एक बार फिर एक खुमार पूरे देश के सिर चढ़ कर बोलने वाला है. आप तो समझ ही गए होंगे हम किस खुमार की बात कर रहे हैं. जी हां, हम अपने पसंदीदा खेल क्रिकेट की ही बात कर रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जायेगा. जो कि भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले शुरुआती 2 मुकाबलों तक यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम काफी बदली हुई नजर आ रही है. दरअसल, दिग्गज प्लेयर विराट कोहली ने निजी कारणों से ब्रेक ले लिया है. जबकि केएल राहुल चोट के कारण तीसरा मैच नहीं खेलेंगे साथ ही श्रेयस अय्यर और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण सीरीज से ही बाहर हैं.
तीसरे टेस्ट में 2 नये खिलाडियों का डेब्यू तय
जहां तीसरे टेस्ट में तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाना लगभग तय है. तो वहीं सूत्रों की मानें तो जसप्रीत अब तक राजकोट भी नहीं पहुंचे हैं. जबकि चोट के बाद ठीक होकर लौटे अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के खेलने पर भी संशय बरकरार है. इस तरह अब फैन्स को राजकोट टेस्ट में भारत की एक नई और अलग ही युवा पीढ़ी की टेस्ट टीम खेलती नजर आएगी. इस टेस्ट में सरफराज खान का डेब्यू करना तय माना जा रहा है. जबकि बतौर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को मौका दिये जाने की संभावना है. यदि ऐसा होता है तो यह उनका डेब्यू मैच रहेगा.
4 खिलाड़ियों को छोड़कर नए पीढ़ी के खिलाड़ी
राजकोट टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, जडेजा, कुलदीप और अश्विन के अलावा सभी नए पीढ़ी के प्लेयर खेलते नजर आएंगे. साथ ही चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को तो सीरीज के लिए चुना ही नहीं गया था. ऐसे में BCCI का प्लान साफ है कि वो टेस्ट में भी एक नई पीढ़ी की टीम तैयार करना चाह रहे हैं. जिनमें युवा पीढ़ी के खिलाडियों में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, अक्षर पटेल मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार शामिल हैं और ध्रुव जुरेल/ केएस भरत (विकेटकीपर)के रूप में शामिल हो सकते हैं.
वाइजैग में टेस्ट डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार का दिन ठीक नहीं चल रहे या यूं कहें कि किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है। इंग्लैंड के खिलफा जारी टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक रजत पाटीदार कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हर बार रजत को निराशा ही हाथ लगी है। ऐसे में माना जा रहा है कि रजत का पत्ता जल्द ही साफ होने वाला है। सीरीज के तीन मैचों की 6 पारियों में फेल रहे और अब उनका टीम से और प्लेइंग इलेवन से पत्ता कटना तय हो गया है। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए विराट कोहली उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में उनकी जगह रजत पाटीदार को मौका मिला था। रजत पाटीदार ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ और कुछ घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। यही वजह थी कि उनको इस सीरीज के दूसरे ही टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिल गया और अगले तीन मैचों के लिए वे टेस्ट टीम में भी चुन लिए गए।
किसी मैच में नहीं दिखा सके बल्ले का जलवा
दरअसल वाइजैग में टेस्ट डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार जहां अपनी पहली पारी में 32 रन बनाने में सफल रहे थे, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 9 रन बनाए थे। इसके बाद सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भी उनको खुद को साबित करने का मौका मिला, क्योंकि विराट कोहली आखिरी तीन मैचों के लिए भी टीम का हिस्सा नहीं थे और केएल राहुल भी चोटिल थे। जिसके बाद रजत पाटीदार राजकोट में खेले, लेकिन इस बार भी रजत सफल नहीं हुए और पहली पारी में 5 रन और दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। राजकोट मैच में सरफराज खान ने डेब्यू किया और दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने में सफल हुए और अपनी जगह पक्की कर ली।
टीम में वापसी करना रजत के लिए होगा मुश्किल
तीन टेस्ट मौचों में कुछ खास प्रदर्शन न कर पाने के बाद भी केएल राहुल की चोट के कारण चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर से रजत पाटीदार को मौका मिला, लेकिन रांची में भी उनके बल्ले ने कुछ खास कमाल करके नहीं दिखाया। रांची टेस्ट की पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही रजत पवेलियन लौट गए। ऐसे में अब उनका टीम से पत्ता कटना तय है, क्योंकि बेंच पर फिट होने के बाद केएल राहुल तो बैठने से रहे और अगर वे फिट नहीं होते हैं तो देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है। हालांकि अभी आखिरी टेस्ट मैच में समय है तो केएल राहुल के पास वापसी का मौका होगा और रजत पाटीदार के लिए टेस्ट टीम में वापसी करना मश्किल हो जाएगा।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023