नोएडा पुलिस ने 'शाहरुख' को पकड़ा, तीन दोस्तों संग मिलकर चांदी की मूर्ति की थी चोरी, अब भेजा सलाखों के पीछे !

नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मंगलवार को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई की हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 4 बदमाशों को धर दबोचा है। पुलिस ने शाहरूख पुत्र मौ0 साहिद, तोसीफ पुत्र मोमिन, शमशाद पुत्र इकराम, दानिश पुत्र मौ0 जरीफ को सिग्मा-3, थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों के कब्जे से 2 चोरी की बाइकें बरामद
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस को 10 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, चांदी की वीणा मूर्ति, कॉपर तार, दो हजार रूपये नगद, 2 चोरी की मोटरसाइकिल अपाचे रजि0 नं0-DL3SEA0719 व स्पैलन्डर रजि0 नं0-DL3SEM6042 और 1 अवैध तमंचा मय 02 कारतूस जिन्दा .315 बोर बरामद हुए है।

आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को दिया अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार सभी अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनका सरगना शमशाद है। वहीं शाहरूख, तौसीफ, दानिश, प्रशांत इस गिरोह के सदस्य हैं। जो रेकी करके फैक्ट्री/बन्द पड़े मकानों से सोने-चांदी के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सैनेटरी का सामान, मोटरसाइकिल आदि सामान दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र से चोरी करते हैं। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान नोएडा/ग्रेटर नोएडा/दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र से आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को कारित करने का इकबाल किया गया है।

By Super Admin | July 23, 2024 | 0 Comments