। इन लोगों ने लोकभावना को हमेशा आहत किया है। समाजवादी पार्टी आस्था का सम्मान नहीं करती है। ये लोग आतंकवाद के समर्थक हैं। रामगोपाल यादव का बयान हिंदू विरोधी है। उन्होंने रामभक्त हिंदू समाज का अपमान किया है। रामगोपाल के बयान से समाजवादी पार्टी की मंशा सामने आ गई है। विपक्ष में राम को नकारने वाले लोग भरे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस रामविरोधी हैं। रामगोपाल यादव का बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है।

बीजेपी की ओर से सपा पर तीखे वार


बीजेपी की ओर से समाजवादी पार्टी पर राम मंदिर के मुद्दे को लेकर जोरदार हमला जारी है। पीएम मोदी से लेकर राज्य के तमाम सीनियर नेताओं ने राम मंदिर निर्माण के मसले को जोरदार तरीके से उठाया है। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से राम मंदिर निर्माण का मामला उठाते रहे हैं। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण के बाद भी विपक्षी नेताओं के नहीं आने का मामला उठाया। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक समाजवादी पार्टी को कारसेवकों पर गोलीकांड का आरोपी करार दिया जाता रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में विपक्षी नेताओं के नहीं आने को तुष्टीकरण बताया जा रहा है। बता दें कि पिछले दिनों राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के राम मंदिर दर्शन का मुद्दा सामने आया था। लेकिन, दोनों नेता नहीं आ पाए हैं। इस बीच रामगोपाल के बयान ने विवाद गहरा दिया है।

देश की जनता बीजेपी से परेशान- रामगोपाल


प्रो. रामगोपाल यादव ने तंज कसते हुए कहा कि सीएम योगी कह रहे हैं, यह चुनाव राम भक्तों और राम विद्रोहियों के बीच का है। रामगोपाल ने कहा है कि जब किसी के ऊपर सत्ता का नशा चढ़ता है तो वह आएं, बाएं, साएं की बातें करने लगता है। यही कुछ हमारे प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी हाल है। उन्होंने कहा कि देश की जनता बीजेपी से परेशान हो चुकी है। अब बदलाव चाहती है। सभी चरणों में इंडिया गठबंधन की जीत हो रही है। अबकी बार भाजपा को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा।

By Super Admin | May 07, 2024 | 0 Comments

राम मंदिर की छत टपकने को लेकर मंदिर ट्रस्ट ने दी सफाई, कहा- रामलला के गर्भगृह में नहीं टपका एक भी बूंद पानी

बारिश के बाद राम मंदिर की छत टपकने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। यह मामला अयोध्या ही नहीं पूरे देश में चर्चाओं में है। चर्चा इस बात की है कि करोड़ों रुपयों की लागत से बना मंदिर पहली बरसात नहीं झेल पाया। इस बार पर ट्रस्ट की तरफ से सफाई जारी की गई है। बारिश के दौरान राममंदिर की छत टपकने के मामले में अब राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कुछ तथ्य जारी किए हैं।


चंपत राय का कहना है कि गर्भगृह जहां भगवान रामलला विराजमान हैं, वहां एक भी बूंद पानी छत से नही टपका है। न ही कहीं से पानी गर्भगृह में प्रवेश हुआ है। मंदिर और परकोटा परिसर में बरसात के पानी की निकासी का सुनियोजित तरीक़े से उत्तम प्रबंध किया गया है। जिसका कार्य भी प्रगति पर है। मंदिर निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद मंदिर एवं परकोटा परिसर में कहीं भी जलभराव की स्थिति नहीं होगी। श्री रामजन्म भूमि परिसर मे बरसात के पानी को अंदर ही पूर्ण रूप से रखने के लिए रिचार्ज पिटो का भी निर्माण कराया जा रहा है।

बिजली वायरिंग के कारण हुई थी समस्या
चंपतराय ने कहा कि जो भी पानी छत से गिरता प्रतीत हुआ, वह मंदिर के भूतल की छत की बिजली वायरिंग के कारण था। चंपतराय के बयान में इस तथ्य की ओर ध्यान दिलाया गया है कि पत्थरों से बनने वाले मंदिर में पीवीसी इलेक्ट्रिक कंड्युट पाइप एवं जंक्शन बाक्स का कार्य पत्थर की छत के ऊपर होता है। इसको छत में छेद करके नीचे उतारा जाता है, जिससे मंदिर के भूतल की छत की लाइटिंग होती है। पीवीसी इलेक्ट्रिक कंड्युट पाइप एवं जंक्शन बॉक्स फ्लोरिंग के दौरान वाटर टाइट करके सतह में छिपाई जाती है। चूंकि, प्रथम तल पर बिजली, वाटर प्रूफिंग एवं फ्लोरिंग का कार्य प्रगति पर है, अतः सभी जंक्शन बाक्स में बरसात का पानी जमा हो गया, वही पानी कंड्यूट के सहारे भूतल पर गिरा। ऊपर देखने पर प्रतीत हो रहा था कि छत से पानी टपक रहा है। वायरिंग का कार्य शीघ्र पूरा हो जाएगा और तब छत टपकने का सवाल ही नहीं है।

By Super Admin | June 27, 2024 | 0 Comments