Lucknow: पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव से अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। रविवार को हुई मीटिंग में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी घोषित किया। अब मायावती की गैर मौजूदगी में अब आकाश आनंद ही बसपा की कमान संभालेंगे। मायावती ने कुछ महीने पहले ही आकाश आनंद को बसपा का राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाया था। आकाश को बसपा ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। आकाश आनंद ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में कई चुनावी रैलियां भी की थी।
संगठन को मजबूत करेंगे आनंद
बहुजन समाज पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। पार्टी नेताओं की मीटिंग में मायावती ने कहा कि उनके न रहने पर आकाश आनंद बसपा की कमान संभालेंगे। जिन राज्यों में बसपा का संगठन कमजोर है, वहां भी आकाश आनंद पार्टी को मजबूती देने के लिए काम करेंगे। मायावती ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक में कहा कि सभी लोग लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। पार्टी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। गठबंधन से पार्टी को नुकसान होता है।
जानें कौन हैं मायावती के भतीजे आकाश आनंद
बता दें कि आकाश आनंद बसपा मुखिया मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं।आकाश आनंद ने लंदन से एमबीए की पढ़ाई की है। मायावती के साथ आकाश आनंद पहली बार साल 2017 में सहारनरपुर में बसपा की एक रैली में नजर आए थे। पिछले 6 सालों से आकाश की बसपा में सक्रियता बढ़ी है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची में आकाश आनंद का नाम दूसरे स्थान पर था। आकाश आनंद को विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कैडर को तैयार करने के लिए गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में पार्टी संगठन के पुनर्गठन का काम भी सौंपा गया है।
Lucknow: बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बसपा के किसी भी दल से गठबंधन नहीं करने की बार-बार स्पष्ट घोषणा के बावजूद आए-दिन गठबंधन संबंधी अफवाह फैलाई जा रही है। इससे साबित होता है कि बसपा के बिना कुछ पार्टियों की सही से दाल गलने वाली नहीं है।
अपने लोगों का हित ही सर्वोपरि
बसपा के लिए अपने लोगों का हित ही सर्वोपरि है। लिहाजा सर्वसमाज के खासकर गरीबों, शोषितों एवं उपेक्षितों के हित व कल्याण के मद्देनजर बसपा का देश भर में अपने लोगों के तन, मन, धन के सहारे अकेले अपने बलबूते पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला अटल है। उन्होंने लोगों से ऐसी अफवाहों से सावधान रहने के लिए आगाह भी किया है।
बता दें कि कांग्रेस ने बसपा के साथ गठबंधन की संभावनाएं पर नए सिरे से बात करने की बात कही थी। यूपी कांग्रेस से जुड़े नेताओं ने कहा था कि कांग्रेस की पूरी कोशिश है कि इंडिया गठबंधन के साथ बीएसपी भी आ जाए। हालांकि मायावती पहले ही अकेले चुनाव लड़ने की बात कह चुकी थीं।
Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियां तैयारियों में लगी हुई है. लेकिन इसी बीच बहुजन समाज पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. बीएसपी के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने बीएसपी का दामन छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. कहा जा रहा है कि सपा में उनके आने के बाद आजमगढ़ लोकसभा सीट पर पार्टी को मजबूत करने की कवायद की जा रही है.
अखिलेश यादव ने किया स्वागत
इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैं शाह आलम गुड्डू का स्वागत और धन्यवाद देता हूं, जो अपने हजारों लाखों लोगों के साथ आए हैं. साल 2022 से पहले आप साथ आए थे, किसी कारण से साथ नहीं हो पाया था, अब वो आए नहीं, मैंने उन्हें बुलाने का काम किया है.
अखिलेश ने कहा कि जिस जिम्मेदारी से आप पिछली पार्टी में थे, वैसी ही जिम्मेदारी आपकी यहां भी रहेगी. हम सब मिलकर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे. जैसे समुद्र मंथन हुआ, वैसे अब संविधान मंथन होगा. एक बचाना चाहते हैं और दूसरे खत्म करना चाहते हैं.
गुड्डू जमाली का राजनीतिक सफर
अगर राजनीति इतिहास पर नजर डाले तो आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में गुड्डू जमाली के कारण ही सपा को बीजेपी से हारना पड़ा था. जबकि गुड्डू मुबारकपुर सीट से साल 2012 और 2017 में बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीत थे. लेकिन बड़ी बात ये है कि विधानसभा चुनाव में AIMIM के एकमात्र उम्मीदवार शाह आलम ही थे, जिनकी जमानत बची थी.जमाली चौथे नंबर पर रहे थे. उन्हें 36419 वोट मिले थे. इस सीट से समाजवादी पार्टी के अखिलेश ने परचम लहराया था, जबकि बहुजन समाज पार्टी दूसरे और बीजेपी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था.
जहां एक ओर सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं तो वहीं दूसरी ओर बसपा के सांसद अपनी पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। दरअसल बसपा सांसद संगीता आजाद सोमवार को भाजपा में शामिल हो गईं। संगीता आजाद रायबरेली की लालगंज लोकसभा सीट से बसपा की सांसद हैं। सांसद संगीता आजाद ने दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ली है। साथ ही उनके पति पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।
"संगीता आज खुद को सही मायनों में आजाद मान रही होंगी "
संगीता आजाद के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा "कि संगीता आजाद सही मायनों में आज खुद को आजाद मान रही होंगी। अब वह पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने आईं हैं।"
SC की अधिवक्ता सीमा कुशवाहा भी भाजपा में शामिल
आपको बता दें कि इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा कुशवाहा भी भाजपा में शामिल हुईं। सीमा कुशवाहा ने वर्षों तक निर्भया कांड में निर्भया की मां की वकील के रूप में सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ा था। पार्टी में शामिल होने के बाद बीएसपी सांसद संगीता आजाद, पार्टी नेता आजाद अरिमर्दन और सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा कुशवाहा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
Amroha: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी के अमरोहा से बसपा के सांसद दानिश अली बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। बसपा सुप्रीमो द्वारा अनुशासनहीनता को लेकर पिछले दिनों दानिश अली को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। तब से ही दानिश अली नाराज चल रहे थे। अब चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दानिश अली अब कांग्रेस के टिकट पर अमरोहा से फिर चुनाव लड़ना चाह रहे हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता लाल सिंह ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया। दोनों को ही दिल्ली में पवन खेड़ा ने पार्टी में शामिल कराया।
मायावती ने दानिश अली को क्यों किया निलंबित
बता दें कि दानिश अन्य पार्टियों के नेताओं से तो गले मिलते थे लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात तो दूर सोशल मीडिया पर भी बसपा सुप्रीमो से कोई वास्ता नहीं रखते थे। यही वजह है कि शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर पार्टी ने दानिश अली को निलंबित कर दिया। बहुजन समाज पार्टी के अपने ही नेता पार्टी से दगा कर रहे हैं। इसका खामियाजा उन नेताओं को भी भुगतना पड़ रहा है और असर पार्टी पर भी खूब पड़ रहा है।
Gautam Buddh Nagar: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. इसी को लेकर बीएसपी ने अपनी पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. बीएसपी ने पश्चिमी यूपी की 16 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. पार्टी ने गौतम बुद्ध नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी पर भरोसा जताया है. चलिए एक नजर बीएसपी की पहली लिस्ट पर डालते हैं.
बीएसपी ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट
सहारनपुर से माजिद अली, कैराना से श्रीपाल सिंह प्रत्याशी।
मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेंद्र सिंह।
नगीना से सुरेंद्र पाल सिंह, मुरादाबाद से इरफान सैफी प्रत्याशी।
रामपुर जिशान खां, संभल से शौलत अली बीएसपी प्रत्याशी।
अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी प्रत्याशी।
बागपत प्रवीण बंसल, गौतमबुद्ध नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी।
बुलंदशहर से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला से आबिद अली प्रत्याशी।
पीलीभीत अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू बीएसपी प्रत्याशी।
शाहजहांपुर से डॉक्टर दोदराम वर्मा बीएसपी के प्रत्याशी।
Noida: नोएडा में आग लगने की घटनाओं पर अंकुश लगता नहीं दिख रहा है। आए दिन कहीं न कहीं आग लग रही है। जहां होली पर दो जगह भीषण आग लगी थी। वहीं, बुधवार की सुबह एक बार फिर प्लास्टिक बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास में अफ़रातफ़री मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
बादलपुर थाना क्षेत्र के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की कोठी के पास स्थित प्लास्टि का सामान बनाने वाली कंपनी में अचानक सुबह आग लग गई। आग कंपनी के पीछे पड़े स्क्रैप में लगी देखते ही देखते विकृत रूप ले लिया और आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वेस्ट मटेरियल में लगी आग
हालां कि तब तक हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। होली की छुट्टी के चलते कंपनी बंद पड़ी थी। कंपनी के पीछे गोदाम में पड़े वेस्ट मटेरियल में आग लग गई। हालांकि इस आग में कोई जानकारी नहीं हुई समय रहते दमकल विभाग की गाड़ी में मौके पर पहुंचकर तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया है।
मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी के प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 12 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। मथुरा से टिकट बदल दिया गया है। इससे पहले बसपा 25 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। इस तरह बसपा यूपी की 80 में से अब तक 36 नामों का ऐलान कर चुकी है।
गाजियाबाद से नन्दकिशोर पुंडीर को दिया टिकट
बुधवार को जिन लोगों के नामों का ऐलान किया उनमें गाजियाबाद से नन्दकिशोर पुंडीर, अलीगढ़ से हितेन्द्र कुमार उर्फ बन्टी उपाध्याय, मथुरा से सुरेश सिंह को उतारा गया है। यहां कमलकांत उपमन्यु को पहले टिकट दिया गया था। इसी तरह मैनपुरी से डा. गुलशन देव शाक्य, खीरी से अंशय कालरा रॉकी, उन्नाव से अशोक कुमार पाण्डेय, मोहनलालगंज से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान को उतारा गया है। राजधानी लखनऊ और कन्नौज में मुस्लिम प्रत्याशी दिए गए हैं। लखनऊ से सरवर मलिक और कन्नौज से इमरान बिन जफर को टिकट दिया है। कौशाम्बी से शुभ नारायण, लालगंज से डा. इन्दू चौधरी और मिर्जापुर से मनीष त्रिपाठी को उतारा गया है।
कानपुर से कुलदीप भदौरिया को मैदान में उतारा
पिछले हफ्ते बसपा ने कुछ घंटे के अंतराल पर यूपी के लिए दो लिस्ट जारी की थी। पहली सूची में 16 लोगों के नाम थे जबकि दूसरी सूची में 9 लोगों के नामों का ऐलान किया गया था। नौ लोगों में 4 SC, 2 ब्राह्मण और 3 OBC को प्रत्याशी बनाया गया था। मायावती ने कानपुर से कुलदीप भदौरिया, आगरा से पूजा अमरोही और मथुरा से कमलकांत को टिकट दिया था। हाथरस से हेमबाबू धनगर, फतेहपर सीकरी से राम निवास शर्मा, फिरोजाबाद से सतेंद्र जैन सौली, इटावा से सारिका सिंह बघेल, अकबरपुर से राजेश कुमार द्विवेदी और जालौन से सुरेश चंद्र गौतम को मैदान में उतारा था।
Gautam Buddha Nagar: लोकसभा चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए राजनीतिक पार्टियां लगातार दमखम दिखा रही हैं। अगर बात गौतमबुद्ध नगर सीट की करें तो यहां अब तक कई बड़े नेता आ चुके हैं। ऐसे में बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती भी गौतमबुद्ध नगर आने वाली हैं। 22 अप्रैल को उनका कार्यक्रम होना है। यहां वह सिकंदराबाद के सरोधन कट के पास जनसभा को संबोधित करेंगी।
दरअसल, गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने राजेंद्र सोलंकी को चुनावी मैदान में उतारा है। बीएसपी प्रत्याशी ठाकुर समाज से तालुकात रखते हैं। ऐसे में उन्हें विजय बनाने के लिए बसपा जनसंपर्क अभियान चला रही है। इसी अभियान को और गति देने के लिए अब खुद बसपा सुप्रीमो मायावती वोट मांगने आ रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 22 अप्रैल को सिकंदराबाद विधानसभा में स्थित सरोधन कट के पास मायावती एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी, जिसको लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने सभी तैयारियां भी पूरी कर ली है। इतना ही नहीं बल्कि सभी में काफी उत्साह भी है।
बता दें कि, गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज भी लगातार जुट हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी डॉ.महेश शर्मा के पक्ष में वोट मांगने के लिए जिले में आ चुके हैं। सीएम योगी से लेकर कई बड़े नेताओं ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया है। हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा मौसम खराब होने के कारण रद्द हो गई थी, लेकिन अब जल्द ही राजनाथ सिंह यहां चुनावी जनसभा कर सकते हैं।
Gautam Buddha Nagar: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही है। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर के सिंकदराबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित किया । यहां उन्होंने बीजेपी और गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। कहा कि बीएसपी कहने में कम और काम में अधिक विश्वास रखती है। पूर्व में जब प्रदेश में बसपा की सरकारें रहीं हैं तो बिना कहे लोगों के लिए कई विकास कार्य हुए है।
सिंकदराबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि गरीब, किसान, दलित, मजदूरों को मजबूत करने के बजाए बीजेपी सरकार उन्हें गरीब बनाने में तुली हुई है, लेकिन अब लोग भाजपा सरकार के जुमले को समझ चुके हैं और इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्हें अपना फैसला भी सुनाएंगे।
गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर में रहने वाले करतार नगर ने मायावती को उपहार के तौर पर चंडी का हाथी दिया है। उन्होंने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि "बसपा सुप्रीमों सुश्री बहन कुमारी मायावती की रैली में आई लाखो की भीड़, लोगो का भारी उत्साह बता रहा है प्रचण्ड बहुमत से बीएसपी जीत रही है पार्टी का प्रतीक चिन्ह देकर बहन का स्वागत किया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024