राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज कुशीनगर में दौरा किया। कुशीनगर लोकसभा से अपनी चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद मौर्य का ये पहला दौरा है। स्वामी प्रसाद मौर्य जिले की सीमा पर स्थित हाटा विधानसभा की सुकरौली से अपने चुनाव का शंखनाद किया। इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने जहां इंडिया गठबंधन को नसीहत दे डाली तो वहीं बीजेपी को लेकर तंज कसा।
"जनता की मांग पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया"
कुशीनगर से चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य बोले कि कुशीनगर की जनता मुझे अपने प्रतिनिधि के रूप में देखना चाहती है। जनता की मांग पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष के नेताओं को ईडी, सीबीआई से डरा कर जेल भेज रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन इसका जीता जागता उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि देश और संविधान के लिए भाजपा खतरा है। इसकी को देखते हुए मैं भी लोकसभा चुनाव लड़ रहा हूं। इसके साथ ही इंडिया गठबंधन को नसीहत देते हुए स्वामी ने कहा कि गठबंधन ने कुछ सीटों पर ऐसे प्रत्याशी उतारे हैं जैसे लगता है कि वह भाजपा को जिताना चाहती है। स्वामी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जहां पर बसपा प्रत्याशी मजबूत हैं वहां पर उसे जिताएं जहां पर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मजूबत हैं वहां उसे जिताएं।
उत्तर प्रदेश में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी- स्वामी
मौर्य ने बीजेपी के 400 पार वाले सवाल को लेकर भी कहा कि ये भाजपा के नेता, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नहीं बोल रहे, ये भाजपा का घमंड बोल रहा है। 400 पार का मतलब है कि यह ईवीएम के दुरुपयोग के बलबूते पर 400 पार बता रहे हैं। लोकतंत्र में कौन कितनी सीट पाएगा यह जनता तय करती है। जो फैसला जनता को करना है यह सरकार कैसे कह सकती है कि हम 400 के पार जा रहे हैं। इसका मतलब है उनको जनता पर विश्वास नहीं है। पहले चरण का चुनाव हो चुका है। उत्तर प्रदेश में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है। आज जो बातें निकल रही हैं, हार और बौखलाहट के चलते निकल रही है।
Comments 0