पिछली सरकारों में गरीबों तक योजनाएं पहुंचने से पहले दम तोड़ देती थीं, आज सभी को मिल रहा लाभः जेवर विधायक


Greater Noida: विकसित भारत संकल्प यात्रा जेवर विधानसभा के ग्राम मारहरा और नगला बंजारा में पहुंची। मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत किया और कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों से गरीब और वंचितों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। यही तो मोदी की गारंटी है कि जिन्हें कोई पूछता नहीं था, उन्हें आज सभी योजनाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।"

देश विकसित राष्ट्र बनाने की तरफ अग्रसर


विधायक ने कहा कि तत्कालीन केंद्र की सरकारों में गरीब और वंचितों के जीवन स्तर को उन्नत बनाने की योजनाएं, उन तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देती थीं। लेकिन आज हर घर तक योजनाएं पहुंच रही हैं। वर्ष 2014 से पहले देश की अर्थव्यवस्था दसवीं पायदान पर थी। लेकिन आज भारत प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने में सफल हुई है। प्रधानमंत्री गरीब और वंचितों के माध्यम से देश को विकसित राष्ट्र बनाने की तरफ अग्रसर है। आज देश के गरीबों और वंचितों को उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, आयुष्मान कार्ड आदि अनेकों योजनाएं प्राप्त हो रही हैं।

लाभार्थियों से सीधा संवाद


इस मौके पर ग्राम मारहरा और नगला बंजारा में जेवर लाभार्थियों से सीधा संवाद किया और उनकी परेशानियों को भी जाना। इस मौके पर उपजिलाधिकारी जेवर श्री अभय प्रताप सिंह और किसान कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधीर त्यागी जी के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

By Super Admin | January 06, 2024 | 0 Comments

भारी बारिश के बाद मौसम का अलग मिजाज, दूसरे दिन दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बूंदाबांदी

Noida: बुधवार की शाम से हो रही हल्की बारिश ने नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर की आबो-हवा बदल दी, लेकिन रात के बाद कई दिक्कतें भी लेकर आई। गौतमबुद्ध नगर के नोएडा शहर के सेक्टर-104 में गुरुवार को एक निर्माणाधीन बील्डिंग की शटरिंग और उस बिल्डिंग के पास लगा एक बिजली का खंबा तेज हवाओं के चलते गिर गया। रोड पर पार्किंग लॉट में खड़ी तीन गाड़ियां इस घटना के चलते क्षतिग्रस्त हो गईं।

बारिश और तेज हवा के चलते हादसा

ध्यान देने वाली बात ये है कि लगभग दो सप्ताह पहले ही दिल्ली में स्थित नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (National green tribunal) ने दिल्ली-एनसीआर को मौसम विभाग की सूचना का हवाला देते हुए कहा था कि निर्माण कार्यों पर ग्रैप-3 और ग्रैप-4 के नियमों का पालन किया जाए। शीत लहर, कोहरे और ठंड के चलते पहले ही लोगों को आम दिनचर्या में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में निर्माण कार्यों में ढिलाई बरतने से किसी हादसे का सामना भी करना पड़ सकता है।

निर्माणाधीन बिल्डिंग में हादसा

एसीपी रजनीश वर्मा ने हमारे संवादाता से बात करते हुए बताया कि घटना की जानकारी जैसे ही उन्हें और उनकी टीम को प्राप्त हुई वैसे ही वे एक स्पीड़ रिस्पान्स टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। एसीपी ने बताया कि सेक्टर-39 के स्टॉर्लिंग मॉल के पास ही गोल्ड जिम से सटे एक निर्माणाधीन बील्डिंग की शटरिंग का काम चल रहा था। जो तेज हवा के चलते रोड़ पर गिर गया। एक खंबा तो रोड़ साइड पार्क की गई गाड़ियों पर ही गिर गई।

हादसे के बाद पुलिस अलर्ट

मामले की और जानकारी देते हुए एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। इलाके के आस-पास सभी ऐसे निर्माणाधीन इमारतों के पास सिक्योरिटी चेक करते हुए पुलिस विभाग ने बिजली विभाग के कर्मचारियों की भी सहायता लेकर आम लोगों की सुरक्षा को निश्चित करते हुए अन्य तृटियों का भी जाएजा लिया। और जहां कहीं भी दुर्घटना की आशंका थी, वहां पर उसे मौके पर ही ठीक करवाया गया।

तीन से चार दिन रेनी-डे का अनुमान

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के लिए कई इलाकों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण दिल्ली, यूपी, बिहार जैसे मैदानी इलाकों में ठंड का कहर बढ़ गया है और दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में तो खासकर अगले 3 से 4 दिनों तक बारिश की संभावना जताई है।

By Super Admin | February 01, 2024 | 0 Comments

ग्रेनो वेस्ट में जल्द पहुंचेगी मेट्रो, सांसद बोले- आम लोगों को इस बार का बजट ऐसे देने जा रहा फायदा

Noida: केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश किए गए अंतरिम बजट और विकसित भारत संकल्प को लेकर सांसद महेश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सांसद महेश शर्मा का कहना है कि इस बार के अंतरिम बजट में युवाओं, महिलाओं, गरीबों और अन्य वांछित समाज के लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है, जिसके कारण इस बार का बजट बहुत अहम हो जाता है.

विपक्ष की बातों पर जमकर बरसे सांसद

सांसद महेश शर्मा ने कहा कि पहले की सरकार केवल कागजों पर काम करते थी। आज प्रत्यक्ष तौर पर जमीनी स्तर पर देश के लगभग हर कोने में काम हो रहा है, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेत्तृव में आज देश नई उंचाइयों को छू रहा है. नई दिशा नई नीति के पथ पर अग्रसर होने के साथ नए आयामों को हासिल करते हुए कई विकासशील देशों के लिए प्रेर्णा का स्त्रोत बन रहा है. आज से दस साल पहले, गरीबी हटाओ का नारा सुनकर कान पक चुके थे, लेकिन आज गरीबों के लिए बनाई गई कलयाण कारी नीतियां अब जमीनी स्तर पर जरूरतमंदों तक पहुंच रहीं हैं. साथ ही साथ सांसद महेश शर्मा ने पिछली सरकार की खांमियां गिनाते हुए विपक्ष पर करारा प्रहार किया.

ग्रेनो वेस्ट जल्द पहुंचेगी मेट्रो

सांसद महेश शर्मा ने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक जल्द मेट्रो पहुंचेगी। इसके लिए हर प्रयास तेजी से किये जा रहे हैं। आपको बता दें पहले मेट्रो के रूट को सरकार ने खारिज कर दिया था। जिसके बाद एक बार फिर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों ने मेट्रो को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया था। अब सांसद के इस बयान के बाद लोगों में फिर से मेट्रो के काम में तेजी लाने की उम्मीद जगी है।

गरीबों को मिला घर, सिलेंडर और टॉयलेटः सांसद

सांसद महेश शर्मा ने कहा कि आज देश भर के करोड़ों लोगों को पक्का छत मिल चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि हर गरीब को पक्का छत, सिलेंडर और टॉयलेट मिले। जो आज साकार होता भी दिखाई दे रहा है। सांसद ने कहा कि देश भर के कई इलाकों में आजादी के इतने सालों बाद भी लोग अंधेरे में रहने को मजबूर थे। आज देश भर के ऐसे इलाकों को चिन्हित कर वहां पर बिजली की सप्लाई दी गई।

देश भर में एक सामान्य सुविधा सरकार का लक्ष्यः सांसद

सांसद महेश शर्मा ने कहा कि पिछले 10 सालों में ऐसे अविश्सनीय कार्य हुए हैं, जिसका लोहा आज दुनिया मान रही है। जिसमें चांद के साउथ पोल में पहुंचना शामिल है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना, राम मंदिर बनाना जैसे उपलब्धियां भी शामिल हैं।

''विकास का नया कीर्तिमान"

सांसद महेश शर्मा ने कहा कि आज देश में 39 रूट पर वन्देभारत ट्रेन चल रही है। पिछले 10 सालों में 174 नए हवाई अड्डों का निर्माण किया गया। जिससे देश भर में पर्यटन की प्रगति की दर 11% रही। जबकि विश्व में 4% रही। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जितना इन्वेस्टमेंट हुआ, उसका 26% अकेले गौतमबुद्ध नगर में हुआ है। देश में मेडिकल कॉलेज 2014 से पहले 300 के करीब थे और अब 750 हैं। चिकत्सा सुविधा में वृद्धि हुई है, बाबा साहेब डॉ भीवराव अंबेडकर को सम्मान सिर्फ मोदी जी ने दिया है।

By Super Admin | February 04, 2024 | 0 Comments

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने थामा BJP का दामन

Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव का बिगुल अब कभी भी बज सकता है. चुनावी माहौल शुरू हो गया है. ऐसे में दल-बदल का दौर भी जारी है. लेकिन इसी दौरान कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस का सबसे ज्यादा खास चेहरा अजय कपूर ने कांग्रेस को साथ छोड़ दिया है और भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है.

अजय कपूर बीजेपी के साथ

दरअसल, यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना के अजय रिश्तेदार है, जो कि शहर में कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा माने जाते है. वो किदवई नगर और उससे पहले गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं. कहा जाता है कि वो सपा के साथ गठबंधन के बाद खाते में आई कानपुर लोकसभा सीट से प्रबल दावेदार थे.

बीजेपी देगी लोकसभा का टिकट

वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी अजय कपूर को लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकती है. उनके दो भाई उद्यमी विजय कपूर और भारतीय चेस फेडरेशन के अध्यक्ष संजय कपूर ने पहले ही भाजपा का दामन लिया था.

By Super Admin | March 13, 2024 | 0 Comments

Jammu के 'हालात' बदलने को कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, गरीबों और मुसलमानों के लिए किया ये ऐलान !

जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने इस घोषणापत्र का नाम ‘अब बदलेगा हालात’ रखा है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और तारिक हमीद कर्रा ने मेनिफेस्टो पढ़ते हुए कहा कि पिछले 10 सालों से हालात ऐसे बन गए हैं कि कश्मीर का दिल घायल हो गया है. जिस पर अब मरहम लगाने का समय आ गया है. हम इसे लोगों का घोषणापत्र कहते हैं.

रोजगार, महिला और शासन को लेकर कीं कई बड़ी घोषणाएं
पवन खेड़ा ने आगे बोला कि लोगों के पास अपने दुखों को व्यक्त करने के लिए कोई भी नहीं है. कश्मीर सपनों का कब्रिस्तान बन गया है. घोषणा पत्र को लेकर खेड़ा ने कहा कि ये दस्तावेज केवल वादों का ढेर नहीं है. हम अधिकारों की भी बात करते हैं क्योंकि पूरा संविधान अधिकार और हक पर ही आधारित है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी करते हुए रोजगार, महिला और शासन को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की हैं.

महिला मुखियाओं को हर महीने 3,000 रुपए मिलेंगे
घोषणा पत्र में पार्टी ने महिलाओं के लिए कई वादे किए है. जिसके तहत कांग्रेस अगर जम्मू-कश्मीर की सत्ता में आती है तो वो ‘महिला सम्मान योजना’ के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के परिवारों की महिला मुखियाओं को हर महीने 3,000 रुपए देगी. ‘सखी शक्ति’ के तहत हर महिला को स्वयं सहायता समूह से 5 लाख रुपए तक का बिना ब्याज के कर्ज भी दिया जाएगा. इसके अलावा सभी पुलिस स्टेशनों में महिला पुलिस कक्ष स्थापित होंगे.

1 लाख सरकारी पदों को भरेगी कांग्रेस
पार्टी ने रोजगार को लेकर युवाओं से वादा किया है कि कांग्रेस सरकार युवाओं को एक साल के लिए हर महीने 3,500 रुपए तक का बेरोज़गारी भत्ता देगी. साथ ही कई विभागों में खाली पड़े 1 लाख सरकारी पदों को भी भरा जाएगा. इसके आलावा खाली पड़ी सरकारी भर्तियों को भरने के लिए 30 दिनों के भीतर एक नौकरी कैलेंडर भी जारी किए जाएंगे.

भूमिहीन किसानों के लिए 99 साल के पट्टे की व्यवस्था
घोषणापत्र में किसानों को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि अगर वो सरकार में आएंगे तो भूमिहीन किसान या वो किसान जो किराए की जमीन पर खेती करते हैं. उन्हें सरकार 4 हजार रुपए की सहायता प्रदान करेगी. राज्य की भूमि पर खेती करने वाले भूमिहीन किसानों के लिए सरकार 99 साल के पट्टे की व्यवस्था करेगी. वहीं सेब फसल के लिए 72 रुपए किलो के हिसाब से न्यूनतम मूल्य सुनिश्चित किए जाएंगे. इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ सभी फसलों के लिए 100 परसेंट फसल बीमा भी दिया जाएगा.

By Super Admin | September 16, 2024 | 0 Comments

मोदी सरकार ला रही ऐसी धांसू स्कीम, एक पल में बदल जाएगी गरीबों की ज़िंदगी, आप भी एक क्लिक में जानें

मोदी सरकार 18 सितंबर 2024 को एनपीएस वात्सल्य योजना लॉन्च करने वाली है. इसकी घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केन्‍द्रीय बजट 2024-25 में कर दी थी. वित्त मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि लॉन्च इवेंट में स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे. इस अवसर पर वित्त मंत्री एनपीएस वात्सल्य की सदस्यता लेने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत करेंगी और योजना ब्रोशर भी जारी करेंगी. साथ ही नए नाबालिग ग्राहकों को परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर कार्ड डिस्ट्रिब्यूट करेंगी. बता दें कि एनपीएस वात्सल्य कार्यक्रम पूरे देश में लगभग 75 स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा.

क्या है एनपीएस वात्सल्य योजना?
एनपीएस वात्सल्य मोदी सरकार की एक ऐसी योजना है जिसे बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लाया गया है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा था कि इस पेंशन योजना में माता-पिता और अभिभावक अंशदान करेंगे और बच्चे के वयस्क होने पर इस योजना को सहज रूप से एक सामान्य एनपीएस खाते में बदला जा सकेगा. एनपीएस वात्सल्य लचीला योगदान और निवेश का विकल्प प्रदान करता है. जिससे माता-पिता बच्चे के नाम पर सालाना 1,000 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. यह योजना पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण के तहत चलाई जानी है.

कई फायदों का खजाना है एनपीएस-वात्सल्य योजना
एनपीएस-वात्सल्य योजना एक वित्तीय निवेश है. जिसे माता-पिता/अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों की ओर से कर सकते हैं. जो उन्हें तब तक वित्तीय सहायता प्रदान करने का एक सार्थक तरीका है. जब तक कि वे स्वयं कमाई और निवेश करना शुरू नहीं कर देते. इसके अलावा इस योजना के कई अन्य फायदे भी हैं. जो इस प्रकार हैं-
कम उम्र में किया गया निवेश चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ उठाकर समय पर पर्याप्त वृद्धि की अनुमति देता है.
बच्चे के पास रिटायर होने पर पर्याप्त उम्र तक एक बड़ा रिटायरमेंट फंड होगा.
कम उम्र में बच्चों में बचत की आदतों को बढ़ावा मिलेगा.
लंबी अवधि के लिए बजट के महत्व को समझने में बच्चों की सहायता होगी.
जब बच्चा 18 साल की उम्र तक पहुंचेगा तो खाते को आसानी से नियमित एनपीएस खाते में बदला जा सकेगा.
NPS में योगदान को कुछ आयकर प्रावधानों के तहत टैक्स कटौती योग्य होने की अनुमति देते हैं.
रिटायरमेंट पर कॉर्पस का एक हिस्सा टैक्स-मुक्त निकाला जा सकता है.

By Super Admin | September 16, 2024 | 0 Comments

नोएडा फिल्म सिटी का मॉडल कल लांच करेंगे बोनी कपूर, यीडा के साथ समौझते पर भी करेंगे हस्ताक्षर

Greater Noida: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में प्रस्तावित फिल्म सिटी के लिए फिल्म निर्माता बोनी कपूर 27 जून को समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए आएंगे। फिल्म सिटी परियोजना के लिए यीडा और बोनी कपूर की कंपनी के बीच समझौता होगा। इसके साथ ही बोनी कपूर की कंपनी फिल्म सिटी के प्रथम चरण के लिए भूमि पर कब्जा लेगी। कब्जा लेने की औपचारिकता पूरी होने के बाद यीडा के बोर्ड रूम में बोनी कपूर अपने परिवार के साथ फिल्म सिटी के मॉडल को भी लॉन्च करेंगे।

कई देशों का दौरा कर बोनी कपूर ने बनवाया फिल्म सिटी का मॉडल
बता दें कि यीडी के सेक्टर-21 में एक हजार एकड़ में फिल्म सिटी प्रस्तावित है। पहला चरण 230 एकड़ में शुरू होगा। इसके लिए बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स ने भूटानी ग्रुप के साथ मिलकर सबसे अधिक बोली लगाई थी। यूपी कैबिनेट से भी कंपनी को आवंटन पत्र जारी किया जा चुका है। फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर दुनियाभर की फिल्म सिटी का अध्ययन करने के लिए बोनी कपूर ने कई देशों का दौरा किया है। कंपनी ने फिल्म सिटी का नया मॉडल तैयार किया है।

फिल्म सिटी से कमाई का 18 फीसदी यीडा को देना होगा
फिल्म सिटी का निर्माण शुरू करने से पहले कंपनी को सिक्योरिटी राशि के रूप में प्राधिकरण में 80 करोड़ रुपये जमा करने होंगे। फिल्म सिटी से होने वाली आय का 18 फीसदी भी यीडा को देना होगा। फिल्म सिटी में सड़क सहित अन्य सुविधाएं प्राधिकरण तैयार करेगा। इसके डिजाइन और निर्माण का पूरा कार्य बोनी कपूर की कंपनी की जिम्मेदारी रहेगी। कंपनी फिल्म सिटी के डिजाइन और तय प्रस्तावों में कोई बदलाव नहीं कर सकेगी। निर्माण का पूरा काम यीडा की ओर से कंपनी के समक्ष रखी गईं शर्तों के आधार पर ही होगा।

By Super Admin | June 26, 2024 | 0 Comments

पदभार संभालते ही मोदी ने लिया गरीबों के लिए सबसे बड़ा फैसला, विपक्ष भी हो गया सन्न !

तीसरी बार पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने आज पहली कैबिनेट बैठक की। पीएम हाउस में आयोजित इस बैठक में शपथ लेने वाले कैबिनेट मंत्रियों ने हिस्सा लिया। पीएम हाउस में चल रही इस बैठक में अमित शाह, सर्वानंद सोनोवॉल, राजनाथ सिंह, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह, ललन सिंह समेत बड़े नेता मौजूद रहे। इससे पहले आज मोदी पीएमओ पहुंचे थे और किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त जारी कर तीसरी कार्यकाल का पहला फैसला लिया था। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल पहले हमारे देश में एक छवि बनी हुई थी, कि पीएमओ एक शक्ति का केंद्र है। पीएमओ को लोगों का पीएमओ होना चाहिए, ये मोदी का पीएमओ नहीं हो सकता।

पीएम आवास योजना के तहत बनेंगे 3 करोड़ घर
कैबिनेट मीटिंग में पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर बनाने का फैसला लिया गया है। जो नए घर बनाए जाएंगे उनमें एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन और नल कनेक्शन भी होंगे। यह घर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जाएंगे। इससे पहले पिछले 10 वर्षों में तकरीबन 4.21 करोड़ घर बनाए गए थे। माना जा रहा है कि आवास योजना को लेकर बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था। पीएम मोदी की कैबिनेट ने इस पर निर्णय लेकर घोषणा पत्र का पहला वादा पूरा कर दिया।

By Super Admin | June 10, 2024 | 0 Comments

Ankit Tiwari के बाद कनिका कपूर ने बिखेरा जलवा, दूसरे दिन हुए ये रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 के दूसरे दिन में जबरदस्त भीड़ देखी गई. जिसमें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों की महत्वपूर्ण भागीदारी रही. इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित इस इवेंट के दूसरे संस्करण ने उत्तर प्रदेश के व्यापार और व्यवसाय क्षेत्र पर अपनी मजबूत छाप छोड़ी है. दूसरे दिन के कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों में उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्र मंत्री राकेश सचान, उत्तर प्रदेश सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील कुमार शर्मा और मेरठ की आयुक्त शिलवी कुमारी शामिल थे.

वस्त्र मंत्री राकेश सचान ने कार्यक्रम को लेकर व्यक्त की प्रसन्नता
राकेश सचान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा और वस्त्र मंत्री, ने "मेड इन यूपी" उत्पादों के प्रति भारी भागीदारी और उत्साह को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने विशेष रूप से ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) योजना और जीआई टैग के तहत बढ़ावा दिए गए उत्पाद लाइनों को मिले महत्वपूर्ण प्रदर्शन पर जोर दिया. राज्य सरकार ने खरीदारों और विक्रेताओं के बीच निर्बाध संबंध सुनिश्चित किए हैं. खासकर उन उत्पादों के लिए जिनकी मांग अधिक है. इन व्यवसायों को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने के लिए निरंतर ध्यान और प्रचार की आवश्यकता है. जो आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के विजन के अनुरूप है.

UPITS 2024 ऐतिहासिक आयोजन के रूप में उभर रहा- प्रमुख सचिव
उत्तर प्रदेश सरकार के खेल, युवा मामले, MSME, खादी एवं ग्रामोद्योग और हथकरघा और वस्त्र विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा कि UPITS 2024 उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य के व्यापारिक संभावनाओं को आगे बढ़ाने की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है. अब तक की जबरदस्त प्रतिक्रिया के साथ, UPITS 2024 एक ऐतिहासिक आयोजन के रूप में उभर रहा है. जो उत्तर प्रदेश को एक सांस्कृतिक और आर्थिक शक्ति के रूप में प्रदर्शित कर रहा है और इसे खरीदारों के लिए एक अनिवार्य गंतव्य के रूप में स्थापित कर रहा है.

वियतनाम-भारत फोरम और यूपी-वियतनाम पर्यटन सम्मेलन का आयोजन
दूसरे दिन की एक प्रमुख विशेषता वियतनाम-भारत फोरम और यूपी-वियतनाम पर्यटन सम्मेलन रही. जिसे कार्यक्रम के पार्टनर कंट्री, वियतनाम ने आयोजित किया था. सम्मेलन का उद्देश्य बुद्ध सर्किट के इर्द-गिर्द सांस्कृतिक और रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देना था. इस कार्यक्रम में वियतनाम के भारत में राजदूत, महामहिम गुयेन थान्ह है. उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान, उत्तर प्रदेश सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील कुमार शर्मा, इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार और वियतनाम के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया.

चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार ने वियतनाम की भागीदारी की सराहना की
इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार ने वियतनाम की 'पार्टनर कंट्री' के रूप में भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि इस साझेदारी ने व्यापार मेले को अपार मूल्य प्रदान किया है. जिससे दोनों देशों के स्वाद का अद्वितीय सम्मिश्रण हुआ है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि यह सहयोग कार्यक्रम से परे जाकर दोनों देशों के बीच रणनीतिक और व्यापारिक संबंधों को मजबूत करेगा.

ज्ञान सत्रों में भी महत्वपूर्ण भागीदारी दिखी
हॉल नंबर 2 में आयोजित ज्ञान सत्रों में भी महत्वपूर्ण भागीदारी देखी गई. जिसमें उद्यमियों, उभरते उद्योगों, स्टार्ट-अप्स और नए व्यापार आकांक्षियों के लिए तीन लगातार सत्र शामिल थे. 'इनोवेशन और स्टार्ट-अप' सत्र, जिसे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) द्वारा आयोजित किया गया था. जिसमें छात्रों को AKTU की उत्कृष्टता को बढ़ावा देने वाली पहलों के बारे में जानकारी दी गई. AKTU के कुलपति, प्रोफेसर जे. पी. पांडे ने "अकादमिक उत्कृष्टता से उद्यमिता तक की यात्रा" पर एक प्रस्तुति दी. AKTU इनोवेशन हब के प्रमुख माहीप सिंह और इनोवेशन हब की प्रबंधक वंदना शर्मा ने बताया कि कैसे इनोवेशन हब उत्तर प्रदेश में उद्यमियों और स्टार्ट-अप्स को सशक्त बना रहा है और स्थानीय स्टार्ट-अप्स के लिए फंडिंग का मार्ग खोल रहा है.

ट्रेड शो 2024 में बी2बी बैठकें अत्यधिक सफल रहीं
दिन का अंतिम सत्र उद्योग-अकादमिक सहयोग के सफलताओं पर केंद्रित था. जिसमें युवाओं के कौशल विकास के लिए चर्चा की गई. इस सत्र की अध्यक्षता गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर रवींद्र कुमार सिन्हा ने की. यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 में बी2बी बैठकें अत्यधिक सफल रही हैं. जिसने प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण व्यावसायिक संबंध बनाने और नए अवसरों को जानने का अवसर प्रदान किया है.

सिंगर कनिका कपूर के परफॉर्मेंस ने लोगों का मन मोहा
ट्रेड शो में मौजूद लोगों ने सांस्कृतिक प्रदर्शन का आनंद लेते हुए और उत्तर प्रदेश के विविध व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए दिन का समापन किया. दर्शक गायक और कलाकार कनिका कपूर की बहुप्रतीक्षित प्रस्तुति का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद सिंगर कनिका कपूर ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. वहीं दूसरे दिन की सफल समाप्ति के साथ, UPITS 2024 नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर हो रहा है.

By Super Admin | September 26, 2024 | 0 Comments

सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट को लगे पंख, नोएडा फिल्म सिटी डेवलप करने के लिए बोनी कपूर ने किया करार, मॉडल किया पेश

Greater Noida: सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी अब जल्द ही साकार होगा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में प्रस्तावित फिल्म सिटी के लिए फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने प्रथम चरण के लिए भूमि पर कब्जा लेने समेत निर्माण को लेकर तय बायोलॉजी के आधार पर तैयार समझौते पर हस्ताक्षर किया। ग्रेटर नोएडा पहुंचे बोनी कपूर ने यीडा बोर्ड की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में बोनी कपूर की कंपनी ने फिल्म सिटी के मॉडल को प्रस्तुत किया।

पहले चरण 230 एकड़ में बनाएंगे फिल्म सिटी
बता दें कि यीडा के सेक्टर-21 में एक हजार एकड़ में फिल्म सिटी प्रस्तावित है। पहला चरण 230 एकड़ में शुरू होगा। इसके लिए बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स ने भूटानी ग्रुप के साथ मिलकर सबसे अधिक बोली लगाई थी। यूपी कैबिनेट से भी कंपनी को आवंटन पत्र जारी किया जा चुका है। पहले चरण में बनने वाली फिल्म सिटी के भूमि अधिग्रहण की औपचारिकता बोनी कपूर ने पूरा किया। फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर दुनियाभर की फिल्म सिटी का अध्ययन करने के लिए बोनी कपूर ने कई देशों का दौरा किया है। कंपनी ने फिल्म सिटी का नया मॉडल तैयार किया है।

फिल्म सिटी से कमाई का 18 फीसदी यीडा को देना होगा
फिल्म सिटी का निर्माण शुरू करने से पहले कंपनी को सिक्योरिटी राशि के रूप में प्राधिकरण में 80 करोड़ रुपये जमा करने होंगे। फिल्म सिटी से होने वाली आय का 18 फीसदी भी यीडा को देना होगा। फिल्म सिटी में सड़क सहित अन्य सुविधाएं प्राधिकरण तैयार करेगा। इसके डिजाइन और निर्माण का पूरा कार्य बोनी कपूर की कंपनी की जिम्मेदारी रहेगी। कंपनी फिल्म सिटी के डिजाइन और तय प्रस्तावों में कोई बदलाव नहीं कर सकेगी। निर्माण का पूरा काम यीडा की ओर से कंपनी के समक्ष रखी गईं शर्तों के आधार पर ही होगा।

By Super Admin | June 27, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1