Noida: दिवाली से ठीक नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए आसमान से राहत बरसी है। गुरुवार की रात दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने से प्रदूषण में भारी गिरावट दर्ज हुई। बारिश के बाद जिससे दृश्यता भी बढ़ गई है और हवा चलने से मौसम में भी ठंडक का अहसास बढ़ गया है। दिल्ली से लेकर नोएडा और गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में कई जगह एक्यूआई 100 से भी नीचे आ गया है। नोएडा के सेक्टर-62 में शुक्रवार सुबह आठ बजे हवा में पीएम 2.5 से छोटे कणों की उपस्थिति 33 रही। वहीं सेक्टर-125 में 45, सेक्टर-116 में 35 रही।
सबसे प्रदूषित ग्रेटर नोएडा रहा
गौरतलब है कि एक दिन पहले तक लगातार आठ दिन दिल्ली-एनसीआर की हवा गंभीर श्रेणी में रही थी। सुबह से ही हर तरफ स्मॉग की मोटी चादर छाई रही थी। दिल्ली समेत ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम व फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर दर्ज किया जा रहा था। दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित ग्रेटर नोएडा रहा था। शहर का एक्यूआई 439 दर्ज किया गया था। वहीं, 24 घंटों में 11 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ दिल्ली का एक्यूआई 437 पर पहुंच गया था।
इसे भी पढ़ें-वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दमकल विभाग ने कसी कमर, जगह-जगह पानी का छिड़काव
Noida: मानसून की दस्तक-धीरे-धीरे उत्तर भारत में पहुंचने लगा है। नोएडा और दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है। जहां एक तरफ बारिश से राहत मिली है तो कुछ जगहों पर आफत भी बनी है। मौसम विभाग के मुताबिक नोएडा, गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के अनेक हिस्सों में अगले दो दिन तक बारिश होने की संभावना है। गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद आदि में भी दिखने लगा है। दिल्ली और एनसीआर समेत आसपास के कई इलाकों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। इसके बाद 8 बजे से बारिश शुरू हो गई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।
पहली बारिश में खुली नोएडा प्राधिकरण की पोल
वहीं, पहली बारिश ने नोएडा में प्राधिकरण के दावों की पोल खोल दी है। जगह-जगह जल भराव से लोग परेशान दिखे। पहली ही बारिश में नाले उफना गए, जिससे नालों का पानी भी सड़क पर आ गया। वहीं, बारिश के दौरान पूरे शहर की बिजली गुल रही।
शनिवार तक बारिश का यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने शनिवार तक के लिए बारिश का यलो और रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सप्ताहांत में बारिश से तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है। इससे अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
New Delhi: दिल्ली एनसीआर में सुबह से हो रही बारिश ने आफत मचा दी है। तेज बारिश से राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया। बारिश के कारण एयरपोर्ट के टर्मिनट-1 की छत सुबह गिर गई। जिसमें कई कारें दब गईं। इस हादसे में छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से सभी उड़ानों को सस्पेंड कर चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं।
कारों और टैक्सियों पर गिरा मलबा
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिरने से छह लोग घायल हो गए। छत की शीट के अलावा, सपोर्ट बीम भी ढह गई, जिससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप क्षेत्र में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा। क्षतिग्रस्त वाहनों में कोई और न फंसा हो, ये सुनिश्चित करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि अधिकारियों ने कहा कि छह में से एक को कार से बचाया गया, जिस पर लोहे की बीम गिरी थी।
टर्निमल 1 से उड़ानें रद्द
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, 'टी1 दिल्ली एयरपोर्ट पर छत गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहा हूं। हादसे पर सबसे पहले रिस्पांस करने वाली टीम घटनास्थल पर काम कर रही है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DIAL) के अधिकारी ने बयान जारी कर कहा, ' भारी बारिश के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 के बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए बने पुराने शेड का एक हिस्सा सुबह पांच बजे के करीब गिर गया। कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है, और घायलों की मदद के लिए बचाव दल लगा हुआ है। टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें फिलहाल के लिए रोक दी गई हैं। यात्रियों के चेक-इन काउंटर भी सुरक्षा कारणों से बंद कर दिए गए हैं। टर्मिनल 3 और टर्मिनल 2 से प्रस्थान करने वाली और आने वाली सभी उड़ानें पूरी तरह से चालू हैं।
Noida: दिल्ली एनसीआर में बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली ही है। वहीं, पहली ही बारिश ने लोगों के लिए आफत भी ले आई है। शुक्रवार की सुबह से ही दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में हो रही बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है। तेज बारिश की वजह से दिल्ली एयर पोर्ट की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। वहीं, जगह-जगह पानी भरने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
नोएडा फिल्म सिटी में भरा पानी
सुबह से हो रही बारिश के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई जगह पानी भरने से प्राधिकरण के दावों की पोल खुल गई है। एक दिन पहले जहां यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का बोनी कपूर ने हस्ताक्षर किए थे। वहीं, फिल्म सिटी वाली जगह पर पानी भर गया है। ऐसे में यमुना विकास प्राधिकरण के दावे पहले से हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। नोएडा के सेक्टर 57 और 58 की डिवाइडिंग रोड पर बिशनपुर गांव के सामने पानी भर गया है। जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रगति मैदान टनल में भरा पानी, लगा जाम
वहीं, बारिश की वजह से पूर्वी दिल्ली व नोएडा को नई दिल्ली से जोड़ने वाली प्रगति मैदान टनल में बड़े पैमाने पर पानी भर गया है। इस कारण टनल को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है। टनल के दोनों तरफ बड़े पैमाने पर जाम लग गया। पानी टनल में पानी सुबह 6 से ही भरना शुरू हो गया था। इसके बाद वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। पुलिस अधिकारी में पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी पानी को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
दिल्ली मेट्रो की सेवाएं प्रभावित
दिल्ली मेट्रो के द्वारा दी जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश/निकास बंद है। साथ ही, दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल 1-आईजीआई हवाई अड्डे तक शटल सेवा निलंबित कर दी गई है।
Noida: सावन खत्म होते ही बारिश ने यूं टर्न लिया है। नोएडा, दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है। दिल्ली एनसीआर में जहां बारिश से लोगों को राहत मिली है. वहीं, जलभराव से लोगों परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में बारिश से प्राधिकरण के दावों की पोल खुल गई। सुरजपुर की मुख्य सड़क पर पानी भर गया, जिसकी वजह से वाहन रेंग-रेंग कर चलते दिखाई दिए।
सड़कें लबालब, जाम की स्थिति बनी
दिल्ली-एनसीआर में सुबह कई इलाकों में तेज बारिश हुई। जिससे जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। सड़कें पानी से लबालब हो गई और जाम लग गया। मौसम विभाग का कहना है कि हल्की बारिश के साथ ही आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने बुधवार व बृहस्पतिवार को तेज बारिश होने के संकेत दिए हैं।
UP समेत 8 राज्यों में मूसलाधार के आसार
IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम, पश्चिम, मध्य, पूर्व, पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में इस सप्ताह अच्छी बारिश हो सकती है। हालांकि, एमपी के कई जिलेभारी उमस का सामना भी कर रहे हैं। मौसम विभाग ने बताया कि 19 अगस्त को जम्मू डिवीजन, 21 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश, 24 अगस्त तक उत्तराखंड, 20 और 21 अगस्तत को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, 21 से 24 अगस्त तक पूर्वी उत्तर प्रदेश, 22 से 24 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश में पूरेसप्ताह, विदर्भ में 24 अगस्त तक, छत्तीसगढ़ में 20, 23 और 24 अगस्त, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में 19 अगस्त, कोंकण, गोवा में 22 अगस्त तक और गुजरात में 21 और 22 अगस्त को भारी बारिश की संभावनाएं हैं।
नोएडा में बारिश के चलते मौसम बेहद खुशनुमा है। बीत तीन दिनों से नोएडा और दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है। एक तरफ जहां लोग इस मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं, तो दूसरी ओर सड़कों का बुरा हाल है। जिससे ट्रैफिक की समस्या देखने को मिल रही है।
नोएडा में मौसम है खुशनुमा
नोएडावासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। झमाझम बारिश ने गर्मी से लोगों को निजात दिलाया है। पिछले तीन दिनों से नोएडा और दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते लोग छाता लेकर बाहर निकल रहे हैं।
जाम की समस्या बारिश में बढ़ी
नोएडा में मौसम ने करवट ली, तो सड़कों के हाल भी बेहाल हो गए। कई जगहों पर काफी पानी भरा है। जिससे जाम की समस्या देखने को मिल रही है।
दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में बारिश शुरू भी हो चुकी है। इसके अलावा दिल्ली के नजफगढ़ में भारी बारिश के बाद जलभराव देखा गया। वहीं अन्य इलाकों में भी बारिश के चलते जलजमाव की खबरें सामने आई है। इसके साथ ही गुरुग्राम में आज सुबह से भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते गुरुग्राम की सड़कें लबालब पानी से भर गईं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022