लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है। 1 जून का सांतवें चरण की वोटिंग होगी, तो वहीं 4 जून को नतीजे घोषित होंगे और अगली सरकार का नाम सामने आएगा। इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरपाल शर्मा ने बागपत के वात्स्यायन पैलेस में प्रेस वार्ता की है। जिसमें उन्होंने गाजियाबाद में मतगणना वाले दिन माहौल खराब होने का अंदेशा जताया है और डेढ़ लाख वोटों से जीत का दावा पेश किया है।
बागपत सीट पर डेढ़ लाख वोटों से जीत
सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा ने प्रेस वार्ता में कहा है कि वो डेढ़ लाख वोटो से बागपत सीट से चुनाव जीत रहा हूं। उनका कहना है कि शासन प्रशासन ने निष्पक्ष मतदान कराया है, उसी तरह मतगणना भी हो निष्पक्ष होगी। साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि विपक्षियो को पसीना आ रहा है।
मतगणना वाले दिन हो सकता है गाजियाबाद का माहौल खराब
वोटिंग पर बात करते हुए अमरपाल शर्मा ने कहा है कि मतगणना का एक गुट गाजियाबाद मेरे खिलाफ हमेशा राजनीति में सक्रिय रहता है। यहां पर भी वो प्लानिंग में होगा। इसको लेकर जब उनसे पूछा गया कि वो गुट कौन सा है, तो इसको उन्होंने कॉन्फ्रेंस में साफ नहीं किया और कहा कि सभी जानते हैं कि वो गुट कौन सा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग गाजियाबाद के मतगणना वाले दिन कर माहौल ख़राब सकते है।
लोकसभा चुनाव 2024 की अंतिम चरण की वोटिंग आज यानी शानिवार को हो रही है। वहीं आखिरी चरण के मतदान के बीच इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं की एक बैठक भी शुरु हो चुकी है। ये बैठक दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर बुलाई है। बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न दलों के नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि चुनाव के बाद इंडी गठबंधन की क्या रणनीति होनी चाहिए।
इंडिया गठबंधन की मीटिंग में पहुंचे प्रमुख नेता
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर बुलाई गई इंडिया गठबंधन की मिटिंग में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान और राघव चड्ढा और आप नेता संजय सिंह, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव पहुंच चुके हैं। इसी के साथ ही झारखंड के सीएम चंपई सोरेन और जेएमएम महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य, एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे गए हैं।
अखिलेश यादव बोले ‘जनता की तरफ कर पीठ..’
सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी इंडिया गठबंधन की मीटिंग के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के 400 पार के नारे पर भी बात की और पीएम मोदी की ओर निशाना साधते हुए कहा कि, सच तो ये है कि जो समंदर की ओर मुंह करके बैठे हैं, उन्होंने जनता से मुंह मोड़ लिया है...वो 140 से आगे नहीं जाएंगे।''
ममता बनर्जी और महबूबा मुफ्ती शामिल नहीं
इस मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नहीं आएंगी। ममता बनर्जी के अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी इंडिया गठबंधन की इस बैठक से अनुपस्थित हैं। हालांकि उनकी जगह उनकी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य बैठक में उनका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। माना जा रही है कि देश में चल रहे अंतिम चरण के चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की कई सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसकी वजह से ममता बनर्जी दिल्ली नहीं आ रही हैं। तो वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी बैठक में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की दिल्ली में होने वाली बैठक में उनके निजी कारणों से शामिल होने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं संभवत: नहीं जाऊं क्योंकि मेरी मां की आंख की सर्जरी हुई है।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज 5वें चरण का मतदान जारी है। जोकि सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम के 6 बजे तक जारी रहेगा। आज 8 राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। जिसमें सुबह 11 बजे तक के आंकड़े सामने आ गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 32.70 फीसदी वोट पश्चिम बंगाल में पड़े हैं, तो महाराष्ट्र का प्रतिशत अभी तक सबसे कम 15.93 रहा है। बता दें कि पांचवे चरण में यूपी की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच, झारखंड, जम्मू कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीटों पर वोटिंग हो रही है।
राज्यों में सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
बिहार - 21.11 फीसदी
जम्मू कश्मीर - 21.37 फीसदी
झारखंड - 26.18 फीसदी
लद्दाख - 27.87 फीसदी
महाराष्ट्र - 15.93 फीसदी
ओडिशा - 21.07 फीसदी
उत्तर प्रदेश - 27.76 फीसदी
पश्चिम बंगाल - 32.70 फीसदी
इसके बाद छठे चरण का चुनाव 25 मई को होगा, जिसमें 7 राज्यों की 57 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी। और फिर 1 जून को सातवें यानी आखिरी चरण के लिए मतदान किया जाएगा। बता दें कि चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित होंगे।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज 5वें चरण का मतदान जारी है। इस चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जोकि सुबह 7 बजे से शुरु हुई थी और शाम 6 बजे तक चलेगी। लेकिन दोपहर 1 बजे तक वोटिंग के आकंड़े सामने आए हैं, उनके मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक 36.73% वोटिंग हो चुकी है। जिसमें सबसे ज्यादा वोटिंग लद्दाख में 52.02% और सबसे कम महाराष्ट्र में 27.78% हुई है।
दोपहर एक बजे तक कहां हुई कितनी वोटिंग ?
बिहार- 34.62%
जम्मू कश्मीर - 34.79%
झारखंड - 41.89%
लद्दाख - 52.02%
महाराष्ट्र - 27.78%
ओडिशा - 35.31%
यूपी - 39.55%
पं. बंगाल - 48.41%
उत्तर प्रदेश की 14 सीटों में कहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान?
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज यूपी में 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इन 14 सीटों में अगर दोपहर एक बजे तक के आंकड़े देखें, तो यहां पर 36.73% मतदान हुआ। इन 14 सीटों में एक बजे तक, राजधानी लखनऊ में 33.52 %, मोहनलालगंज में 41 परसेंट से ज्यादा, फैजाबाद में 40.77 परसेंट, गोंडा में 32 परसेंट, कैसरगंज में 33 परसेंट, बाराबंकी में 44.7 परसेंट, अमेठी में 38.21 प्र परसेंट और रायबरेली में 39.69 परसेंट मतदान हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि आज के 5वें फेज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी सहित 9 केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सीट पर मतदान जारी है।
लोकसभा चुनाव 2024 के अब 2 चरणों का चुनाव बाकी है। पांच चरण के चुनाव हो संपन्न हो चुके हैं। जीत को लेकर सभी पार्टियां दावे पेश कर रही हैं। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने शुरु से ही नारा दिया हुआ था कि इस बार 400 पार, लेकिन चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का कहना है कि इस बार बीजेपी की सीटें 370 तो नहीं आएंगी।
बीजेपी के लिए 370 सीटें हासिल करना असंभव है
प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस दिन से पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी को 370 सीटें मिलेंगी और एनडीए 400 का आंकड़ा पार करेगा, मैंने कहा कि यह संभव नहीं है। यह सब कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए नारेबाज़ी है। बीजेपी के लिए 370 सीटें हासिल करना असंभव है, लेकिन यह भी निश्चित है कि पार्टी 270 के आंकड़े से नीचे नहीं जा रही है। मुझे लगता है कि भाजपा पिछले लोकसभा चुनाव में मिली संख्या के बराबर ही सीटें हासिल करने में सफल रहेगी, जो कि 303 सीटें या शायद उससे थोड़ी बेहतर है।
उन्होंने बताया है कि बीजेपी कैसे 300 का आंकड़ा पार करेगी। बंगाल, असम, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में बीजेपी की 15 से 20 सीटें बढ़ रही हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि हमें बुनियादी बातों पर गौर करना चाहिए। अगर मौजूदा सरकार और उसके नेता के खिलाफ गुस्सा है, तो भी संभावना है कि कोई विकल्प न होने की वजह से लोग उन्हें वोट देने का फैसला कर सकते हैं। अभी तक तो हमने नहीं सुना कि मोदीजी के खिलाफ व्यापक जनाक्रोश है। निराशा हो सकती है, आकांक्षाएं अधूरी रह सकती हैं, लेकिन हमने व्यापक गुस्से के बारे में नहीं सुना है।
विपक्ष ने खोया मौका
लोकसभा चुनाव का लगातार बातचीत जारी है। एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि कोई पहली बार ऐसा नहीं जब विपक्ष ने मौका खोया है। मैं पहले भी कह चुका हूं कि भारत जैसे देश में अगर आप विपक्ष में हैं तो यह मौका आपके पास हर एक-दो साल में आता है।
97 करोड़ मतदाताओं ने 543 लोकसभा सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया है। चुनाव आयोग (ECI) की ओर से रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की जाती है, जो 4 जून को पारदर्शिता के साथ बिना किसी बाधा के मतगणना कराएंगे। लोकसभा चुनाव में वोटों की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर (RO) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (AROS) की देखरेख में किसी बड़े हॉल में होती है। इनके अलावा, चुनाव आयोग की ओर से एक वरिष्ठ अधिकारी को पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात किया जाता है।वोटों की गिनती शुरू करने से पहले रिटर्निंग ऑफिसर और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर मतों की गोपनीयता बनाए रखने की शपथ लेंगे। मतगणना शुरू होने से पहले जोर-जोर से बोलकर शपथ लेते हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी।हालांकि, किसी विशेष परिस्थिति में समय में बदलाव भी किया जा सकता है। सबसे पहले बैलेट पेपर और इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम ( ETPBS) के जरिए डाले गए वोटों की गणना होगी।बता दें कि आमतौर पर बैलेट पेपर व ईटीपीबीएस के जरिए चुनाव ड्यूटी में तैनात सरकारी कर्मचारी, सैनिक, देश के बाहर सेवारत सरकारी अधिकारी, बुजुर्ग मतदाता व प्रिवेंटिव डिटेंशन में रहने वाले लोग मतदान करते हैं। इन वोटों को गिनने में करीब आधे घंटे का समय लग जाता है।सुबह 8-30 बजे के बाद सभी टेबलों पर एक साथ EVM के वोटों की गिनती शुरू होती है। हॉल में एक राउंड में 14 ईवीएम के वोटों की गिनती की जाती है।मतगणना केंद्र पर मौजूद रिटर्निंग ऑफिसर प्रत्येक राउंड की गिनती के बाद रिजल्ट का एलान करते हैं। साथ ही इसे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी अपडेट किया जाता है। मतों की गिनती का पहला रुझान सुबह 9 बजे से आना शुरू हो जाएगा।
लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले अखिलेश यादव को हुई आशंका, लगा दिया ये बड़ा आरोप
अखिलेश ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने न्यायालय तक में अपने लोग पिछले दरवाजे से सेट किए हैं। न्यायाधीशों से खुलकर एक विचारधारा विशेष के लिए बयान दिलवाएं,नौकरशाही में लेटरल एंट्री के नाम पर यही धांधली की। सपा मुखिया ने अपनी बात शुरू करने के लिए एक शेर पढ़ा जितनी ऊंचाई पर जाकर कटती है पतंग उतना ही बड़ा होता है उसका पतन।अखिलेश यादव ने कहा हमारे आंतरिक सर्वे में विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की प्रदेश में सबसे अधिक सीटें आ रही हैं। भाजपा विपक्ष को डरा रही है, लेकिन जनता तैयार है और वह करो या मरो की तरह आंदोलित है।अखिलेश ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने न्यायालय तक में अपने लोग पिछले दरवाजे से सेट किए हैं। न्यायाधीशों से खुलकर एक विचारधारा विशेष के लिए बयान दिलवाएं। नौकरशाही में लेटरल एंट्री के नाम पर यही धांधली की। झूठे आंकड़ों से देश को छला है,सपा मुखिया ने अपनी बात शुरू करने के लिए एक शेर पढ़ा, ''जितनी ऊंचाई पर जाकर कटती है पतंग उतना ही बड़ा होता है उसका पतन।'' उन्होंने कहा कि भाजपा ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ा और भाईचारा खत्म किया। जाति के खिलाफ जाति, संप्रदाय के खिलाफ संप्रदाय को लड़वाया है
एक बड़ी खबर गाजीपुर से है। जहां सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी ने भी सपा प्रत्याशी के रुप मे नामांकन पत्र दाखिल किया है। अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी दो नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। नुसरत अंसारी ने सपा के वैकल्पिक प्रत्याशी के रुप मे नामांकन पत्र दाखिल किया। साथ ही नुसरत अंसारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे भी नामांकन पत्र जमा किया।
सपा ने पहले ही अफजाल अंसारी को घोषित कर रखा है अपना प्रत्याशी
गौरतलब है कि अफजाल अंसारी को सपा ने पहले ही अपना प्रत्याशी घोषित कर रखा है। लेकिन अफजाल पर चल रहे केस के चलते उनकी बेटी नुसरत ने भी नामांकन किया है। गैंगस्टर केस में मिली सजा के खिलाफ हाईकोर्ट मे अफजाल अंसारी ने अपील कर रखी है। जिसकी आज सुनवाई थी। जिस पर कोर्ट अगली तारीख 20 मई लगी है। आगामी 20 मई को हाईकोर्ट इस मामले मे सुनवाई करेगी। अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले मे निचली अदालत ने 4 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। अफजाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी। सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगायी थी,और अफजाल अंसारी को जमानत दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को अफजाल की सजा के मामले को 30 जून तक निस्तरित करने का आदेश दे रखा है।
अफजाल अंसारी के बेटी ने भरे दो नामांकन पत्र
फिलहाल, आज अफजाल अंसारी ने गाजीपुर लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने के लिये सपा प्रत्याशी के रुप मे नामांकन किया। उनके नामांकन के मौके पर सपा के विधायक ओम प्रकाश सिंह,वीरेंद्र यादव और जै किशुन साहू मौजूद रहे।जबकि इसी दौरान अफजाल की बेटी नुसरत ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नुसरत ने एक नामांकन पत्र सपा प्रत्याशी जबकि दूसरा निर्दलीय रुप से जमा किया है। नुसरत के साथ सपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।लेकिन इस दौरान नुसरत अंसारी ने मीडिया से दूरी बनाये रखी।
लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा दे दिया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने इस्तीफा दिया है। प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया ने एक्स पर तस्वीर शेयर करके इसकी जानकारी दी। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और साथ ही उन्हें कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहने को कहा है।
एक्स पर दी जानकारी
राष्ट्रपति के आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट कर कहा गया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद से नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया।"
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद सौंपा त्यागपत्र
आपको बता दें, पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक की शुरुआत सुबह 11.30 बजे हुई, जिसमें चुनावी नतीजों की समीक्षा करने के साथ ही सरकार गठन की संभावित रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया। समाचार एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल ने मौजूदा लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की। इस पर गहन चर्चा के बाद ही पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे और त्यागपत्र दिया
बहुमत ने मिलने से बिगड़ी बात
बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 294 सीटों के साथ बहुमत मिला है। ऐसे में एनडीए की सरकार बनने की प्रबल संभावना है। लेकिन बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है। सबसे ज्यादा चर्चा बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को लेकर हो रही है।
आज दिल्ली में है अहम बैठक
आपको बता दें, दिल्ली में बुधवार को एनडीए की बैठक है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए इसके सभी सहयोगी दलों के प्रमुख नेता पहुंच रहे हैं। नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंच चुके हैं और चंद्रबाबू नायडू भी पहुंचने वाले हैं। इस बैठक में सरकार बनाने और आगे की रणनीति की बैठक पर चर्चा होने वाली है। हालांकि दो बार की विजेता बीजेपी पूरी तरह से आश्वस्त है कि सरकार बनने वाली है। इस वजह से ही 7 जून को संसद भवन में एनडीए के सभी सांसदों की बैठक बुलाई गई है।
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित होने के बाद बीजेपी का 400 पार का सपना, सपना रह गया। इलेक्शन के रिजल्ट ने एग्जिट पोल को पूरी तरह से गलत साबित किया। इस नतीजों ने बहुत लोगों को चौंका दिया, जिसमें रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी भी शामिल हैं। उन्होंने बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए को 292 सीटें मिलने का अफसोस जताया है। साथ ही उन्होंने फैजाबाद ( अयोध्या) से बीजेपी के हारने को लेकर नाराजगी भी जाहिर की है।
सोशल मीडिया पर किए कई पोस्ट
सुनील लहरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक कई स्टेटस लगाए। जिसपर अयोध्या में बीजेपी की हार को लेकर लोगों से नाराजगी जताई।
‘ये गठबंधन सरकार 5 सालों तक सही से चल पाएगी’
सुनील लहरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा कि जय श्रीराम। इलेक्शन के रिजल्ट देखकर बहुत निराशा हो रही है। इसीलिए मैं कहता था- ‘वोट दो, वोट दो’, लेकिन किसी ने नहीं सुना। अब गठबंधन की सरकार बनेगी। क्या ये गठबंधन सरकार को 5 साल तक सही से चला पाएगी, सोचिए जरा।
‘कंगना रनौत और अरुण गोविल के जीतने से खुश’
वीडियो के आखिर में उन्होंने ये भी कहा कि वो अपने दो फेवरेट लोगों के जीतने से बेहद खुश है। सुनील लहरी ने कहा कि खैर, मुझे इस बात की खुशी है कि दो ऐसे लोगों ने जीत दर्ज कराई है, जिन्हें मैं बहुत पसंद करता हूं। दोनों के दोनों ने इलेक्शन में शानदार जीत दर्ज कराई है। पहली हैं कंगना रनौत जी, जो नारी शक्ति का जीता-जागता स्वरूप हैं। उन्होंने मंडी से जीत दर्ज कराई है। दूसरे हैं मेरे बड़े भाई समान अरुण गोविल जी। वह मेरठ सीट से इलेक्शन जीते हैं। दोनों को ही मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। जय श्रीराम।’
अयोध्या से सपा की जीत
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा चौंकाने वाले आंकड़े अयोध्या से सामने आए हैं। अयोध्या में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद 54,567 वोटों से जीते हैं, उन्हें कुल 5,54,289 वोट मिले। वहीं, बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह को 4,99,722 वोट मिले। तीसरे नंबर पर बसपा के सच्चिदानंद पांडे रहे, उन्हें 46,407 वोट मिले।
नरेंद्र मोदी रविवार, 9 जून को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले कते हैं। शाम को 6 बजे पीएम मोदी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत मिला है। एनडीए की तरफ से बुधवार को सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुनाव चुना गया है, जिसके साथ ही नई सरकार के गठन की तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं।
नई सरकार की सूरत बदली-बदली
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी का 400 पास सीटों को सपना रहा, लेकिन इस बार एनडीए ने कुल 293 सीटें जीती हैं, जो 543 सदस्यीय सदन में बहुमत के 272 के आंकड़े से ज्यादा है। इस बार इंडिया गठबंधन ने बीजेपी को कांटे की टक्कर दी। विपक्षी इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं, जबकि 17 सीटें अन्य के खाते में गई हैं।
इस बार नई सरकार की सूरत बदली-बदली नजर आ सकती है, क्योंकि चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत से आंकड़े से काफी दूर रह गई है। पॉलिटिक्स के जानकारों का मानना है कि सरकार बनाने में बीजेपी भले ही सफल हो जाए, लेकिन इस बार उसके लिए परिस्थिति बिल्कुल अलग हैं। नरेंद्र मोदी के पिछले दो कार्यकाल में पार्टी ने अपने दम पर बहुमत हासिल किया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है, इसलिए बीजेपी को अपने सहयोगी दलों पर निर्भर रहना पड़ेगा। जिसमें नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी की भूमिका काफी रहने वाली है।
जेपी नड्डा के घर पर हुई बैठक में लिया गया फैसला
लोकसभा चुनाव में तीसरी बार जीत के बाद गुरुवार को पार्टी की एक बड़ी बैठक भी हुई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और बीजेपी के सीनियर नेता मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग में आगे की रणनीति के बारे में विचार-विमर्श किया गया। जेपी नड्डा के घर पर हुई इस बैठक में मंत्रिपरिषद के गठन में एनडीए के घटक दलों की भागीदारी सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
श्रीलंका के राष्ट्रपति को शपथ समारोह का न्योता
9 जून को होने वाले इस शपथ समारोह के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को न्योता दिया गया है। लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय के मीडिया प्रभाग ने बताया कि मोदी ने उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है। इसी के साथ ही उम्मीद की जा रही है कि श्रीलंका के साथ ही बांग्लादेश, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के नेताओं को आमंत्रित किया जा सकता है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023