Noida: थाना इकोटेक-3 पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके रिश्तेदार ने पत्नी से अवैध संबंध के शक में की थी।
12 जनवरी को झाड़ियों में मिला था शव
कमिश्नरेट मीडिया सेल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 12 जनवरी को थाना इकोटेक-3 पर सूचना प्राप्त हुई कि एक शव ककराला पुस्ता से नीचे ग्रीन बेल्ट में खड़ी झाड़ियों में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी में एक पैन कार्ड मिला, जिसमें विपिन नाम लिखा हुआ था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि विपिन हैलोनिक्स कम्पनी फेस-2 में काम करता था। विपिन कुमार (25) मूलतः अलीगढ़ का रहने वाला था। इसके बाद घटना के सफल अनावरण के लिए 3 टीमों का गठन किया गया था।
आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें लगी थीं
इसी बीच लोकल इन्टेलीजेन्स की सहायता से रविवार को थाना इकोटेक-3 पुलिसने घटना का सफल अनावरण करते हुए कुलेसरा पुस्ता से जोनी और श्यामवीर बंजारा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से एक मृतक मोबाइल फोन और नगदी बरामद हुए हैं।
चचेरी बहन से अवैध संबंध का था शक
पुलिस के मुताबिक, आरोपी जोनी की पत्नी विपिन कुमार की चचेरी बहन है। जोनी को शक था कि उसकी पत्नी और विपिन के बीच नाजायज सम्बन्ध है। जोनी अपनी पत्नी के साथ ग्राम नंगला चरणदास, थाना फेस-2 में किराये पर कमरा लेकर रहता था। विपिन कुमार भी यहीं पर किराये पर कमरा लेकर रहता था।
शराब पिलाने के बाद रस्सी से घोटा गला
जोनी ने अपने दोस्त श्यामवीर को पत्नी और विपिन के नाजायज संबंध के इस बारे में बताया और हत्या की योजना बनाई। जोनी ने श्यामवीर से कहा कि हत्या के बाद विपिन के पास जो भी पैसा मिलेगा वह आपस मे बांट लेंगे। योजना के तहत 10 जनवरी को जोनी व श्यामवीर ने विपिन को ककराला पुस्ता पर ले जाकर शराब पिलाई। इसके बाद झाड़ियों में ले जाकर विपिन का रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद विपिन का मोबाइल फोन श्यामवीर ने अपने पास रख लिया। इसके अलावा मृतक विपिन के खाते से 8475 रुपये निकाल लिये। जिनमे से जोनी ने 4200 रुपये अभियुक्त श्यामवीर को दे दिये थे।
Greater Noida: शराब ठेके के सेल्समैन की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गोली लगने से घायल हुए आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अन्य कार्रवाई कर रही है।
चार मूर्ति के पास पुलिस ने रोका तो की फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, थाना बिसरख पुलिस सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखा। पुलिस ने चेकिंग के लिए चार मूर्ति के पास रोका तो मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर एटीएस गोल चक्कर की ओर भागने लगा। जिसका पीछा करने पर बदमाश मोटरसाइकिल से उतरकर पुलिस टीम पर अवैध असलाह से फायर करने लगा । पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बुलंदशहर के रहने वाले बदमाश अतुल के पैर में गोली लगने से घायल हो गया । घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल बदमाश के कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 1 खोखा व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।
31 मार्च को सेल्समैन की गोली मार कर की थी हत्या
पुलिस की जांच में पता चला कि अतुल और उसके साथी फाईनेंस की गाड़ियों की रिकवरी का काम करते हैं। 31 मार्च को दोनों फाइनेंस की गाड़ियों की रिकवरी के लिए घूम रहे थे. इसी दौरान शराब खरीदने के लिए नये हैबतपुर के ठेके पर गये। लेकिन सैल्समेन ने शराब देने से मना कर दिया। इस पर दोनों को को गुस्सा आ गया और उन्होनें सेल्समैन को गोली मार दी थी। इस सम्बन्ध में थाना बिसरख पर केस दर्ज हैं। मुठभेड़ में घायल अतुल के विरूद्ध कई मुकदमे दर्ज हैं। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
Noida: थाना इकोटेक-3 पुलिस ने पत्नी और बच्चों की हत्या करने वाले 15 हजार इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो करीब 5 सालों से फरार चल रहा था। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को थाना इकोटेक-3 को सूचना मिली की राजस्थान के थाना फलौदी में वांछित आरोपी मनोज पाल का लोकेशन डीएबी स्कूल के आस-पास कहीं है। जिसपर तुरंत इकोटेक-3 पुलिस लोकल इन्टेलीजेन्स और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से दिनांक मनोज पाल को कुलेसरा पुस्ता के पास राधा कुंज कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास 1 तमंचा व 1कारतूस बरामद हुआ है।
राजस्थान पुलिस ने घोषित किया था 15 हजार रुपये का इनाम
बता दें कि मनोज कुमार अपनी पत्नी व अपने बच्चों के साथ राजस्थान में रहकर फलौदी के पास एक पाईप फैक्ट्री में नौकरी करता था। मनोज ने शक के आधार पर नवम्बर 2019 में अपनी पत्नी व करीब 2 माह की बेटी की गला दबाकर हत्या कर शव को फैक्ट्री के पीछे दबा दिया था। इस घटना के सम्बन्ध मे थाना फलौदी पर केस दर्ज किया गया था, तब से आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी मनोज लगातार स्थान बदल-बदल कर रहता था, जिस कारण राजस्थान पुलिस द्वारा अभियुक्त पर 15000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। मनोज ने पिछले कुछ दिनों से डीएबी स्कूल के पास राधा कुंज कॉलोनी कुलेसरा में अपनी मौसेरी बहन के मकान मे रह रहा था।
25 हजार इनामी आरोपी गिरफ्तार
वहीं, थाना सेक्टर-20 पुलिस ने नाबालिग से द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाले 25,000 रुपये का इनामी वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक रविवार को थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से 25,000 रूपये का इनामी वांछित आरोपी सिकन्दर को सेक्टर-31 से गिरफ्तार किया गया है। सिकन्दर
Noida: थाना बिसरख पुलिस ने हत्या मामले में फरार 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की फायरिंग में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को थाना बिसरख पुलिस द्वारा एक मूर्ति चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक व्यक्ति बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर सवार होकर गैलेक्सी वेगा गोलचक्कर की तरफ से आ रहा था। जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया गया तो वह नहीं रुका। इसके बाद तेजी से कट मारकर सर्विस रोड पर चार मूर्ति की तरफ जाने वाले रास्ते की तरफ भागने लगा।
पुलिस ने पीछा किया तो चलाई गोली
बदमाश होने के शक पर पुलिस ने पीछा किया तो बाइक सवार ने पुलिस टीम पर अवैध असलाह से फायर किया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गयी जवाबी कार्रवाई में मेरठ के बदमाश नाजिम के पैर में गोली लग जाने से घायल हो गया । घायल बदमाश को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। घायल बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक बाइक बरामद हुआ है।
साथियों के साथ मिलकर सेल्समैन को मारी थी गोली
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि नाजिम व उसके साथी 31 मार्च को को शराब खरीदने नये हैबतपुर के ठेके पर गये थे। लेकिन सैल्समेन ने शराब देने से मना कर दिया। इस पर नाजिम व उसके साथियों को गुस्सा आ गया और उन्होनें सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गये। इस संबंध में थाना बिसरख पर मुकदमा दर्ज हुआ था। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए विवाहिता की गोली मार कर हत्या कर दिया गया था। इस मामले में फरार चल रहे ससुराल पक्ष के 3 लोगों को थाना दनकौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही निशादेही पर पिस्टल भी बरामद कर लिया है।
ग्राम जगनपुर में ससुरालियों ने विवाहिता को मार डाला
ग्रेटर नोएडा एडीसीपी ने बताया कि सराय काले खाँ, नई दिल्ली निवासी व्यक्ति 24 अगस्त को थाना दनकौर पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 2020 में ग्राम जगनपुर में की थी। बेटी को ससुराल वाले दहेज के लिये परेशान व मारपीट करते थे। 24 अगस्त को ससुरालीजनो द्वारा मिलकर दहेज के लिये उनकी बेटी को की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इसके बाद फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
पिस्टल और कारतूस बरामद
एडीसीपी ने बताया मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी मृतक का देवर तरुण भड़ाना को ग्राम जगनपुर और रविवार को ससुर रमेश और सास मुन्द्रेश को बिजेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है। जबकि पति और एक देवर अभी फरार है। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल मय 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया है।
Noida: नोएडा में सेक्टर 142 थाना पुलिस टीम ने सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के पास हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का खुलासा कर दो आरोपियों को बुद्ध तिराहा सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है। जबकि हत्या करने वाले दो शूटर व अन्य आरोपियों को पकड़ने में पुलिस की छह टीम दबिश दे रही हैं। एक मकान पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद के कारण ये हत्या की गई थी।
नवेंद्र और शक्ति ने मिलकर खरीदा था घर
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि सेक्टर 142 थाना पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से राजेश कुमार व शक्ति कुमार गिरि को पुलिस ने देर रात बुद्ध तिराहा सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है। डीसीपी सेंट्रल के अनुसार कुछ दिनों पहले नवेंद्र कुमार झा और शक्ति कुमार गिरि ने नोएडा के सेक्टर-92 में 250 वर्ग मीटर का एक मकान खरीदा था। इस मकान में नवेंद्र कुमार झा परिवार के साथ रह रहे थे।
नवेंद्र न पैसा दे रहा था और घर खाली कर रहा था
यह मकान राजेश कुमार गुप्ता और उनके भाई नीरज कुमार गुप्ता का था। दोनों का कुछ पैसा बकाया था। ये लोग नवेंद्र पर मकान खाली करने का दबाव बना रहे थे। मकान खाली नहीं करने पर दो करोड़ रुपये की मांग की जा रही थी। लेकिन नवेंद्र न पैसा दे रहा था और न मकान खाली कर रहा था। इसी के चलते नीरज गुप्ता ने अपने भाई राजेश और शक्ति के साथ मिलकर नवेंद्र की हत्या की साजिश रची।
सेक्टर 137 मेट्रो के पास दो शूटरों ने मार दी थी गोली
डीसीपी ने बताया कि इसी विवाद को सुलझाने के नवेंद्र कुमार झा बुलाया था. सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के पास बातचीत के दौरान दो शूटरों से नवेंद्र की गोली मारकर हत्या करवा दी थी। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद से शूटर फरार हैं। पुलिस ने उनकी तलाश में कई जगह छापेमारी की, लेकिन अभी तक शूटरों का कोई पता नहीं चल सका है। जल्द शूटरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Noida: नोएडा में अपनी प्रेमिका की हत्या करने वाले 3 बच्चों के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका के शादी करने की जिद पर आरोपी ने गला दबाकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। सेक्टर 39 पुलिस ने वारदात के 4 दिन बाद आरोपी को सेक्टर 37 बस अड्डे से गिरफ्तार किया है।
पड़ोसी ने पुलिस को दी थी सूचना
नोएडा पुलिस कमिश्ररेट मीडिया सेल के मुताबिक, 27 सितंबर को महिला के पड़ोसी ने लिखित तहरीर दी कि उसके बराबर के कमरे में रहने वाली प्रेमा की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है। इस सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 39 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी।
सेक्टर 37 बस स्टैंड से आरोपी गिरफ्तार
थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा हत्या की घटना का खुलासा करते हुए वांछित आरोपी आनन्द कुमार (46) को गिरफ्तार किया है। आनंद मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गांव हटवा का मूल निवासी है। जो किराये का मकान गली नबर 1 महर्षि रोड सलारपुर में रहता है. जिसे सेक्टर 37 बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया है।
साथ में काम करने वाली महिला के साथ चल रहा था चक्कर
पुलिस की पूछताछ आरोपी आनंद ने बताया कि उसकी शादी रेखा से करीब 20 वर्ष पहले उसके परिजवारीजनों की सहमति से हुई थी। जिससे दो लड़की व एक लड़का है। वह कई सालों से नोएडा में रहकर एक फैक्ट्री में काम कर रहा है। फैक्ट्री में साथ साथ में काम करने वाली बांदा की रहने वाली महिला प्रेमा पत्नी छोटेलाल के साथ संबंध हो गए थे।
पत्नी और बच्चों को छोड़कर प्रेमिका के साथ रहने लगा था
आरोपी ने बताया कि वह अपनी पत्नी व बच्चों को छोड़कर करीब 10-11 माह पूर्व प्रेमा के साथ सलारपुर में किराये पर रह रहा था। जब उसके परिवारीजनों ने इसका विरोध किया तो उसने प्रेमा से अलग रहने के लिए कहा तो वह आग बबूला हो गयी। इसके बाद दोनों का आपस में झगड़ा हो गया। इसके बाद तैश में आकर एक चुन्नी से गला घोंटकर प्रेमा की हत्या कर भाग गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चुन्नी (आलाकत्ल ) को बरामद किया गया है।
उत्तर प्रदेश के अमेठी में टीचर परिवार हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। शिवरतन गंज इलाके में टीचर, उसकी पत्नी और दो बच्चों की हत्या की गई थी। ये हत्या टीचर की पत्नी की लवर चंदन वर्मा ने की थी। जिसे पुलिस ने शुक्रवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल अवैध पिस्तौल बरामद करने पहुंची थी। तभी आरोपी ने दरोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जेवर एयरपोर्ट से आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी के पास गुरुवार की शाम को शिक्षक सुनील कुमार उनकी पत्नी पूनम और 2 बेटियों दृष्टि (5) और लाडो (1.5) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुनील रायबरेली जिले के गदागंज इलाके के सुदामापुर गांव का रहने वाला था। वारदात के खुलासे के लिए एसटीएफ की 5 टीमें गठित की गईं थी। पुलिस ने वारदात के अगले दिन आरोपी चंदन वर्मा को जेवर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़
एडिशनल एसपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात पुलिस आरोपी चंदन वर्मा को लेकर पिस्तौल बरामद कराने ले जा रही थी। तभी मोहनगंज थाना क्षेत्र के पीयूरे विंध्या दीवान नहर पटरी के जंगल में दरोगा मदन वर्मा की रिवाल्वर छीन कर फायरिंग कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाएं पैर में गोली लग गई। आरोपी की सीएचसी में इलाज चल रहा है लेकिन वह प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने की मांग कर रहा है।
आरोपी ने की थी सुसाइड की कोशिश : पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि चंदन वर्मा का टीचर की पत्नी पूनम से डेढ़ साल से संबंध था। अभी दोनों के रिश्ते में तनाव आ गया था। इसी को लेकर गुरुवार की शाम को चंदन बुलेट से टीचर के घर पहुंचा और सुनील, पत्नी और दो बेटियों को हत्या कर दी । वारदात के बाद चंदन ने सुसाइड करने की कोशिश की थी।
चंदन ने 10 राउंड चलाईं थीं गोलियां : सामूहिक हत्याकांड में सभी शवों को पोस्टमार्टम में 7 राउंड गोलियां चलने की बात सामने आई थी। 3 गोली मारकर सुनील की हत्या की गई थी। जबकि पूनम को दो गोली, बच्चों को एक-एक गोली मारी थी। आरोपी ने इसके अलावा तीन गोलियां और चलाईं थीं।
AYODHYA: रामनगरी अयोध्या में फिल्मों की तरह दो शातिर बदमाश सालों से साधु के वेश में रह रहे थे। ये दोनों गोंडा में महावीर सिंह हत्याकांड में शामिल थे, जिनकी 17 साल से तलाश चल रही थी, जिन्हें थाना रामजन्मभूमि पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों बिहार के लखीसराय बड़ईया निवासी संजय उर्फ विजय और उसका सहयोगी हनुमान कुटी निवासी सीताराम के रूप में हुई हैं। संजय गोविंददास बन कर लक्ष्माणकिला तथा सीताराम यहां राधेश्यामदास के नाम से रामकोट मोहल्ले के हनुमान कुटी में रह रह थे। दोनों की तलाश गोंडा पुलिस 17 वर्ष से कर रही थी।
रामकृपालदास के करीबी थे दोनों
सीताराम और संजय दोनों ही रामनगरी में कुख्यात रहे रामकृपालदास के करीबी भी बताए जा रहे हैं। बता दें कि रामकृपालदास की हत्या वर्ष 1996 में हुई थी, जिसमें माफिया श्रीप्रकाश शुक्ल का भी नाम जुड़ा था। 2011 में वजीरगंज गोंडा में हुई पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हरिनारायणदास के गिरोह से भी दोनों का संबंध है। सीताराम की तलाश में पहले भी गोंडा पुलिस वांरट के आधार पर उसे पकड़ने कई बार आई थी, लेकिन नाम और वेश बदला होने के कारण खाली हाथ लौट जाती थी।
महावीर सिंह हत्याकांड में वांछित थे दोनों
थाना प्रभारी रामजन्मभूमि देवेंद्र पांडेय ने बताया कि 2007 में गोंडा के तुलसीपुर माझा नवाबगंज निवासी महावीर सिंह की हत्या हुई थी। इस मामले में वर्ष 2008 में संजय और राधेश्याम के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई हुई थी। जिसके बाद से दोनों फरार थे। पुलिस ने 15-15 हजार रुपये का पुरस्कार भी घोषित किया था। थाना प्रभारी ने बताया कि सीताराम का पता हनुमान कुटी था, जो थाना रामजन्मभूमि क्षेत्र में आता है। इसलिए कोर्ट की ओर से जारी वारंट पुलिस को मिला। इसके बाद सीताराम को पकड़ा गया। जिसने पूछताछ में अपनी सही पहचान बताई। इसके साथ ही संजय का भी पता बताया, जिसके बाद दोनों की गिरफ्तारी की गई।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022