कहते हैं खेल सिर्फ खेल के लिए खेला जाता है। जिसमें किसी भी तरह का दुर्भाव नहीं होना चाहिए लेकिन जब खेल को पर्सनल ईगो बना लिया जाता है तो कॉन्फिलिक्ट तय है। कई बार तो खेल ही खेल में आपसी रंजिश इतनी तक बढ़ जाती है कि लोग खून के भी प्यासे हो जाते हैं। ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है।

GREATER NOIADA: मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट का है, दरअसल क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद में कैब चालक
सुमित की ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी है. कैब चालक सुमित की आयु मात्र 24 वर्ष है. मैच में विवाद के दौरान
सुमित आरोपियों से जान बचाकर भाग रहा था तभी वह 15 मीटर चौड़े नाले में गिर पड़ा और हमलावरों ने उसकी जान ले ली.
पुलिस ने मामले में हिमांशु, रिंकू, आशु समेत अन्य पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में
कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

मृतक के बारे में

एडीसीपी ह्दयेश कठेरिया ने बताया कि कैब चालक सुमित मेरठ का रहने वाला था. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चिपियाना
स्थित साईं उपवन में अपने पूरे परिवार के साथ रहता था। रविवार दोपहर ग्रेनो वेस्ट स्थित मैदान में सुमित अन्य लड़कों
के साथ क्रिकेट मैच खेलने गया था। मैच के दौरान सुमित का दूसरे पक्ष के युवक से विवाद हो गया। देखते ही देखते
दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. बिसरख कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग अधिक संख्या में थे. दूसरे पक्ष के
लोग जब सुमित पर पूरी तरह से हावी हो गए तो सुमित अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग निकला और भागते हुए उसे
रास्ते में 15 फीट चौड़ा एक नाला आया और वह छलांग लगाने की कोशिश की और वह नाले में गिर गया। आरोपियों ने सुमित की जान बचाने की बजाए ईंट से हमलाकर उसकी जान ले ली।


ये बनी हत्या की वजह

हत्या की वजह जो सामने आ रही है वो वाकई में चौका देने वाली है। बताया जा रहा है बाउंसर बॉल को नो बॉल अंपायर द्वारा करार दिया गया था। इसे ही लेकर दोनों तरफ से बवाल हुआ। इस विवाद की जानकारी हत्या के बाद सोशल मीडिया से सामने आ रही है। अगर ये हत्या की वजह है तो वाकई में सोचने वाली बात है। फिलहाल पुलिस ने इस बात की पुष्टी नहीं की है। हत्या की पूरी वजह जांच के बाद सामने आएगी.