धर्मशाला में नहीं, अब इंदौर में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच, BCCI ने किया कंफर्म

खेल: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच का वेन्यू बदल दिया गया है। बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला धर्मशाला की जगह इंदौर में खेला जाएगा। दरअसल, हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन ने पूरे आउटफील्ड का फिर से तैयार किया है। लेकिन उसके बाद यहां पर कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया, जिसे सबसे बड़ी परेशानी की वजह समझा जा रहा है। इसे देखते हुए बीसीसीआई ने धर्मशाला में खेले जाने टेस्ट मैच को इंदौर के होलकर इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया है।

By Super Admin | February 13, 2023 | 0 Comments

दूसरे टेस्ट मैच में भी शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में मची खलबली, 6 खिलाड़ी स्वदेश लौटे

IND VS AUS टेस्ट मैच: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम मेंं खलबली मच गई है। ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी तीसरे टेस्ट मैच के पहले अपने देश का रुख करना शुरू कर दिया है। अब तक ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं। दरअसल सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच से पहले एक लंबा ब्रेक मिला है ऐसे में कप्तान पैट कमिंस जहां निजी कारणों से स्वदेश वापस लौटे हैं तो वहीं डेविड वॉर्नर, लांस मौरिस, एशटन एगर और अन्य कुछ खिलाड़ी भी वापस अपने घर लौट गए हैं.

कप्तान की भी घरवापसी

दिल्ली टेस्ट मैच भी तीन दिनों के अंदर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस जहां परिवार में किसी सदस्य के गंभीर बीमार होने की वजह से वापस अपने घर जा रहे हैं. वहीं डेविड वॉर्नर एल्बो इंजरी से पूरी तरह रिकवर होने के लिए वापसी कर रहे हैं. जोश हेजलवुड अनफिट होने के बाद इस पूरे दौरे से ही बाहर हो चुके हैं और वह अपनी रिकवरी के लिए वापस जा रहे हैं.

इन सभी के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के जो अन्य खिलाड़ी वापस स्वदेश जा रहे हैं उसमें बाएं हाथ के स्पिनर एशटन एगर शामिल हैं जिनको अभी तक इस दौरे पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. वहीं पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले टॉड मर्फी साइड स्ट्रेन की वजह वापस जाने का फैसला कर चुके हैं. इससे पहले मिचल स्वेप्सन पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं वहीं लांस मौरिस और मैथ्यू रेनशॉ के वापस जाने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है.

तीसरे टेस्ट से पहले कंगारू टीम को राहत के संकेत

कंगारू टीम के लिए इस दौरे पर जो एक राहत भरी खबर अभी तक मिली है वह ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का पूरी तरह से फिट घोषित होना. इन दोनों ही खिलाड़ियों के टीम में आने से प्लेइंग इलेवन का संतुलन पहले से कहीं अधिक बेहतर दिखाई देगा. कंगारू टीम को भारत के खिलाफ सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेलना है

टीम के खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि हम इसपर काम कर रहे हैं क्योंकि घर पर भी काफी सारा क्रिकेट खेला जा रहा है. कुछ खिलाड़ियों के पूरी तरह फिट घोषित होने के बाद हम अधिक खिलाड़ियों को लेकर चलने का फैसला नहीं कर सकते हैं. हमें अगले 2 टेस्ट मैचों के लिए कैसी टीम चाहिए उसके लिए हमें पूरी तरह से स्पष्ट रहना होगा. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों के पास घर पर क्रिकेट खेलने का मौका है और उनके इस फैसले का स्वागत करते हैं.

By Super Admin | February 21, 2023 | 0 Comments

IPL का रोमांच जारी, वो आखिरी 15 मिनट जिसमें LSG ने पलटी बाजी

खेल: राजस्थान और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL 2023 का 26वां मुकाबला खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 रन से हरा दिया। टॉस राजस्थान रॉयल्स ने जीता और उसने पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 154 रन बनाए। LSG की शुरुआत धीमी लेकिन ठीक रही। हालांकि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते लखनऊ की टीम स्ट्रगल करते नजर आई। आश्विन और होल्डर की धारदार गेंदबाजी के आगे लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजी नतमस्तक दिखे।

लखनऊ की धीमी शुरुआत

काइल मेयर्स और केएल राहुल ने लखनऊ की तरफ से ओपनिंग की। दोनों बल्लेबाजों ने धीमी लेकिन ठोस शुरुआत की। राजस्थान की कसी गेंदबाजी के चलते लखनऊ ने पावरप्ले में सिर्फ 37 रन ही जोड़ पाए।

गेंदबाजों ने दिखाया दम

लखनऊ की पारी पर लगाम लगाने में राजस्थान कामयाब दिखी। राजस्थान की तरफ से जेसन होल्डर ने पहली सफलता दिलवाई, होल्डर ने केएल राहुल को 39 रन पर चलता किया। केएल राहुल ने अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया। राजस्थान की तरफ से अश्विन ने कसी गेंदबाजी की। अश्विन ने लखनऊ के दो खिलाड़ियों को आउट किया। उन्होंने एक ही ओवर में पहले हुड्डा को हेटमायर के हाथों कैच करवाया, उसके बाद सेट हो चुके काइल मेयर्स को बोल्ड किया।

तगड़ी शुरुआत के बाद भी मैच फिसला

राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट झटकने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आरआर का पहला विकेट 12वें ओवर में गिरा। राजस्थान का पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा। उनका विकेट मार्कस स्टॉइनिस ने लिया। पहले विकेट के रूप में जायसवाल ने 87 रन की साझेदारी की। उसके बाद 16वें ओवर में आवेश खान ने लखनऊ को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने शिमरोन हेटमायर को केएल राहुल के हाथों कैच करवाया। उसके बाद राजस्थान की टीम लड़खड़ाती दिखी। परिणामस्वरूप राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हार झेलनी पड़ी।

स्टॉयनिस बने प्लेयर ऑफ द मैच

लखनऊ के स्टॉयनिस को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने 16 गेंदों पर 21 रन बनाए, जबकि बॉलिंग में उन्होंने 28 रन देकर 2 विकेट झटके।

By Super Admin | April 20, 2023 | 0 Comments

यशस्वी और तिलक ही नहीं, ये हैं वो प्लेयर्स जिनका भारतीय टीम में डेब्यू माना जा रहा है तय

खेल: क्रिकेट जगत में कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो सिलेक्टर्स की नज़र से दूर थे। IPL में मौका मिलते ही इन खिलाड़ियों ने ना सिर्फ अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया, बल्कि लीग टूर्नामेंट में दुनिया के बड़े से बड़े खिलाड़ी इनकी परफॉर्मेंस देखकर हैरान हैं। इन खिलाड़ियों में सबसे ऊपर नाम आता है यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा। लेकिन ऐसा नहीं है कि इन दो प्लेयर्स ने ही IPL में अपनी धाग जमाई है, बल्कि कई चौकाने वाले प्लेयर्स भी हैं, जिनका रिटेन भी बड़े खिलाड़ियों की तुलना में बहुत ही कम था। लेकिन इन्होंने ना सिर्फ अपनी टीम को चौकाने वाली जीत दिलाई बल्कि अपनी लगातार परफॉर्मेंस से सबको हैरानी में डाल दिया है। भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने दावा किया है कि ये खिलाड़ी आने वाले दो साल में भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है ईशान किसन का, ईशान ने पंजाब के खिलाफ़ 41 बॉल पर 75 रन की पारी खेलकर शानदार जीत दिलाई थी। इस लिस्ट में दूसरा नाम है जीतेश शर्मा का। जीतेश पंजाब के लिए खेल रहे हैं, इन्होंने 27 बॉल पर 49 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। जिसकी मदद से पंजाब एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहा। इस लिस्ट में बुलंदशहर के लोकल ब्वॉय रिंकू सिंह का भी नाम है, रिंकू कोलकाता की तरफ से खेल रहे हैं।

By Super Admin | May 09, 2023 | 0 Comments

कबड्डी मैच में दोनों टीमों में जमकर हुई मारपीट, तीन खिलाड़ी घायल

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में कबड्डी के मैच में दो कॉलेज के छात्रों के जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। हारी हुई टीम ने विजेता टीम के साथ मारपीट की। जिसमें कुछ लोगों को चोट लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

द्रोणाचार्य कॉलेज में हो रहा था मैच

जानकारी के मुताबिक द्रोणाचार्य कॉलेज में कबड्डी मैच चल रहा था। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाडियों के बीच आपसी कहासुनी व मारपीट हो गयी। जिसमें 3 खिलाड़ियों को मामूली चोट आयी है। घायलों को मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। प्रकरण के सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है चीटिंग का आरोप लगाकर हारी हुई टीम ने विजेता टीम के साथ मारपीट की।

By Super Admin | November 04, 2023 | 0 Comments

सचिन ने याद किए वो दिन... जब विराट ने छुए पैर, बोले- तुम हो गए विराट

World Cup Cricket Match: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर विश्व कप फाइनल में प्रवेश कर लिया। न्यूजीलैंड के साथ खेले गए सेमीफाइनल में कई नए कीर्तिमान बने, कई पुराने रिकॉर्ड टूटे। सही मायने में पूरे विश्व कप में टीम इंडिया का जिस तरह से धाकड़ प्रदर्शन रहा, उसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। इसी मैच में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा वनडे मैच में शतक का रिकॉर्ड भी टूट गया। ये रिकॉर्ड किसी और ने नहीं, बल्कि सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन ने ही तोड़ा। आपको आज भी वो दृश्य याद होगा, जब एक इंटरटेनमेंट शो में पहुंचे सचिन तेंदुलकर से सलमान खान ने पूछा था कि आपके सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड को कोई तोड़ सकता है। जिसके जवाब में मास्टर ब्लास्ट ने कहा था हां, ''मेरा ये रिकॉर्ड टूटेगा और तोड़ने वाला कोई भारतीय ही होगा'' उन्होंने बकायदा विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम भी लिया था। आज जब सचिन का ये रिकॉर्ड टूट गया, तो सबसे ज्यादा खुशी भी मास्टर-ब्लास्टर ने सबके सामने जताई है।

जब विराट का ड्रेसिंग रूम में बना था मजाक

क्रिकेट के भगवान सचिन ने एक्स पर लिखा कि- मुझे आज भी वो दिन याद है, जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था तो टीम के अन्य साथियों ने आपके साथ मेरे पैर छूने का मजाक उड़ाया था। मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका था। लेकिन जल्द ही आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया। आज मैं खुश हूं कि वो युवा लड़का एक विराट खिलाड़ी बन गया है। आगे सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि- मुझे खुशी है कि एक भारतीय लड़के ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा है। क्रिकेट के सबसे बड़े मंच विश्वकप के सेमीफाइल में- और अपने मैदान में ये रिकॉर्ड तोड़ना सोने पर सुहागा है।

कोहली ने सचिन को समर्पित किया शतक

विश्वकप सेमीफाइनल में विराट कोहली ने 50वां वनडे शतक लगाया। विराट ने शतक लगाते ही उसका जश्न मनाया। हालांकि इस दौरान उन्होंने स्टेडियम में बैठे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को झुककर उनको ये शतक समर्पित किया।

By Super Admin | November 16, 2023 | 0 Comments

क्रिकेट खेलते समय रन के लिए दौड़ रहे इंजीनियर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

Noida: इस समय बच्चे और युवाओं की हार्ट अटैक से लगातार मौत हो रही है। इसी कड़ी में नोएडा में क्रिकेट खेलते समय एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। रविवार को यह घटना सेक्टर-135 स्थित क्रिकेट ग्राउंड में हुई। एक्सप्रेसवे कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।


उत्तराखंड का मूल निवासी था मृतक
पुलिस के मुताबिक, उत्तराखंड निवासी विकास (36) परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे। विकास नोएडा की एक कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। रविवार को विकास अपने साथियों के साथ सेक्टर-135 स्थित क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट मैच खेल रहे थे।

अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई थी मौत


विकास बैटिंग करते समय रन लेने के लिए दौड़े। तभी अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गए। मौजूद साथियों ने विकास को नजदीक के जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से इंजीनियर की मौत की आशंका जताई है।

पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार


प्राथमिक जांच में पता चला है कि कोविड काल में विकास कोविड से संक्रमित हुए थे। कोतवाली एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

By Super Admin | January 10, 2024 | 0 Comments

महिला कबड्डी मैच का जेवर विधायक ने किया शुभारंभ, कहा-बच्चियों को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं पाएगा

Greater Noida: जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम बागपुर के एसबी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित प्रथम महिला कबड्डी प्रतियोगिता नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उपस्थित बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे देश की लड़कियां, पूरी दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने का काम कर रही हैं। इसी प्रकार जेवर क्षेत्र की प्रतिभाएं भी आगे आकर देश का नाम रोशन करें।

पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी जरूरी

विधायक ने आगे कहा कि "बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी जरूरी है, इससे शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास और सकारात्मक सोच में वृद्धि होती है। सकारात्मक सोच, समाज और राष्ट्र के विकास के लिए आवश्यक है। मैंने महसूस किया है कि इस क्षेत्र में अनेकों ऐसी प्रतिभाएं हैं, जिन्हें संसाधन उपलब्ध कराए जाना आवश्यक है। संसाधन उपलब्ध होते ही इन्हें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं पाएगा। निश्चित रूप से यहां की प्रतिभाएं, देश और दुनिया में डंका बजाएंगी। शीघ्र ही जेवर क्षेत्र में खेल मैदानों का निर्माण कराए जाना प्रस्तावित है, जिसमें आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है। "

दादरी ने दिल्ली टीम को हराया

विधायक ने कहा कि आयोजकों की यह सराहनीय पहल है। जिन्होंने बच्चियों की इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इसमें जनपद और विभिन्न जनपदों की लड़कियों ने शिरकत कर एक प्रेरणा का कार्य किया है। महिला कबड्डी प्रतियोगिता जीतने वाली टीमों की बच्चियों को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने पारितोषिक से सम्मानित किया। महिला कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दिल्ली धामा और खेलो दादरी की टीम के बीच खेला गया, जिसमें खेलो दादरी की टीम विजयी हुई।

By Super Admin | January 12, 2024 | 0 Comments

खेल-खेल में ले ली जान... जानिए हत्या के पीछे चौकाने वाली वजह

कहते हैं खेल सिर्फ खेल के लिए खेला जाता है। जिसमें किसी भी तरह का दुर्भाव नहीं होना चाहिए लेकिन जब खेल को पर्सनल ईगो बना लिया जाता है तो कॉन्फिलिक्ट तय है। कई बार तो खेल ही खेल में आपसी रंजिश इतनी तक बढ़ जाती है कि लोग खून के भी प्यासे हो जाते हैं। ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है।

GREATER NOIADA: मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट का है, दरअसल क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद में कैब चालक
सुमित की ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी है. कैब चालक सुमित की आयु मात्र 24 वर्ष है. मैच में विवाद के दौरान
सुमित आरोपियों से जान बचाकर भाग रहा था तभी वह 15 मीटर चौड़े नाले में गिर पड़ा और हमलावरों ने उसकी जान ले ली.
पुलिस ने मामले में हिमांशु, रिंकू, आशु समेत अन्य पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में
कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

मृतक के बारे में

एडीसीपी ह्दयेश कठेरिया ने बताया कि कैब चालक सुमित मेरठ का रहने वाला था. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चिपियाना
स्थित साईं उपवन में अपने पूरे परिवार के साथ रहता था। रविवार दोपहर ग्रेनो वेस्ट स्थित मैदान में सुमित अन्य लड़कों
के साथ क्रिकेट मैच खेलने गया था। मैच के दौरान सुमित का दूसरे पक्ष के युवक से विवाद हो गया। देखते ही देखते
दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. बिसरख कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग अधिक संख्या में थे. दूसरे पक्ष के
लोग जब सुमित पर पूरी तरह से हावी हो गए तो सुमित अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग निकला और भागते हुए उसे
रास्ते में 15 फीट चौड़ा एक नाला आया और वह छलांग लगाने की कोशिश की और वह नाले में गिर गया। आरोपियों ने सुमित की जान बचाने की बजाए ईंट से हमलाकर उसकी जान ले ली।


ये बनी हत्या की वजह

हत्या की वजह जो सामने आ रही है वो वाकई में चौका देने वाली है। बताया जा रहा है बाउंसर बॉल को नो बॉल अंपायर द्वारा करार दिया गया था। इसे ही लेकर दोनों तरफ से बवाल हुआ। इस विवाद की जानकारी हत्या के बाद सोशल मीडिया से सामने आ रही है। अगर ये हत्या की वजह है तो वाकई में सोचने वाली बात है। फिलहाल पुलिस ने इस बात की पुष्टी नहीं की है। हत्या की पूरी वजह जांच के बाद सामने आएगी.

By Super Admin | February 05, 2024 | 0 Comments

इंडो-नेपाल फ्रेंडशिप कप टी-20 क्रिकेट सीरीज का आयोजन, भारतीय बी टीम ने टी-20 मैच जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम की

नेपाल के पोखरा में इंडो-नेपाल फ्रेंडशिप कप टी-20 क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया गया। सीरीज में भारतीय बी टीम ने टी-20 मैच श्रृंखला जीतकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। भारत टी20 क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवम गौड़ सचिव सलिम खान ने बताया “कि नेपाल के पोखरा में 20 से 23 फरवरी तक इंडो-नेपाल फ्रेंडशिप कप टी-20 कप चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। एसोसिएशन द्वारा भारत-नेपाल मैत्री सीरीज में खिलाडिय़ों के चयन के लिए विभिन्न जगह ट्रायल्स आयोजित किए गए थे। जिसमें 30 खिलाडिय़ों का अलग-अलग आयु वर्ग में चयन किया गया। यह खिलाड़ी टीम इंडिया ए सीनियर्स, टीम इंडिया बी जूनियर्स टीम का हिस्सा बने। भारत टी 20 क्रिकेट एसोसिएशन और नेपाल टी 20 क्रिकेट एसोसिएशन की मैत्री सीरीज में जूनियर्स टीम इंडिया बी ने तीन मैचों की श्रृंखला को अपने नाम किया।“

तेज गेंदबाज राजा तोमर ने तीन मैचों में 9 विकेट

हापुड़ के तेज गेंदबाज राजा तोमर ने तीन मैचों में 9 विकेट लिये। टीम इंडिया बी के कप्तान बलविंदर सिंह, ओपनर बल्लेबाज शोभित यादव और अभिषेक गौतम ने अर्धशतक लगाये। जबकि टीम इंडिया ए रनरअप रही। कप्तान बलविंदर सिंह टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। वहीं सीनियर टीम इंडिया ए रनरअप रही। 

बेस्ट बोलर ऑफ सीरीज बने गेंदबाज शोएब

इंडिया टीम ए के गेंदबाज शोएब ने 3 मैच में 10 विकेट चटकाए और बेस्ट बोलर ऑफ सीरीज बने। वहीं एसोसिएशन अध्यक्ष शिवम गौड़, सचिव सलीम खान, रोहित शर्मा, कोच विवेक राव, टीम प्रबंधक दुष्यंत राणा ने टीम के जीतने पर सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी।

By Super Admin | February 26, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1