नोएडा: सड़क सुरक्षा अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस और नागरिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक संयुक्त अभियान चलाया। नए साल की पूर्व संध्या पर गौतमबुद्धनगर के 40 स्थानों पर संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 6826 ई-चालान काटे गए।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर की गई कार्रवाई:
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस और नागरिक पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर 40 स्थानों पर संघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। अभियान के दौरान 2485 वाहन चालकों को चेक किया गया। इसमें 138 वाहन चालक नशे की हालत में पाए गए और 15 वाहनों को सीज और 123 वाहनों का ई-चालान काट गया।
16 से 31 दिसंबर तक प्रवर्तन की कार्रवाई का विवरणः
1.बिना हेलमेट-3360
2.बिना सीट बेल्ट-107
3.विपरीत दिशा-309
4.नो पार्किग-503
5.ओवर स्पीड-644
6.अन्य-1903
कुल ई-चालान-6826
वहीं, 1 जनवरी को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रोड सेफ्टी सेल ने सहायक पुलिस आयुक्त यातायात द्वितीय के पर्यवेक्षण में कस्बा जेवर में लोगों को जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान के दौरान लोगों से अपील की गई कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें। लोगों को कोहरे में सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने की सलाह दी गई।
वाहन चालकों को किया गया जागरूक:
इस अवसर पर नगर पालिका अभियन्ता कस्बा जेवर, परिवहन अधिकारी, किसान यूनियन के पदाधिकारी और ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त डीएनडी टोल, महामाया फ्लाईओवर और जेवर टोल प्लाजा पर कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु अनाउसमेन्ट के माध्यम से वाहन चालको को जागरूक किया गया।
कहते हैं खेल सिर्फ खेल के लिए खेला जाता है। जिसमें किसी भी तरह का दुर्भाव नहीं होना चाहिए लेकिन जब खेल को पर्सनल ईगो बना लिया जाता है तो कॉन्फिलिक्ट तय है। कई बार तो खेल ही खेल में आपसी रंजिश इतनी तक बढ़ जाती है कि लोग खून के भी प्यासे हो जाते हैं। ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है।
GREATER NOIADA: मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट का है, दरअसल क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद में कैब चालक
सुमित की ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी है. कैब चालक सुमित की आयु मात्र 24 वर्ष है. मैच में विवाद के दौरान
सुमित आरोपियों से जान बचाकर भाग रहा था तभी वह 15 मीटर चौड़े नाले में गिर पड़ा और हमलावरों ने उसकी जान ले ली.
पुलिस ने मामले में हिमांशु, रिंकू, आशु समेत अन्य पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में
कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।
मृतक के बारे में
एडीसीपी ह्दयेश कठेरिया ने बताया कि कैब चालक सुमित मेरठ का रहने वाला था. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चिपियाना
स्थित साईं उपवन में अपने पूरे परिवार के साथ रहता था। रविवार दोपहर ग्रेनो वेस्ट स्थित मैदान में सुमित अन्य लड़कों
के साथ क्रिकेट मैच खेलने गया था। मैच के दौरान सुमित का दूसरे पक्ष के युवक से विवाद हो गया। देखते ही देखते
दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. बिसरख कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग अधिक संख्या में थे. दूसरे पक्ष के
लोग जब सुमित पर पूरी तरह से हावी हो गए तो सुमित अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग निकला और भागते हुए उसे
रास्ते में 15 फीट चौड़ा एक नाला आया और वह छलांग लगाने की कोशिश की और वह नाले में गिर गया। आरोपियों ने सुमित की जान बचाने की बजाए ईंट से हमलाकर उसकी जान ले ली।
ये बनी हत्या की वजह
हत्या की वजह जो सामने आ रही है वो वाकई में चौका देने वाली है। बताया जा रहा है बाउंसर बॉल को नो बॉल अंपायर द्वारा करार दिया गया था। इसे ही लेकर दोनों तरफ से बवाल हुआ। इस विवाद की जानकारी हत्या के बाद सोशल मीडिया से सामने आ रही है। अगर ये हत्या की वजह है तो वाकई में सोचने वाली बात है। फिलहाल पुलिस ने इस बात की पुष्टी नहीं की है। हत्या की पूरी वजह जांच के बाद सामने आएगी.
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 08.05.2024 को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात नोएडा श्री राजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात पुलिस द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से निजी यूनिवर्सिटी व आस-पास के क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया।
कटा वाहनों का ई-चालान, क्रेन की मदद से किया गया टो
नोएडा पुलिस के इस अभियान में जो वाहन यातायात के आवागमन को बाधित कर रहे थे, उन्हें वाहनों को क्रेन की मदद से टो किया गया। साथ ही जो वाहन सड़क पर गलत तरीके से खड़े थे, उन वाहनों का ई-चालान किया गया।
समझाए यातायात के नियम
इस सब के साथ ही अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के बारे में समझाया। साथ ही इससे संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 13.05.2024 को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात नोएडा श्री राजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से सेक्टर-126 में निजी यूनिवर्सिटी और आस-पास के क्षेत्र में यातायात चेकिंग अभियान चलाया गया।
यातायात के दौरान रोड़ को बाधित कर रहे वाहनों का कटा ई-चालान
अभियान के दौरान यातायात आवागमन को बाधित कर रहे वाहनों को क्रेन की सहायता से टो किया गया व सड़क पर गलत तरीके से खड़े वाहनों का ई-चालान किया गया। अभियान के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
Noida: स्वतंत्रता दिवस को लेकर नोएडा पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। 15 अगस्त को सुरक्षा के पुख्ता करने को लेकर पुलिस फोर्स सड़क पर उतर आई है। नोएडा शहर के अंदर बॉर्डर पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस ने बाजार और होटलों में सर्च अभियान चलाया। होटल में ठहरे व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली।
मंगलवार को ACP-1 प्रवीण सिंह के साथ CISF व स्थानीय पुलिस की संयुक्त, QRT/ BDDS व डॉग स्क्वाड के ओखला मेट्रो स्टेशन, पार्किंग एरिया व प्लेटफॉर्म्स की चेकिंग की गई। साथ ही दिल्ली पुलिस के साथ अंतर राज्यीय सीमा - कालिंदी कुञ्ज व ओखला क्षेत्र में संयुक्त पैदल गश्त व चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी।
एडीसीपी मनीष मिश्र ने चिल्ला बॉर्डर पर पूरी फोर्स के साथ की सभी गाड़ियों की चेकिंग की। पुलिस ने गाड़ियों को रुकवाकर अंदर जांच की। इसके साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। दिल्ली- नोएडा बॉर्डर सहित सभी भीड़ भाड़ वाले स्थान पर पुलिस को तैनात किया गया है। सुरक्षा के इंतजाम के लिए रूफटॉप वॉच कैमरा, ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024