Noida: सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक हुई बारिश ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित पूरे दिल्ली NCR में अचानक मौसम बदल दिया है। सोमवार देर शाम तक गर्मी के बाद मंगलवार की सुबह अचानक ठंड ने दस्तक दे दी। मंगलवार सुबह लोग स्वेट शर्ट में नजर आए। इसके साथ ही अक्टूबर के महीने में (17 अक्टूबर) मंगलवार सबसे ठंडा दिन भी दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का भी दावा है कि इस महीने अभी बारिश के आसार हैं। साथ ही सुबह और शाम ठंड भी पड़ने वाली है।
पहाड़ों में लगातार बारिश से बढ़ेगी ठंड
अगले 24 घंटे देश के कई हिस्से में बारिश के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के काफी इलाकों में बारिश हो सकती है। पहाड़ों में न्यूनतम तापमान इस सीजन का सबसे निचले स्तर पर पहुंचने वाला है।
नोएडा में गर्मी के सितम से आखिरकार नोएडा-निवासियों के राहत मिली। झमाझम बरसात ने गर्मी से सुकून दिया, लेकिन सिर्फ एक बरसात से ही नोएडा सेक्टर 37 और 38 के लोगों के लिए सड़क समस्या खड़ी हो गई है। जगह-जगह पानी भरी सड़कों से आवाजाही में दिक्कत हो रही है। साथ ही जाम की दिक्कत भी देखने को मिली है।
नोएडा में जगह-जगह भरा पानी
नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे सेक्टर 37 से सेक्टर 18 की तरफ जाने वाले सड़क समेत कई जगहों पर जाम की स्तिथि बनी हुई है, वहीं ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी सड़कों पर लगे जाम को खुलवाने में लगे है।
सड़को पर रेंगती हुई गाड़ियों को देख कर आप अंदाजा लगा सकते है कि शहर में ट्रैफिक की क्या हालत है, लोग घंटों जाम में फंसे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। फ़िलहाल अब ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी खुद सड़कों पर उतर कर जाम खुलवा रहे है, वहीं जाम के कारण दफ्तर जाने लोगो को समस्या से जूझना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर नाराजगी
जाम और सड़कों की दिक्कत से परेशान लोग सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। मौजूदा लोगों का कहना है कि पहली बरसात ने ही सड़कों का बुरा हाल कर दिया है। ऐसे में लागातार बारिश के लिए प्रशासन ने व्यवस्था नहीं की है, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है।
Noida: देश के कई राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में भीषण बारिश और बाढ़ का कहर जारी है। इसी कड़ी में नोएडा में मंगलवार को तेज बारिश हुई। तेज बारिश के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। जलभराव से दोनों प्राधिकरण के विकास के दावों की पोल खुलती नजर आई।
तिलपता गांव में बाढ़ जैसे हालात
बता दें कि तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया। जिसकी वजह से कार और गाड़ी फेल हो गए। पूरे तिलपता गांव पानी से लबालब हो गया, यहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। थोड़ी से बारिश से तिलपता गांव की मुख्य सड़क पर पानी भर गया। जिसमें फसने से बाइक और गाड़ी रोड पर बंद हो गई। बारिश से भरे पानी की वजह से लोगों को ही काफी परेशानी हुई।
नोएडा में बारिश के चलते मौसम बेहद खुशनुमा है। बीत तीन दिनों से नोएडा और दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है। एक तरफ जहां लोग इस मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं, तो दूसरी ओर सड़कों का बुरा हाल है। जिससे ट्रैफिक की समस्या देखने को मिल रही है।
नोएडा में मौसम है खुशनुमा
नोएडावासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। झमाझम बारिश ने गर्मी से लोगों को निजात दिलाया है। पिछले तीन दिनों से नोएडा और दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते लोग छाता लेकर बाहर निकल रहे हैं।
जाम की समस्या बारिश में बढ़ी
नोएडा में मौसम ने करवट ली, तो सड़कों के हाल भी बेहाल हो गए। कई जगहों पर काफी पानी भरा है। जिससे जाम की समस्या देखने को मिल रही है।
दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में बारिश शुरू भी हो चुकी है। इसके अलावा दिल्ली के नजफगढ़ में भारी बारिश के बाद जलभराव देखा गया। वहीं अन्य इलाकों में भी बारिश के चलते जलजमाव की खबरें सामने आई है। इसके साथ ही गुरुग्राम में आज सुबह से भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते गुरुग्राम की सड़कें लबालब पानी से भर गईं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022