Gautam Buddha Nagar: लोकसभा चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए राजनीतिक पार्टियां लगातार दमखम दिखा रही हैं। अगर बात गौतमबुद्ध नगर सीट की करें तो यहां अब तक कई बड़े नेता आ चुके हैं। ऐसे में बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती भी गौतमबुद्ध नगर आने वाली हैं। 22 अप्रैल को उनका कार्यक्रम होना है। यहां वह सिकंदराबाद के सरोधन कट के पास जनसभा को संबोधित करेंगी।

दरअसल, गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने राजेंद्र सोलंकी को चुनावी मैदान में उतारा है। बीएसपी प्रत्याशी ठाकुर समाज से तालुकात रखते हैं। ऐसे में उन्हें विजय बनाने के लिए बसपा जनसंपर्क अभियान चला रही है। इसी अभियान को और गति देने के लिए अब खुद बसपा सुप्रीमो मायावती वोट मांगने आ रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 22 अप्रैल को सिकंदराबाद विधानसभा में स्थित सरोधन कट के पास मायावती एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी, जिसको लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने सभी तैयारियां भी पूरी कर ली है। इतना ही नहीं बल्कि सभी में काफी उत्साह भी है।

बता दें कि, गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज भी लगातार जुट हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी डॉ.महेश शर्मा के पक्ष में वोट मांगने के लिए जिले में आ चुके हैं। सीएम योगी से लेकर कई बड़े नेताओं ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया है। हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा मौसम खराब होने के कारण रद्द हो गई थी, लेकिन अब जल्द ही राजनाथ सिंह यहां चुनावी जनसभा कर सकते हैं।