नोएडा में गर्मी के सितम से आखिरकार नोएडा-निवासियों के राहत मिली। झमाझम बरसात ने गर्मी से सुकून दिया, लेकिन सिर्फ एक बरसात से ही नोएडा सेक्टर 37 और 38 के लोगों के लिए सड़क समस्या खड़ी हो गई है। जगह-जगह पानी भरी सड़कों से आवाजाही में दिक्कत हो रही है। साथ ही जाम की दिक्कत भी देखने को मिली है।
नोएडा में जगह-जगह भरा पानी
नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे सेक्टर 37 से सेक्टर 18 की तरफ जाने वाले सड़क समेत कई जगहों पर जाम की स्तिथि बनी हुई है, वहीं ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी सड़कों पर लगे जाम को खुलवाने में लगे है।
सड़को पर रेंगती हुई गाड़ियों को देख कर आप अंदाजा लगा सकते है कि शहर में ट्रैफिक की क्या हालत है, लोग घंटों जाम में फंसे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। फ़िलहाल अब ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी खुद सड़कों पर उतर कर जाम खुलवा रहे है, वहीं जाम के कारण दफ्तर जाने लोगो को समस्या से जूझना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर नाराजगी
जाम और सड़कों की दिक्कत से परेशान लोग सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। मौजूदा लोगों का कहना है कि पहली बरसात ने ही सड़कों का बुरा हाल कर दिया है। ऐसे में लागातार बारिश के लिए प्रशासन ने व्यवस्था नहीं की है, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है।
Comments 0