लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। तो वहीं अखिलेश यादव ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें दो उम्मीदवारों के नाम हैं। एक हैं कौशांबी लोकसभा सीट से पुष्पेंद्र सरोज और दूसरे हैं कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार। वहीं पुष्पेंद्र की उम्मीदवारी को लेकर पार्टी में विरोध भी देखने को मिला था। आपको बता दें कि पुष्पेंद्र सरोज राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के बेटे हैं। कौशांबी सीट पर पुष्पेंद्र का सामना बीजेपी के विनोद सोनकर से होना है.जबकि कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार का सामना बीजेपी के विजय दुबे से है।
कौशांबी और कुशीनगर सीट पर बीजेपी के मंझे हुए खिलाड़ी
वहीं बात करें बीजेपी की तो कौशांबी सीट से बीजेपी ने तीसरी बार विनोद सोनकर को टिकट दिया है. विनोद सोनकर प्रयागराज के रहने वाले हैं। विनोद सोनकर ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने इंद्रजीत सरोज को 38 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी थी। वहीं, कुशीनगर से बीजेपी ने विजय दुबे पर दूसरी बार भरोसा जताया है। दुबे साल 2012 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे. हालांकि, साल 2016 में वो भगवा ब्रिगेड में शामिल हो गए। इसके बाद बीजेपी ने उनको 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट दिया था।
प्रदेश की 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टी
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। जिसमें 80 में से 63 सीटों पर सपा और 17 पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. सपा अभी तक कई सीटों पर उम्मीदवार बदल चुकी है. इसकी शुरुआत बदायूं से हुई थी. पहले यहां से धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया था. मगर, बाद में उनका नाम काटकर शिवपाल यादव को टिकट दिया। बीते सप्ताह भी सपा ने बागपत सीट पर उम्मीदवार बदला था. यहां से पहले मनोज चौधरी को उम्मीदवार बनाया था, जिनका टिकट काटकर अमरपाल शर्मा पर भरोसा जताया. जबकि आरएलडी ने इस सीट से राजकुमार सांगवान को मैदान में उतारा है. वो एनडीए के उम्मीदवार हैं.
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज कुशीनगर में दौरा किया। कुशीनगर लोकसभा से अपनी चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद मौर्य का ये पहला दौरा है। स्वामी प्रसाद मौर्य जिले की सीमा पर स्थित हाटा विधानसभा की सुकरौली से अपने चुनाव का शंखनाद किया। इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने जहां इंडिया गठबंधन को नसीहत दे डाली तो वहीं बीजेपी को लेकर तंज कसा।
"जनता की मांग पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया"
कुशीनगर से चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य बोले कि कुशीनगर की जनता मुझे अपने प्रतिनिधि के रूप में देखना चाहती है। जनता की मांग पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष के नेताओं को ईडी, सीबीआई से डरा कर जेल भेज रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन इसका जीता जागता उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि देश और संविधान के लिए भाजपा खतरा है। इसकी को देखते हुए मैं भी लोकसभा चुनाव लड़ रहा हूं। इसके साथ ही इंडिया गठबंधन को नसीहत देते हुए स्वामी ने कहा कि गठबंधन ने कुछ सीटों पर ऐसे प्रत्याशी उतारे हैं जैसे लगता है कि वह भाजपा को जिताना चाहती है। स्वामी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जहां पर बसपा प्रत्याशी मजबूत हैं वहां पर उसे जिताएं जहां पर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मजूबत हैं वहां उसे जिताएं।
उत्तर प्रदेश में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी- स्वामी
मौर्य ने बीजेपी के 400 पार वाले सवाल को लेकर भी कहा कि ये भाजपा के नेता, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नहीं बोल रहे, ये भाजपा का घमंड बोल रहा है। 400 पार का मतलब है कि यह ईवीएम के दुरुपयोग के बलबूते पर 400 पार बता रहे हैं। लोकतंत्र में कौन कितनी सीट पाएगा यह जनता तय करती है। जो फैसला जनता को करना है यह सरकार कैसे कह सकती है कि हम 400 के पार जा रहे हैं। इसका मतलब है उनको जनता पर विश्वास नहीं है। पहले चरण का चुनाव हो चुका है। उत्तर प्रदेश में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है। आज जो बातें निकल रही हैं, हार और बौखलाहट के चलते निकल रही है।
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का चुनाव शेष है। सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी पार्टी दोनों ही जी-जान लगाकर रैलियां कर रही हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में जनता को संबोधित किया। यहां भीषण गर्मी में उमड़े जन-सैलाब को देखकर सीएम योगी काफी खुश हुए। उन्होंने लोगों का प्यार देख कहा कि कुशीनगर में एक घंटा और रहने की इच्छा है, लेकिन अभी और कार्यक्रम भी करने है। कुशीनगर की रैली में सीएम योगी ने क्या कुछ कहा है, आइए जानते हैं....
‘जब लगता है 400 पार का नारा, सपा को आने लगता है चक्कर’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से अभिवादन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की खूब तारीफ की। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘पूरे देश के अंदर नारा गूंज रहा है फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार। 400 पार का जब नारा लगता है तो सपा को चक्कर आने लगता है। सपा तो कभी 400 सीटों पर चुनाव लड़ ही नहीं सकती, केवल 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उसमें भी 4 सीट उनके परिवार के लोगों का है’।
‘परलोक भी जायेंगे तो बताएंगे हमने राम मंदिर का निर्माण कर लिया’
सीएम योगी ने साल 2019 के बीजेपी के राम मंदिर के वादे को याद दिलाया। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘2019 तक नारा लगता रहा राम लला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। राम मंदिर के निर्माण में सपा, बसपा कांग्रेस सब बाधा बनते थे। केंद्र में मोदी जी प्रधानमंत्री बने, प्रदेश में मुझे मौका मिला, एक झटके में मंदिर तैयार हो गया। जिन्होंने कमल चुनाव चिन्ह पर वोट दिया है खुल कर कहें, मंदिर हमने बनाया है। लोक को तो ठीक कर ही रहे हैं परलोक में भी जाएंगे, तो बताएंगे कि हमने प्रभु राम जी के मंदिर का निर्माण कर लिया है। आज एक नया भारत बन रहा है। दुनिया के अंदर सम्मान बढ़ा है, आतंकवाद नक्सलवाद समाप्त हुआ है’।
‘हम तालिबानी शासन को लागू नहीं होने देंगे’
सीएम योगी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि ‘मेडिकल कॉलेज पहले एक सपना था, आज एक हकीकत है। कुशीनगर इंटरनेशन टूरिज्म का एक नया स्पॉट बन कर उभरा है। एक तरफ मोदी जी ने कायाकल्प किया, दूसरी तरफ आपका आशीर्वाद यूपी में प्राप्त हुआ। पडरौना में डोल मेला लगता था, जन्माष्टमी आती थी, सपा वाले रोक लगा देते थे। पडरौना वासी डोल मेला लगाते थे, तो उन्हें सपा वाले जेल में डलवा देते थे। हाटा में दंगा होता था। आज कोई दंगा कर पाएगा, गो कसी कर पाएगा। अगर करेगा तो उसका खामियाजा भुगतेगा, क्योंकि गलती की कीमत जहन्नुम होता है। भगवान बुद्ध के नाम पर एक कृषि विश्व विद्यालय की आधार शिला रखी है, ये नए उत्तर प्रदेश का नया कुशीनगर जनपद है’।
इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि ‘एक तरह विकास के लिए समर्पित भाजपा की सरकार, दूसरी तरफ बांटों और राज करो के लिए कुख्यात सपा कांग्रेस के लोग। ये देश के विभाग की आधार तैयार कर रहे हैं मुस्लिम आरक्षण की वकालत कर के कह रहे हैं पर्सनल लॉ लागू करेंगे। पर्सनल लॉ मतलब तालिबानी शासन, हम तालिबानी शासन को लागू नहीं होने देंगे। भारत की व्यवस्था बाबा साहब की कानून से चलेगी किसी शरियत के कानून से नहीं। एक मुसलमान कहता है मैं गौ खाऊंगा, वहां एक हिन्दू अड़ जाता है, गौ हमारी माता है जन्म जन्म का नाता है। आपके वोट ने परिवर्तन किया है मोदी जी को पीएम बनाया है’।
लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें चरण के चुनाव के लिए प्रचार जारी है। गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पहुंचें। जहां उन्होंने मंच पर से संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने भारत के साथ पूरी दुनिया बुद्ध में मार्ग पर चल रही, कहा है। साथ ही अखिलेश यादव और राहुल गांधी को लेकर भी जुबानी हमला बोला।
पूरी दुनिया चल रही है बुद्ध मार्ग पर
गृहमंत्री ने अपने संवाद की शुरुआत में कहा कि ‘कुशीनगर के पवित्र भूमि को जहां पर महात्मा बुद्ध ने परिणिर्वाण के लिए चुना, उस कुशीनगर को नमन करता हूं। कुशीनगर को कुश की नगरी कहा जाता है, आज न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया बुद्ध में मार्ग पर चल रही है मैं उन्हें नमन करता हूं। 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में 11 रणबांकुरे शहीद हो गए थे उन सभी शहीदों को प्रणाम करता हूं।’
‘अखिलेश बाबू आपका 4 भी पार नहीं हो रहा’
गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी के 400 पार के नारे को एक बार फिर दोहराया और साथ ही कहा कि इस बार अखिलेश यादव से चाहे जितनी सहानुभूति कर ली जाए। वो 4 भी पार नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि ‘पांच कारण में मोदी जी 310 सीटें पार कर चुके हैं। 7वां होना है आप लोगों को 400 पार कराना है। राहुल बाबा आपकी पार्टी को 40 भी पर नहीं करना है। अखिलेश बाबू कितना भी आपके प्रति सहानुभूति से बात करूं, आपका 4 भी पार नहीं हो रहा। देश की जनता ने तय किया है बार बार नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री रहेंगे। 4 तारीख को भाजपा की एनडीए की विजय निश्चित है। 4 तारीख को राहुल बाबा के लोग प्रेस कांग्रेस करेगें और ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेंगे। ये ठीकरा इन भाई बहनों पर नहीं फूटेगा, खड़गे की नौकरी जायेगी। मुझे बताओ अखिलेश राहुल बाबा पूर्वांचल के समस्याओं को दूर कर सकते हैं क्या?’
‘राहुल हर 6 महीने में बैंकॉक जाते, मोदी जी पर 25 पैसे के घोटाले का आरोप नहीं’
इसी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘मोदी जी पर 25 पैसे का भी घोटाले का आरोप नहीं लगा है। राहुल बाबा हर 6 महीने बैंकॉक चले जाते हैं। दूसरी ओर 23 सालों से एक भी दिन बिना छुट्टी लिए दीवाली के दिन भी सेना के जवानों के साथ मिठाई खाते हैं। 1995 से 2017 तक सपा बसपा सिर्फ 23 हजार करोड़ भुगतान किए। 2017 से तब तक 2 लाख 50 हजार करोड़ का भुगतना भाजपा ने किया। ये झूठ के आधार पर जीने वाले लोग हैं।‘
‘ये पिछड़ों दलितों का आरक्षण मुसलमान को देंगे’
गृहमंत्री अमित शाह ने आरक्षण को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि ‘हम मुस्लिम आरक्षण देंगे। कुशीनगर वालों गलती से भी ये काम किया, तो ये पिछड़ों दलितों का आरक्षण मुसलमान को देंगे। ये मुस्लिम आरक्षण की बात करते हैं इसका पूरा खामियाजा पिछड़े भाईयों को भुगतना पड़ेगा। पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब कौन दे सकता है। आतंकवाद, नक्सलवाद, स्वास्थ्य बिना कौन दे सकता है। ये सब मोदी मोदी है, तो प्रधानमंत्री कौन बन सकता है। अगर ये बारी बारी 5 साल प्रधानमंत्री बन गए न तो वो 5 साल में क्या काम करेंगे बता देता हूं’।
राम मंदिर को लेकर की बात
आगे अमित शाह ने कहा कि पहले साल में 370 वापस, दूसरे साल में ट्रिपल तलाक और 5वें साल में राम मंदिर में बाबरी ताला लगाने का काम करेंगे। कार सेवकों पर गोली चलाने वाले और राम मंदिर को बनाने वालों के बीच का चुनाव है। मोदी जी ने श्री राम मंदिर ने नहीं, औरंगजेब के तोड़ा हुआ काशी विश्वनाथ का मंदिर बनाया और सोमनाथ का थोड़ा हुआ मंदिर बन रहा है। पाक ओकुपाईड कश्मीर हमारा है या नहीं। कांग्रेस वाले डरा रही है पाक के पास एटम बम है। राहुल बाबा ये भाजपा वाले डरने वाले नहीं हैं। राहुल बाबा पाक ओकुपाईड कश्मीर हमारा था है और रहेगा। अखिलेश बाबू सहारा रिफंड का मुद्दा उठा रहे हैं। अखिलेश बाबू आपके सरकार में ही सहारा घोटाला हुआ। आपको बता कर जाता हूं तीनों को ऑपरेटिव का रिफंड हो गया। हम पाई पाई चुकाएंगे। पहले एक जिला एक माफिया होता था। 2017 में आपने भाजपा सरकार बनाई, भाजपा ने योगी जी को मुख्यमंत्री बनाया। योगी जी ने माफिया को उल्टा लटका दिया। वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया करते थे। हम वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट ला दिए और युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024