पुलिस की गिरफ्त में लूट का मास्टर माइंड, नकदी सहित लूटे गये सभी सामान जब्त

NOIDA: सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट के मामले में फरार चल रही मुख्य आरोपी महिला और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपियों के पास से 20 हजार रुपये की नकदी, सोने की चेन, आईफोन बरामद कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कार सवार के साथ लूटपाट की थी। इन आरोपियों ने हथियार के दम पर कार सवार से नकदी सोने की चेन और फोन लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि फरार चल रहे मुख्य आरोपी और उसके साथी को दबोच लिया गया।

By Super Admin | July 31, 2023 | 0 Comments

Breaking: बदमाशों को पुलिस का नहीं खौफ, दिनदहाड़े युवक से मोबाइल छीना


Noida: नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है, जिसकी वजह से दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने से चूक नहीं रहे हैं। बदमाशों ने अब दिनदहाड़े मोबाइल लूटकर फरार हो गए। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद


जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 100 के पास बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े मोबाइल छीनकर फरार हो गए। वहीं, मोबाइल छीनते हुए लुटेरों का फुटेज पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी में दिख रहा है कि दो युवक एक जगह खड़े होकर बात मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान बाइक से पहुंचे बदमाशों ने मोबाइल छीनकर फरार हो गए। दोनों युवकों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन वह भाग निकले। पीड़ित युवक की सूचना पर थाना सेक्टर 39 पुलिस सीसीटीवी से पहचानकर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

By Super Admin | October 11, 2023 | 0 Comments

धोखाधड़ी कर करोड़ों रूपये हड़पने वाले गिरफ्तार, ऐसे रची थी साजिश

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर में लगातार बदमाश लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. लेकिन पुलिस भी लगातार बदमाशों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त (लॉ एंड आर्डर) और पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया. जिसमें धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये हड़पने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.

करोड़ों की लूट का खुलासा

जानकारी के मुताबिक गोपाल गोयल दादरी मंडी में ही खल-चोकर का व्यापार का काम करते है. आरोप है कि 26 फरवरी यानी सोमवार को उनके नौकर केतन से होंडा चौक के पास थाना क्षेत्र बीटा-2 के अंतर्गत चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 01 करोड 15 लाख रूपये की लूट की गई. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। घटनास्थल का उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया. केतन जिसने अपने साथ लूट की घटना होना बताया था, पुलिस को तब शक हुआ, जब पीड़ित ही अपने बयान को लगातार बदलता दिखा। शक के आधार पर पुलिस ने जब गहनता के साथ पूछताछ की, तब केतन द्वारा लूट की झूठी सूचना देना बताया.

ऐसे रची थी साजिश

साथ ही कहा कि उसने अपने मामा गुड्डू के साथ मिलकर पैसे हड़पने की योजना बनाई थी. जिसके बाद तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना बीटा-2 ने अपनी टीम के साथ दबिश दी और धोखाधडी कर 01 करोड 15 लाख रूपये हड़पने वाले आरोपी केतन को ATS गोल चक्कर के पास गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके पास से हड़पे गए 99 हजार रूपये भी मौके से बरामद किये गये। आरोपी की निशादेही पर ग्राम समैता थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर से 01 करोड 6.5 लाख रूपये भी बरामद कर लिए हैं. आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

By Super Admin | February 27, 2024 | 0 Comments

वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश, चोरी का माल बरामद

Greater Noida: गौतमबुद्धनगर में चोरों के हौसले बुलंद है. आए दिन चोर चोरी करने से बाज नहीं आ रहे है, जिन्हें देखकर ऐसा लगता है, कि उनके अंदर पुलिस का कोई खौफ नहीं है. ऐसे में पुलिस भी लगातार चोरों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में गौतमबुद्धनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार को गिरफ्तार किया. साथ ही उनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया है.

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, 27 फरवरी मंगलवार को नोएडा के थाना सेक्टर 20 और गौतमबुद्धनगर पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक का नाम सुमित पुत्र संतोष, जो कि ग्राम चौडेरे थाना डिबाई जिला बुलन्दशहर का रहने वाला है. जबकि दूसरा का नाम आदित्य पुत्र महावीर है, जो वार्ड नंबर 12 अस्पताल के अंदर गोहद थाना गोहद जिले का रहने वाला है.

चोरी का माल बरामद

पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों के पास से एक चोरी की मोटर साइकिल रजि. डीएल 8 एसबी वाई 2714, एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ ही एक अवैध चाकू बरामद किया गया है. फिलहाल अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

By Super Admin | February 27, 2024 | 0 Comments

गैंगस्टर मामले में फरार चल रहे तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर के थाना इकोटेक-3 पुलिस ने गैंगस्टर मामले में फरार चल रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश दिल्ली एनसीआर सहित नोएडा और ग्रेटर नोएडा में राह चलते लोगों को अपना निशाना बनाते थे और गिरोह बनाकर उनसे लूटपाट किया करते थे.

जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से शहर में लूट जैसे जघन्य अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में थाना इकोटेक-3 पुलिस ने लूटेरों के खिलाफ अभियान चलाया. इसी दौरान गैंगस्टर मामले में फरार चल रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि, पकड़े गए बदमाशों का नाम मौहम्मद फारूख, सफाकत, तमीजुद्दीन है, जिन्हें दिल्ली के मंडोली राजीव नगर से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस बदमाशों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

By Super Admin | February 29, 2024 | 0 Comments

ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, इस तरह देते थे घटना को अंजाम

Uttar Pradesh: नोएडा में दिनों दिन चोरी के मामले बढ़ते जा रहे है. आए दिन चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है. पुलिस टीम भी लगातार ऐसे बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर उनपर लगाम लगा रही है. इसी कड़ी में 4 मार्च यानी की सोमवार को कासना थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है.

जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के थाना कासना पर पीड़ित ने सूचना दी थी कि एक महिला और एक पुरूष ने उसकी ज्वेलर्स की दुकान से धोखाधड़ी कर सोने के आभूषण चोरी कर लिए हैं. वहीं, पुलिस टीम ने भी पीड़ित के बयान के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

चोरी का माल बरामद
इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सोमवार को शालिनी मिश्रा नाम की महिला और प्रदीप कुमार नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से धोखाधडी कर चोरी की गई 4 चैन, 12 अंगूठी, 19 कानो के कुण्डल, 02 नाक के टॉप्स, 01 लॉकेट, 08 गले की लॉकेट और 15000 हजार रुपये बरामद किए गए है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

By Super Admin | March 04, 2024 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर कलेक्शन एजेंट से लाखों की लूट

ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े लूट की वारदात का मामला सामने आया है। जहां बाइक सवारों ने फर्नीचर व्यापारी के कलेक्शन एजेंट से लाखों की लूट को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट की गाड़ी को ओवरटेक किया और बंदूक की दम पर पैसों से भरा हुआ बैग लेकर मौके से फरार हो गए, फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है।

दिनदहाड़े बंदूक के दम पर लाखों की लूट

नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के साइट 4 में केशव प्लाईवुड के नाम से मुदित का शोरूम है, जहां पर आज उनसे कैश लेने के लिए दिल्ली से कलेक्शन एजेंट आया था। बताया जा रहा है कि जब कलेक्शन एजेंट कैश इकट्ठा करके शोरूम से थोड़ा आगे निकला, तो  एक अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाश ने पहले गाड़ी को ओवरटेक किया। फिर मोटरसाइकिल आगे लगाकर गाड़ी को रोक लिया। बंदूक के दम पर कैश से भरा हुआ बैग लेकर बाइक सवार फरार हो गए।

सीसीटीवी के आधार पर हो रही जांच

ग्रेटर नोएडा का एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि एक कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

By Super Admin | May 31, 2024 | 0 Comments

पेट्रोल-डीजल नहीं एक्सप्रेसवे पर हुई दूध की लूट, ड्राइवर की भी हुई मौत, पढ़ें पूरी खबर

हाईवे और एक्सप्रेस वे पर अक्सर हादसे होते रहते हैं. ऐसा ही एक हादसा गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हो गया. जहां भोजपुर के कलछीना गांव के पास सुबह के समय ट्रक की टक्कर और दूध के टैंकर की टक्कर हो गई. वहीं इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि दूध के टैंकर का चालक और क्लीनर मामूला रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के कारण एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया. जिसे पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने खुलवा दिया.

दूध लूटने की मची लोगों में होड़
इस पूरे वाकये के बीच दूध की लूट भी देखने को मिली. दरअसल ट्रक की टक्कर से दूध का टैंकर से दूध बहने लगा. जिसके बाद दूध लूटने की लोगों में होड़ मच गई. दूध के टैंकर के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद वहां मौजूद लोग बाल्टी और बोतलों में दूध लूटते दिखाई दिए. साथ ही टक्कर के बाद कई लीटर दूध सड़क पर भी बहता नजर आया.

By Super Admin | August 06, 2024 | 0 Comments

अमेजॉन का सामान लूटने वाले लुटेरे बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, 3 को लगी गोली, एक फरार

Greater Noida: नोएडा पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हुई। जिसमें 3 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। वहीं, एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

दिनदहाड़े बाइक सवारों ने लूटा था माल
पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल के अनुसार, सोमवार को सुबह लगभग 9 बजे दिनदहाड़े चार अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने अमेजॉन वेयरहाउस सूरजपुर से ड्राइवर द्वारा अमेजॉन डिलीवरी से संबंधित 26 कट्टा माल (जिसमें लोगों द्वारा मंगाया गया मोबाइल, घरेलू व अन्य सामान आदि भरे हुए थे) को 130 मी रोड एमटेक कंपनी के सामने सर्विस रोड के किनारे बदमाशों द्वारा ड्राइवर से मारपीट कर लूट लिया गया था। ड्राइवर द्वारा अपने मालिक के साथ थाना सूरजपुर पहुंचकर तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत करवाया गया। घटना के अनावरण व माल बरामदगी और गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया। बदमाशों द्वारा लूटा गया सामान से भरा छोटा हाथी घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर वेटलैंड बफर जोन रोड के किनारे बनी झाड़ियों में छुपा दिया था। जिसकी बदमाशों द्वारा दूर से ही निगरानी की जा रही थी।


लूट का माल ले जाते समय पुलिस से हुई मुठभेड़
वहीं, रात्रि करीब 10.40 बजे 04 बदमाश लूटे गये माल को लेकर जा रहे थे। तभी थाना सूरजपुर/ईकोटेक तृतीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान रोका तो अभियुक्तों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जिसमें पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में 3 बदमाशों के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों का 1 साथी मौके से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु कांबिग की जा रही है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी करते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। वेटलैंड बफर जोन रोड के पास से घायल अवस्था में पुलिस ने सचिन उर्फ बिट्टू निवासी गाजियाबाद, राहुल सिंह व सन्नी निवासी हापुड़ को गिरफ्तार किया है। जबकि मोनू उर्फ दीपक मौके से फरार हो गया।

By Super Admin | June 11, 2024 | 0 Comments

ग्रेनो में शाम ढलते ही बदमाशों ने व्यापारी से लूटे 3 लाख रुपये, एक गलती से 4 घंटे में ही दबोचे गए

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले दिन प्रति दिन बुलन्द होते जा रहे हैं। दादरी कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को दिन ढलते ही एक बाईक सवार दो बदमाशों ने एक व्यपारी से 3 लाख10 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। वहीं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए देर रात दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

बाइक को छोड़कर भागे बदमाश
जानकारी के मुताबिक, दादरी कोतवाली क्षेत्र में खल चुन्नी के व्यापारी रमेश चन्द्र से जैसे ही अपनी दुकान से घर पहुंचे। तभी एक बाइक पर दो बदमाश आए और रमेश चंद के हाथ में थैली को छीनकर फरार हो गए। व्यापारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बदमाशों के पीछे भागा लेकिन उन्होंने धक्का देकर फरार हो गए। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि थैले में 3 लाख 10 हजार रुपये थे। बदमाश भागते हुए अपनी मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर गए थे। सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने टीम गठित कर बदमाशों की तलाश में जुट गई थी।

बदमाश लूटी हुई रकम के साथ गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। 4 घंटे के अंदर दादरी पुलिस ने पूरी रकम के साथ दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

By Super Admin | June 28, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1