तीसरी बार पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने आज पहली कैबिनेट बैठक की। पीएम हाउस में आयोजित इस बैठक में शपथ लेने वाले कैबिनेट मंत्रियों ने हिस्सा लिया। पीएम हाउस में चल रही इस बैठक में अमित शाह, सर्वानंद सोनोवॉल, राजनाथ सिंह, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह, ललन सिंह समेत बड़े नेता मौजूद रहे। इससे पहले आज मोदी पीएमओ पहुंचे थे और किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त जारी कर तीसरी कार्यकाल का पहला फैसला लिया था। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल पहले हमारे देश में एक छवि बनी हुई थी, कि पीएमओ एक शक्ति का केंद्र है। पीएमओ को लोगों का पीएमओ होना चाहिए, ये मोदी का पीएमओ नहीं हो सकता।
पीएम आवास योजना के तहत बनेंगे 3 करोड़ घर
कैबिनेट मीटिंग में पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर बनाने का फैसला लिया गया है। जो नए घर बनाए जाएंगे उनमें एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन और नल कनेक्शन भी होंगे। यह घर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जाएंगे। इससे पहले पिछले 10 वर्षों में तकरीबन 4.21 करोड़ घर बनाए गए थे। माना जा रहा है कि आवास योजना को लेकर बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था। पीएम मोदी की कैबिनेट ने इस पर निर्णय लेकर घोषणा पत्र का पहला वादा पूरा कर दिया।
Comments 0